Junior Kabaddi World Championship के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अनूप कुमार को भी मिली बहुत बड़ी जिम्मेदारी

Junior Kabaddi World Championship के लिए भारतीय टीम में कौन से खिलाड़ी शामिल?
Junior Kabaddi World Championship के लिए भारतीय टीम में कौन से खिलाड़ी शामिल?

Junior Kabaddi World Championship: ईरान में 26 फरवरी से शुरू होने वाले जूनियर कबड्डी वर्ल्ड चैंपियनशिप (Junior Kabaddi World Championship) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। साथ ही दिग्गज संजीव बालियान (Sanjeev Baliyan) और कैप्टन कूल अनूप कुमार (Anup Kumar) इस टीम के कोच होंगे।

भारतीय टीम में PKL में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले नरेंदर कंडोला, अंकुश राठी, मंजीत शर्मा, जय भगवान जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनसे सभी को काफी ज्यादा उम्मीद होने वाली है और देखना होगा कि यह युवा खिलाड़ी क्या भारत को पहली बार खिताबी जीत दिलाने में कामयाब होते हैं या नहीं।

Junior Kabaddi World Championship के लिए भारतीय टीम में कौन-कौन से खिलाड़ियों को जगह दी गई है?

नरेंदर कंडोला (रेडर), जय भगवान (रेडर), अंकुश राठी (डिफेंडर), मंजीत शर्मा (रेडर), सागर कुमार (ऑल-राउंडर), सचिन (डिफेंडर), आशीष मलिक (डिफेंडर), रोहित कुमार, मनू देशवाल (रेडर), अभिजीत मलिक (रेडर), विजयंत जागलान (डिफेंडर) और योगेश दहिया (डिफेंडर)।

इसके अलावा प्रतीक दहिया (रेडर), विनय (रेडर) और आशीष (डिफेंडर) को रिज़र्व खिलाड़ियों के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

इन युवा खिलाड़ियों को संजीव बालियान और अनूप कुमार से भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इन दोनों ही दिग्गजों को कोचिंग काफी अनुभव है और इसका पूरा इस्तेमाल वो कबड्डी चैंपियनशिप में करना चाहेंगे। संजीव बालियान की कोचिंग में पिछले साल दिसंबर में समाप्त हुए PKL के 9वें सीजन का खिताब जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता था। इसके अलावा अनूप कुमार भी दो सीजन में पुनेरी पलटन के कोच रह चुके हैं।

आपको बता दें कि यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लेगी। पहली बार यह टूर्नामेंट 2019 में आयोजित हुआ था, जिसे ईरान ने जीता था। इस बार ईरान, ईराक, भारत, केन्या, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ताईवान, चीनी तायपेई, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल, अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, सीरिया, यूगांडा, जर्मनी, एस्टोनिया और अज़ेरबैजान कबड्डी वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले हैं।

26 फरवरी से 5 मार्च तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में वैसे तो किसी भी टीम को कमजोर नहीं माना जा सकता है, लेकिन फिर भी भारतीय टीम और ईरान जीतने के सबसे प्रबल दावेदार रहने वाले हैं। ईरान की नज़र लगातार दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज करने पर होगी, तो दूसरी तरफ भारत पहली बार में ही टूर्नामेंट जीतते हुए इतिहास रचना चाहेंगे।

इसके अलावा खिलाड़ी Junior Kabaddi World Championship में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सीनियर टीम और Pro Kabaddi League में भी अपनी जगह बनाना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता