एशियाई खेलों के पुरुष वर्ग कबड्डी में भारत के लिए सोमवार का दिन अच्छा नहीं रहा। एक कड़े मुकाबले में भारतीय टीम को दक्षिण कोरिया ने 24-23 से हराकार इन खेलों में भारत को पहली शिकस्त झेलने पर मजबूर किया। एशियाई खेलों के इतिहास में भारत की यह पहली हार है। इससे पहले पुरुष वर्ग कबड्डी में भारत ने हर बार जीत दर्ज की है। भारतीय टीम के नाम 7 गोल्ड मेडल दर्ज हैं। भारतीय टीम ने शुरू में जरुर आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया लेकिन कोरियाई खिलाड़ियों ने अंतिम समय में शानदार डिफेन्स का प्रयोग करते हुए भारत को करीबी हार झेलने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले भारत और कोरिया के बीच दुबई में इस साल हुई मास्टर्स कबड्डी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मुकाबला हुआ था। यहां टीम इंडिया ने कोरिया को पटखनी देकर आसानी से फाइनल में जगह बनाई थी। इस तरह करीबी पराजय से टीम का मनोबल कम जरुर हो सकता है लेकिन भारत के पास युवा और अनुभव के मिश्रण वाली एक शानदार टीम है जो अभी उम्मीदें जगाती हुई दिख रही है। भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 44-28 से हराया था।