संदीप नरवाल, जो प्रो कबड्डी के पहले तीन संस्करणों में पटना पाइरेट्स के लिये खेले थे और चौथे संस्करण में तेलुगू टाइटन्स द्वारा खरीदे गए, एक डिफेंसिव-ऑलराउंडर हैं। सशक्त, फुल-बॉडी टैकल्स के लिए मशहूर, इस खिलाड़ी का लीग के 62 गेम्स में 161 टैकल पॉइंट्स और 171 रेड पॉइंट्स का रिकॉर्ड है। लीग के तीसरे सीज़न में पटना पाइरेट्स की जीत के साथ नरवाल को इस संस्करण का सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर घोषित किया गया था। ये दर्शाता है कि शुरूआती -सात के लिए ये कितने महत्व के खिलाड़ी है। दीपक हूडा, "द मैन विद अ गोल्डन रनिंग हैंड टच", पहले तेलुगू टाइटन्स के लिए खेले और अब पुनेरी पलटन का हिस्सा हैं। टीम को जब भी ज़रूरत होती है, चाहे फ़टाफ़ट रेड में पॉइंट्स लाने हों या डिफेंस में जलवा दिखाना हो, दीपक संकटमोचन का काम करते हैं। 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पूर्व में दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण दिलाया है। आंकड़ों की बात करें तो 57 मैचों में 391 अंक बताते हैं कि प्लेयिंग-सेवेन में उनका होना कितना महवपूर्ण साबित होगा। लेखक: विधि शाह, अनुवादक: सुधा शुक्ल