Haryana Steelers One Sided Win vs Telugu Titans PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 101वां मैच हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और तेलुगु टाइटंस को 46-25 से एकतरफा हरा दिया। हरियाणा स्टीलर्स के लिए इस मैच में मोहम्मदरेजा शादलू ने 5 और शिवम पटारे ने 12 पॉइंट लिए। जबकि तेलुगु टाइटंस की तरफ से रेडिंग में आशीष नरवाल ने सबसे ज्यादा 13 पॉइंट लिए लेकिन बाकी खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे। तीन खिलाड़ियों का तो खाता तक नहीं खुला।
पहले हाफ में ही हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने तेलुगु टाइटंस के ऊपर पूरी तरह से दबाव बना लिया। हरियाणा स्टीलर्स का डिफेंस और रेडर्स दोनों ही पॉइंट्स ला रहे थे। खासकर डिफेंस कहर ढा रहा था। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर एक डिफेंडर ने पहले 10 मिनट में पॉइंट ले लिए थे। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस के लिए विजय मलिक इस मैच में बिल्कुल नहीं चल पा रहे थे। इसकी वजह यह थी कि उनसे ज्यादा रेड ही नहीं कराई जा रही थी। इसका नतीजा यह हुआ कि पहले ही हाफ में हरियाणा ने तेलुगु टाइटंस को दो बार ऑल आउट देकर मैच में अच्छी-खासी बढ़त बना ली। पहले हाफ में हरियाणा की टीम 28-9 से आगे रही। टाइटंस के चार खिलाड़ी पहले हाफ में अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
तेलुगु टाइटंस का डिफेंस हुआ फ्लॉप, हरियाणा स्टीलर्स के लिए शिवम पटारे का जबरदस्त प्रदर्शन
दूसरे हाफ में भी तेलुगु टाइटंस के लिए कहानी वही रही। कोई भी खिलाड़ी चल नहीं रहा था। विजय मलिक ही अभी तक टीम को हर मैच में जीत दिलाते आ रहे थे लेकिन इस मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स के मजबूत डिफेंस के आगे उनकी एक ना चली। उनके अलावा अजीत पवार, शंकर गदई और मंजीत जैसे खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप हो गए और इसी वजह से हरियाणा स्टीलर्स ने इतनी ज्यादा बढ़त बना ली कि तेलुगु टाइटंस के लिए वापसी करना नामुमकिन हो गया। पहले आधे घंटे में ही तेलुगु टाइटंस की हार तय हो गई। हरियाणा स्टीलर्स के लिए शिवम पटारे ने सेकेंड हाफ में जबरदस्त खेल दिखाया।