भारत में इस समय कोरोनावायरस की बीमारी को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है, जिसकी शुरुआत 24 मार्च को रात 12 बजे से हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से घर पर रहने की अपील की। अब भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और हिमाचल प्रदेश पुलिस में डीएसपी अजय ठाकुर ने भी लोगों से घर पर रहते हुए सरकार का सहयोग करने के लिए कहा।अजय ठाकुर इस समय बिलासपुर इलाके में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए सभी से अपील करते हुए लिखा,"अभी भी समय है, सभी अपने घर पर रहें और सभी को यह करने के लिए भी बोले। आप सरकार को सहयोग करेंगे, तभी हम इसे रोकने में कामयाब हो पाएंगे।" View this post on Instagram On duty # अभी भी समय है अपने घर रहे ओर दूसरों क़ो भी बोले आप सब सहयोग करें प्रशासन का । तभी य मुमकिन है A post shared by AJAY THAKUR (@ajaythakurkabaddi) on Mar 25, 2020 at 8:38am PDTइसके अलावा ईरान और यू मुंबा टीम के कप्तान फजल अत्रचली ने पोस्ट करते हुए सभी को बताया कि वो और उनका परिवार सुरक्षित है। उन्होंने इस मुश्किल हालातों में सभी से घर में रहने के लिए भी कहा। उन्होंने सभी को प्यार देने के लिए शुक्रिया भी किया। View this post on Instagram Hi, thank you everyone for your love and concern. My family and I are safe. In these difficult times I request everyone please to stay indoors and stay safe.love you all #stayhome #staysafe #fazelatrachali #sultan #kabaddi A post shared by fazel atrachali (@fazelatrachali_kabaddi) on Mar 25, 2020 at 7:40am PDTभारत के दिग्गज ऑलराउंडर संदीप नरवाल ने ही इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते हुए देश के युवाओं से कोविड 19 के खतरे को रोकने के लिए घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा और सभी को घर पर योगा और दूसरी एक्सरसाइज करने की भी सलाह दी। View this post on Instagram A post shared by Sandeep Narwal (@sandeepnarwal110) on Mar 25, 2020 at 9:13pm PDTतेलुगु टाइटंस के स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई ने वीडियो अपलोड करते हुए मेडिकल प्रोफेशनल की मुश्किलों के बारे में बताया और कहा कि सभी लोग अपनी तरफ से सावधानी बरते और उनके ऊपर से दबाव को कम करें। View this post on Instagram A post shared by Siddharth Desai (@siddharthdesai09) on Mar 23, 2020 at 11:45am PDTइस समय पूरा विश्व ही कोरोनावायरस की बीमारी से लड़ रहा है। अभी तक 5 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, तो 20 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान को गंवा चुके हैं। कोविड 19 के खतरे को कम करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग करना काफी जरूरी है।