Deepak Hooda Will Contest In Haryana Election: दीपक हूडा कबड्डी जगत के नामी खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं अपने शानदार प्रदर्शन के चलते वह भारतीय कबड्डी टीम के टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। साल 2016 में दीपक हूडा ने कबड्डी विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ दीपक हूडा 2016 और 2019 में साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम का हिस्सा भी थे।
दीपक हूडा के देश भर में लाखों फैंस हैं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर दीपक के करीब 524K फॉलोअर्स हैं। वहीं दीपक हूडा को लेकर खबरें आ रही हैं कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली है। कबड्डी खिलाड़ी दीपक हूडा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की लिस्ट में अपनी जगह कन्फर्म कर ली है। बता दें कि दीपक हूडा और उनकी पत्नी स्वीटी ने लगभग 6 महीने पहले ही बीजेपी ज्वॉइन की थी।
बीजेपी ने दीपक हूडा को घोषित किया उम्मीदवार
हरियाणा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 4 सिंतबर को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में करीब 67 उम्मीदवार हैं। इस लिस्ट में भारतीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हूडा को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें किदीपक हूडा हरियाणा की मेहम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख आ चुकी है। हरियाणा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होगा और चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। कबड्डी के मैदान पर अपना दम दिखाने वाले दीपक हूडा ने भारत को गौरवान्वित किया है। अब राजनीति में आकर वह अपने शहर के लिए काम करेंगे।
महिला विश्व चैंपियनशिप में स्वीटी बूरा ने जीता था गोल्ड मेडल
दीपक हूडा को प्रो कबड्डी लीग का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माना जाता है। बता दें कि दीपक हूडा ने 7 जुलाई 2022 को स्वीटी बूरा से शादी की थी। वहीं स्वीटी बूरा भी खेल- जगत का जाना- माना नाम हैं। स्वीटी ने पिछले साल महिला विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। स्वीटी ने इस मुकाबले में लाइट हवीवेट वर्ग में चीन की वांग लिना को 4-3 से हराकर यह जीत हासिल की थी।