Kabaddi World Cup 2016: उदघाटन मैच में दक्षिण कोरिया से भारत की हार के पीछे रहे ये 5 कारण

rahul-1475859541-800
#2 मोहित छिल्लर का सुस्त प्रदर्शन
mohit-1475859655-800

प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में बेंगलुरू बुल्स ने मोहित छिल्लर को 53 लाख में खरीदा था और छिल्लर कबड्डी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे पर अगर दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेले गए मैच में छिल्लर के प्रदर्शन को आधार बनाया जाए तो न सिर्फ छिल्लर इस टीम में प्रथम सात में अपनी जगह बनाये रखने में समर्थ दिख रहे हैं और न ही प्रो कबड्डी लीग के पांचवे संस्करण में किसी टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में। छिल्लर ने पूरे मैच में सिर्फ एक टैकल करने की कोशिश की और उसमें भी वो असफल रहे। उनके लिए ज़रूर ही ये उनकी ज़िन्दगी का सबसे ख़राब मैच रहा होगा । अगर इस बार हमें ये विश्व कप जीतना है तो इस राइट कार्नर डिफेंडर को अब अपने नाम और ख्याति के दम पर टीम में रहने की आदत बदलकर कुछ तगड़ा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।