प्रो कबड्डी लीग के जोन 'A' की गुजरात फार्च्यून जायंट्स को इसी ग्रुप की जयपुर पिंक पैंथर्स ने 31-25 से हरा दिया। यह टूर्नामेंट का 59वां मैच था। पिंक पैथर्स ने अब 8 मैचों में 5 जीत दर्ज कर ली है। फार्च्यून जायंट्स 12 मैचों में 7 जीत के साथ अब भी जोन 'A' में शीर्ष स्थान पर काबिज है। पिंक पैंथर्स के लिए जसवीर सिंह ने सर्वाधिक 6 अंक प्राप्त किये। बंगाल लेग में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इनडोर स्टेडियम कोलकाता में हुए इस मुकाबले में पहले हाफ तक स्कोर 9-14 रन, जिसमें पैंथर्स की टीम 5 अंक की बढ़त बनाकर आगे चल रही थी। इसके बाद दूसरे हाफ में गुजरात फार्च्यून जायंट्स को पिंक पैंथर्स के रेडर्स और डिफेन्स ने कोई मौका नहीं दिया। इस दौरान गुजरात की टीम को ऑल आउट भी किया गया। गुजरात के लिए मैच में सचिन ने सबसे अधिक 7 अंक अर्जित किये। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए जसवीर के अलावा पवन कुमार और सोमवीर शेखर ने भी 4-4 अंक जुटाए। इस जीत के साथ ही जयपुर पिंक पैंथर्स के 8 मुकाबलों में 5 जीत के साथ 28 अंक हो गए हैं और तालिका में तीसरे नम्बर पहुँच गई है। An excellent display from the boys sees us beat @Fortunegiants 31-25! Well played Panthers! #GUJvJAI#RoarForPanthers — Jaipur Pink Panthers (@JaipurPanthers) September 3, 2017 The #RoarForPanthers is loud and proud as @JaipurPanthers take tonight's Matchday Panga! Now onto the Panga on the mat! #LePanga pic.twitter.com/ObTBWxjlFY — ProKabaddi (@ProKabaddi) September 3, 2017