Star Sports Pro Kabaddi Season 4: हैदराबाद लेग रिव्यू - टॉप पर रही जयपुर पिंक पैंथर्स

तेलुगु टाइटन्स ने गचिबोव्ली इंडोर स्टेडियम में दो जीत के साथ प्रो कबड्डी सत्र 4 में खुद को अंक तालिका में निचले स्थान से उठा लिया है। हैदराबाद लेग के बाद लीग टेबल में काफी परिवर्तन देखने को मिला जैसे जयपुर पिंक पैंथर्स शीर्ष पर पहुंची, जबकि पिछले सत्र की सेमीफाइनलिस्ट बंगाल वॉरियर्स को हैदराबाद में दो शिकस्त झेलना पड़ी और वह अंतिम स्थान पर खिसक गई है। जयपुर में शानदार लेग के बाद स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी का कारवां हैदराबाद की ओर बढ़ा, जहां 4 दिनों तक नॉन-स्टॉप एक्शन देखने को मिला। शुरुआती दिन पटना पाइरेट्स ने घरेलू टीम पर 35-33 के कम अंतर से जीत दर्ज की। राहुल चौधरी और परदीप नरवाल ने 11-11 अंक हासिल किए, लेकिन नरवाल को टीम के साथियों का अच्छा साथ मिला और मेहमान टीम ने घरेलू प्रशंसकों को चौंकाते हुए इस सत्र में तीसरी जीत दर्ज की। यू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को तीसरी हार के लिए विवश करते हुए 26-18 से मैच जीता। इस मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार डिफेंस का परिचय दिया जिसमे सुरजीत और राकेश कुमार ने 4-4 टैकल अंक हासिल करते हुए तीन बार की फाइनलिस्ट को पिछले सत्र की सेमी-फाइनलिस्ट टीम पर जीत दिलाई। हैदराबाद लेग के दूसरे दिन बेंगलुरु बुल्स ने मंजीत छिल्लर की पुणेरी पलटन को रोमांचक मैच में 29-27 से मात दे दी। सत्र तीन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी रोहित कुमार ने 8 अंक बनाए, लेकिन यह मैच मंजीत छिल्लर के 7 टैकल अंक के लिए याद किया जाएगा। रविंदर पहल अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे, लेकिन उनके 6 अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज टीम के काम नहीं आए। दिन का दूसरे मुकाबले में वॉरियर्स को तेलुगु टाइटन्स के हाथों 35-18 से शिकस्त झेलना पड़ी । राहुल चौधरी के 10 अंकों पर संदीप धुल के शानदार 8 टैकल अंक भारी पड़े। इस सत्र में डिफेंस खिलाड़ी द्वारा सर्वश्रेष्ठ रिटर्न करने वाले खिलाड़ी बने संदीप। तीसरे दिन खेले गए एकमात्र मैच में बेंगलुरु बुल्स ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए तेलुगु टाइटन्स को 30-28 से हरा दिया। रोहित कुमार ने 11 अंक हासिल करते हुए तेलुगु को चौंकाया। अंतिम दिन जयपुर पिंक पैंथर्स अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आई जब उसने दबंग दिल्ली को रौंदते हुए इस सत्र के सबसे विशाल जीत दर्ज की। जयपुर ने दिल्ली को एकतरफा मैच में 51-26 से हराया। राजेश नरवाल ने गचिबोव्ली स्टेडियम पर मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने 16 अंक हासिल किए, जिसमें 4 टैकल अंक शामिल रहे। दिल्ली की टीम मुकाबले में 4 बार ऑलआउट हुई और यह उसकी सत्र में तीसरी हार रही। जयपुर पिंक पैंथर्स शीर्ष पर पहुंची। यू मुंबा के पास अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का विकल्प था, लेकिन वह तेलुगु के धमाकेदार प्रदर्शन के सामने पस्त हो गई। निलेश सालुंके और राहुल चौधरी के 8-8 अंक तथा संदीप धुल के 4 टैकल अंकों ने मुंबा को हराने का काम किया। दूसरा सत्र जीतने वाली यू मुंबा की ओर से राकेश कुमार ने किला लड़ाया, लेकिन उनके 11 अंक टीम को जीत नहीं दिला पाए। यह मनोरंजक टूर्नामेंट अब चौथे लेग में प्रवेश करने जा रहा है जिसमें मेजबान पटना पाइरेट्स जीत के क्रम को जारी रखते हुए पांचवे स्थान से ऊपर उठना चाहेगी। शीर्ष चार की अन्य तीन टीमें पुणेरी पलटन, बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा का ध्यान जयपुर को खिसकाकर शीर्ष स्थान पर पहुंचने का होगा। पिछले सत्र की सेमी-फाइनलिस्ट बंगाल वॉरियर्स अंतिम स्थान पर है, 2 अंक आगे यानी सातवें स्थान पर दबंग दिल्ली, छठें स्थान पर तेलुगु टाइटन्स है जो पटना से एक अंक पीछे है।

Edited by Staff Editor