भारत के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी और प्रो कबड्डी लीग में अपने प्रदर्शन से सभी को दिवाना बनाने वाले स्टार रेडर रोहित कुमार की पत्नी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। रोहित की पत्नी ललिता के पास से पुलिस को हाथ से लिखा पत्र और मोबाइल फ़ोन में रिकॉर्ड किया गया ऑडियो क्लिप भी बरामद हुआ है। आरोपों के मुताबिक़ 28 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी रोहित कुमार की पत्नी की आत्महत्या के पीछे दहेज प्रताड़ना का मामला है। फांसी लगाने से पहले ललिता ने दो पन्नों की एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने अपने पति रोहित कुमार और सास-ससुर पर दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। ललिता के पास पुलिस को मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने से पहले ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की थी। ''ललिता के पति (रोहित कुमार), सास और उनके ससुर के ख़िलाफ़ नांगलोई पुलिस थाना में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर दिया गया है।'' : विजय कुमार, डिप्टी कमिश्नर रोहित कुमार कबड्डी में भारत का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, साथ ही प्रो कबड्डी में वह सीज़न-3 में पटना पाइरेट्स की ओर से खेलते हुए MVP (मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर) का ख़िताब भी जीत चुके हैं। रोहित कुमार की ही बदौलत पटना पाइरेट्स ने पहली बार प्रो कबड्डी की चैंपियन रही थी। इस सीज़न में रोहित कुमार बेंगलुरू बुल्स का हिस्सा था, इस वक़्त वह कबड्डी वर्ल्डकप में एकस्पर्ट की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। ललिता और रोहित कुमार की इसी साल मार्च में प्रेम विवाह हुआ था, और वह भी दोनों परिवार की रज़ामंदी के बाद। ललिता के माता पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही रोहित और उनके माता-पिता की तरफ़ से लगातार ललिता को कार, महंगे तोहफ़े और पैसों के लिए प्रताड़ित किया जाता था। जबकि रोहित कुमार के माता-पिता का आरोप है कि ललिता अलग रहना चाहती थी और इसके लिए वह लगातार रोहित पर दबाव डालती रहती थी। जिसके बाद उसने पिछले ही महीने रोहित का घर छोड़कर अपने माता-पिता के पास नांगलोई चली गई थी। ललिता ने अपने साथ हॉन्डा सिटी कार के साथ साथ वह सारी चीज़ें ले गई थी, जो उसे शादी में मिली थी। ललिता के माता-पिता के अनुसार, ''वह कमरे की सफ़ाई करने के लिए अंदर गई और फिर दरवाज़ा बंद कर लिया। कुछ देर के बाद जब ललिता को आवाज़ लगाई गई, तो उसकी ओर से कोई भी प्रतिक्रिया न होता देख सभी परेशान हुए और जब दरवाज़ा तोड़ा गया तो ललिता की लाश पंखे से झूल रही थी।'' पुलिस को इस सारे मामले की जानकारी दे दी गई है, फ़िलहाल पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है।