एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 36-22 से हराकर जीता खिताब

ईरान के गोर्गन में खेले गए एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 36-22 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। इससे पहले आज खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 45-29 और पाकिस्तान ने सभी को हैरान करते हुए मेजबान ईरान को 28-24 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। पहले हाफ के बाद भारतीय टीम ने 25-10 की बढ़त ले रखी थी। दूसरे हाफ में पाकिस्तान ने वापसी करने की कोशिश की और भारत के 11 अंकों के मुकाबले 12 अंक हासिल किये, लेकिन पहले हाफ में बुरी तरह पिछड़ने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा और चिर-प्रतिद्वंदी को हराकर भारतीय टीम एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनकर उभरी। भारतीय टीम में आज सुरेंदर नाडा, मनिंदर सिंह, परदीप नरवाल, दीपक निवास हूडा, सुरजीत, अजय ठाकुर और संदीप नरवाल को शामिल किया गया था। सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारत ने पहले हाफ में 21-14 की बढ़त ली थी और दूसरे हाफ में इस बढ़त को और मजबूत करते हुए टीम ने मुकाबला जीता। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने फाइनल की प्रबल दावेदार ईरान को मैच के आखिरी लम्हों में मात दी और इस हार को ईरानी खिलाड़ी काफी समय तक नहीं भूलेंगे। भारत ने इससे पहले ग्रुप मुकाबलों में लगातार तीन जीत हासिल की थी। पहले मैच में भारतीय टीम ने इराक को 61-21 से, दूसरे मैच में अफ़ग़ानिस्तान को 103-25 से, तीसरे मैच में जापान को 82-16 से और चौथे मैच में पाकिस्तान को 44-18 से हराया था।

Edited by Staff Editor