शुक्रवार को अहमदाबाद के ट्रांस स्टेडिया में खेले गए कबड्डी वर्ल्डकप के सेमीफ़ाइनल में ईरान ने मज़बूत दिख रही कोरिया को 28-22 से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ ईरान कबड्डी वर्ल्डकप के फ़ाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है। ईरान के अलावा भारत या थाइलैंड फाइनल का हिस्सा बन सकती है। पहले हाफ में कोरिया काफी मज़बूत दिख रही थी और शानदार प्रदर्शन के बाद हाफ टाइम तक 13-11 की बदौलत दो पॉइंट से आगे चल रही थी। लेकिन हाफ टाइम के बाद जो देखने को मिला वो किसी करिश्मे से कम नहीं था। हाफ टाइम के बाद ईरान ने खिलाड़ियों ने अपना पूरा दम ख़म लगा डाला और रेड और डिफेन्स दोनों ही पक्षों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया को छह पॉइंट से पराजित कर फाइनल के उनके सपने को चकनाचूर कर दिया। खेल के ख़त्म होने तक दोनों ही टीमों का स्कोर 28-22 रहा। जहाँ एक तरफ कोरिया के खिलाड़ी जैंग कुन ली फाइनल में अपनी टीम को पहुँचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे थे वहीँ दूसरी ओर ईरान के स्टार खिलाड़ी मेराज शेख़ और फज़ेल अत्राचली भी अपनी टीम को जिताने के लिए पूरा दम ख़म लगा रहे थे। पर अंत में बाज़ी ईरान ने मारी और आखिरी लम्हों में रेड और डिफेन्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह अंकों का फासला रखा और जीत हासिल कर ली। एक तरफ जहाँ इस जीत के साथ ईरान फ़ाइनल में प्रवेश कर चुकी है वहीँ भारत भी फाइनल में पहुँचकर इतिहास को दोहराना चाहेगी। आपको बताते चले कि पिछले कबड्डी वर्ल्डकप फाइनल में भी भारत और ईरान आमने सामने हुई थी, जहाँ भारत ने ईरान को हराकर वर्ल्डकप अपने नाम किया था। ईरान के लिए जीत के हीरो रहे उनके स्टार खिलाड़ी मेराज शेख और फज़ेल अत्राचली इस जीत के साथ काफी खुश हैं और उनकी नज़र दूसरी फाइनलिस्ट टीम को हराकर इस वर्ल्डकप पर अपना कब्ज़ा जमाने पर होगी।