2016 कबड्डी विश्व कप के फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद कोच बलवान सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ट्रॉफी उरी हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित की है। इस मौके पर पूरी टीम ने पिछले दिनों सरहद पर अटैक में जवानों की शहादत को भी याद किया। इस घटना में 19 जवान शहीद हुए थे जब जम्मू-कश्मीर के बारामुम्मा जिले के उरी स्थित भारतीय आर्मी हेडक्वॉटर पर चार आतंकवादियों ने हमला किया था। भारतीय टीम के कोच बलवान सिंह ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में सबसे पहले शहीदों को याद किया। गौरतलब है कि कबड्डी विश्वकप के फाइनल में भारत ने ईरान को 38-29 से हराया था। सबसे पहले कोच ने कहा कि " हम ये जीत पिछले महीने उरी हमले के शहीदों को समर्पित करना चाहते हैं ।" उन्होंने ये बात एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेन्स खत्म होने से पहले इस संदेश को स्पष्ठ करने के लिए दोहराई। भारत हमारा मंदिर है: बलवान सिंह भारतीय टीम हमारी आर्मी के जज्बे को सलाम करती है, जो हमारी रक्षा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर सीमा पर तैनात रहते हैं। भारतीय टीम इस विश्व कप के दौरान हर मैच से पहले भारतीय सेना को सलाम करती दिखी। भारतीय टीम के कोच ने कहा कि "भारत हमारा मंदिर है" और साथ ही कहा कि टीम धर्म को लेकर भेदभाव नहीं करती, जब उनसे पूछा गया कि किस मंदिर से टीम ने आशीर्वाद लिया तब उन्होंने जवाब में ये बात कही । मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और सभी धर्म स्थलों पर हमारी श्रृद्धा है और सभी से हमें आशीर्वाद मिला। जब बलवान सिंह से जीत के लिए सरकारी ईनाम राशी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें फर्क नहीं पड़ता कि हमें ईनामी राशी मिले न मिले हमें लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है और वही हमारे लिए बहुत है। हमने लोगों के दिल जीते हैं जिसके बदले में हम उनका प्यार और देश के लिए गर्व महसूस कराना चाहते हैं।