प्रो कबड्डी लीग के घरेलू लेग में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम ने घरेलू दर्शकों को ख़ुशी का मौका देना बरकरार रखा है। उन्होंने यूपी योद्धा को एक करीबी मैच में 37-32 के अंतर से हरा दिया। मुकाबला इंटर ग्रुप चैलेन्ज वीक के अंतर्गत हुआ है।
गुजरात की टीम ने लगातार जीत दर्ज की है।रेडिंग की बात की जाए तो यूपी के श्रीकांत जाधव ने सुपर टेन लेकर 11 अंक हासिल किये और मैच में यह सर्वाधिक व्यक्तिगत प्रदर्शन रहा। उनके बाद गुजरात के सचिन रहे जिन्होंने 8 अंक अर्जित किये। इसके अलावा डिफेन्स विभाग में गुजरात के सुनील कुमार और यूपी योद्धा के नितेश कुमार ने 5-5 अंक प्राप्त किये।
पहला हाफ पूरी तरह से गुजरात के नाम रहा, यूपी की टीम इसमें कहीं नजर नहीं आई। उन्होंने रेडिंग में जोरदार प्रहार किये तथा डिफेन्स में सावधानी से खेलते हुए विपक्षी टीम के हर दाव का जबरदस्त जवाब दिया। यूपी योद्धा की टीम इस समय बेबस नजर आई तथा उनके खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा। पहला हाफ समाप्त होने के समय स्कोरकार्ड में भी दोनों टीमों के बीच 10 अंकों का अंतर रहा। 20 मिनट का खेल समाप्त होने तक स्कोर 20-10 रहा और गुजरात की टीम ने काफी बड़ी बढ़त बनाई।
दूसरे हाफ में यूपी योद्धा की टीम ने आक्रामक रणनीति के तहत कोर्ट में उतरते हुए गुजरात की हर योजना को विफल करते हुए तेजी से अंकों के अंतर को कम किया। उन्होंने रेडिंग और डिफेन्स में शानदार सुधार करते हुए मेजबान टीम को कड़ी मशक्कत कराई और खेल को रोमांचक बना दिया। हालांकि गुजरात को पहले हाफ की बढ़त का काफी फायदा हुआ लेकिन यूपी ने एक ही हाफ के खेल में मैच में जां डाल दी। अंत में खेल समाप्ति के समय स्कोर 37-32 रन और यूपी योद्धा को शिकस्त का सामना करना पड़ा।
प्रो कबड्डी 2018 की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें