Kabaddi Masters Dubai 2018: भारत ने पाकिस्तान को 36-20 से हराकर पहला मुकाबला जीता

कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018 के उद्घाटन मुकाबले में भारत ने धमाकेदार अंदाज में पाकिस्तान को 36-20 से हरा दिया। ग्रुप 'ए' का यह मुकाबला दुबई के वस्ल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया। टॉस भारतीय कप्तान अजय ठाकुर ने जीता और पहली रेड करने का मौका पाक को मिला। भारतीय कप्तान अजय ठाकुर ने सबसे अधिक 8 रेड पॉइंट प्राप्त किये। दूसरे सत्र के पहले मिनट की पहली रेड में अजय ठाकुर ने बचे हुए एकमात्र पाक खिलाड़ी को आउट कर दूसरी बार विपक्षी टीम को ऑलआउट कर स्कोर 25-9 कर दिया। दूसरे हाफ में भी भारत के पास पाकिस्तान को ऑलआउट करने के कई मौके मिले लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। दूसरे हाफ में भारत ने कुल 14 अंक लेकर 36-20 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने रेडिंग में 15 अंक अर्जित किये वहीं विपक्षी टीम को 9 पॉइंट से संतोष करना पड़ा। टैकल पॉइंट में भारतीय टीम 12 अंक हासिल करने में सफल रही और पाकिस्तान को 8 अंक मिले।