Haryana Steelers Defeats Puneri Paltan PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 79वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने पुनेरी पलटन को 38-28 से हरा दिया। हरियाणा स्टीलर्स के लिए इस मैच में उनके युवा रेडर शिवम पटारे ने शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने 13 पॉइंट लिए। जबकि मोहम्मदरेजा शादलू ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 पॉइंट लिए। वहीं पुनेरी पलटन के लिए पंकज मोहिते ने सुपर 10 लगाया और आकाश शिंदे ने भी 6 पॉइंट लिए लेकिन टीम के डिफेंस का खेल काफी खराब रहा। इसी वजह से पुनेरी पलटन को हार का सामना करना पड़ा।
पहले 10 मिनट के खेल में हरियाणा स्टीलर्स की टीम पूरी तरह से हावी रही। हरियाणा स्टीलर्स के रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों पॉइंट ला रहे थे। खासकर रेडिंग में शिवम पटारे कमाल कर रहे थे। जबकि पुनेरी पलटन को पहले 10 मिनट के खेल में एक भी पॉइंट डिफेंस में नहीं मिला और इसी वजह से टीम 10 पॉइंट से पीछे हो गई। पहला हाफ पूरी तरह से हरियाणा स्टीलर्स के नाम रहा। पुनेरी पलटन के रेडिंग में पंकज ने जरुर 6 पॉइंट लिए लेकिन डिफेंस ने काफी खराब खेल दिखाया। वहीं हरियाणा स्टीलर्स के लिए शिवम पटारे ने पहले ही हाफ में 8 पॉइंट ले लिए।
हरियाणा स्टीलर्स के लिए शिवम पटारे और मोहम्मदेरजा शादलू ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
सेकेंड हाफ में हालांकि पुनेरी पलटन की टीम ने वापसी की कोशिश की। एक समय उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट के करीब धकेल दिया था लेकिन हरियाणा अपने आपको किसी तरह से मुकाबले में बनाए हुए थी। हरियाणा के लिए अच्छी बात यह थी कि उनका हर एक खिलाड़ी पॉइंट ला रहा था। चाहे वो रेडर्स हों या डिफेंडर्स हों हर एक टीम एकजुट होकर खेल रही थी। इसी वजह से आधे घंटे का खेल बीत जाने के बावजूद भी हरियाणा स्टीलर्स की टीम आगे चल रही थी। पुनेरी पलटन की टीम वापसी नहीं कर पा रही थी। गौरव खत्री, अबिनेश नादराजन और संकेत सावंत जैसे खिलाड़ी डिफेंस में बुरी तरह फ्लॉप हो रहे थे और इसी वजह से टीम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी। आखिर में टीम को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।