Jaideep Dahiya reveals special celebration reason: खेल की दुनिया में पिछले कुछ समय से खिताब उठाने और सेलिब्रेशन का एक खास तरीका देखने को मिल रहा है। फुटबॉल वर्ल्ड कप से लेकर क्रिकेट में टी20 वर्ल्ड कप तक विजेता टीम के ट्रॉफी उठाने का अपना ही खास स्टाइल देखने को मिल रहा है। जिसे अब प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 2024 के चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के कप्तान जयदीप दहिया ने भी कॉपी किया।
हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान जयदीप ने रोहित शर्मा की स्टाइल में उठाई Pro Kabaddi League 2024 की ट्रॉफी
जी हां... रविवार की रात को हाई प्रोफाइल लीग के रूप में स्थापित हो चुके Pro Kabaddi League 2024 का फाइनल मैच खेला गया। इस खिताबी जंग में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। प्रो कबड्डी लीग का टाइटल अपने नाम कर हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान जयदीप दहिया ने फुटबॉल की दुनिया के दिग्गज लियोनल मेसी और रोहित शर्मा के स्टाइल में ट्रॉफी उठाई।
जयदीप ने बताया खास अंदाज में Pro Kabaddi League 2024 की ट्रॉफी उठाने का कारण
रोहित शर्मा की तरह ही विजेता ट्रॉफी उठाने के तरीके को लेकर हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान जयदीप ने बात की। उन्होंने इस तरह के सेलिब्रेशन की वजह बताते हुए साफ किया कि उन्होंने ऐसा रोहित शर्मा के स्टाइल को देखकर किया है। हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान जयदीप ने अपने ट्रॉफी उठाने के सेलिब्रेशन को लेकर कहा,
"रोहित शर्मा ने इसे उसी तरह उठाया, जैसा हमने फुटबॉल टूर्नामेंट्स में भी देखा है, इसलिए हां, यही कारण था कि हमने ट्रॉफी को उसी तरह उठाया।"
हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को फाइनल में हराया
Pro Kabaddi League 2024 में पिछले काफी समय से जबरदस्त रोमांच चल रहा था। जहां आखिर में रविवार को पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में खिताबी जंग हुई। पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। जहां हरियाणा स्टीलर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 32-23 के अंतर से हराकर पहली बार खिताब जीता। इसके साथ ही अब हरियाणा ने भी चैंपियन बनने वाली टीमों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। प्रो कबड्डी लीग के इतिहास का ये 11वां सीजन था, जिसमें पटना पाइरेट्स ने अब तक सबसे ज्यादा 3 बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की है।