कबड्डी वर्ल्डकप 2016 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है, लेकिन टीम के कोचिंग की जिम्मेदारी अनुभवी और विश्वसनीय कोच बलवान सिंह को सौंपी गयी है जो प्रो-कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स की कोचिंग की जिम्मेदारी भी निभाते हैं। बलवान सिंह को भारतीय खेल के इतिहास में सबसे अच्छे खेल प्रशिक्षक में से एक माना जाता है। उनके ऊपर अगले महीने अक्टूबर में होने वाली कबड्डी के कार्यक्रम के निरीक्षण की जिम्मेदारी भी होगी। बलवान सिंह भारतीय खेल इतिहास के सबसे सम्मानित खिलाड़ी और खेल प्रशिक्षक में से एक माने जाते हैं। उनको एक खिलाडी और एक प्रशिक्षक के तौर पर बहुत से विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। जो की उन्हें भारतीय टीम के कोच के पद के योग्य बनाता है। बलवान सिंह प्रो-कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स को कोचिंग देने का काम भी करते हैं जिनके सानिध्य में टीम ने एक बार ख़िताब अपने नाम किया है और हाल ही में समाप्त हुए टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफ़र तय किया है। यहाँ पर ऐसे बहुत से तथ्य हैं जो बलवान सिंह को कबड्डी वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया के कोच बनने के योग्य बनाती हैं। बलवान सिंह ने इंडिया को पहले भी कई मौको पर ख़ुशी के पल दिए हैं जब 2014 के एशियन गेम्स में उनकी टीम गोल्ड मेडल हासिल किया था। उनकी उपलब्धियों और अंतर्राष्ट्रीय अनुभव को देखते हुए टीम इंडिया ख़िताब की प्रबल दावेदार नजर आती है। दूसरी तरफ अगर ध्यान दें तो टीम इंडिया में भी प्रतिभावान और कौशलपूर्ण खिलाडियों की कोई कमी नहीं है। सभी ने अपने करियर में मेहनत के बल पर बहुत कुछ हासिल किया है। टीम में बड़े नाम जैसे अनूप कुमार ,राहुल चौधरी ,मोहित छिल्लर जैसे खिलाडियों के लिए ये आसान काम तो नहीं है, लेकिन अगर उसे आसान बना सकता है तो बलवान सिंह हैं जिनका काम तब बढ़ जाता है जब टीम के सामने बिल्कुल अज़नबी टीम पड़ेगी जिनकी कमजोरी और मजबूती के बारे में नही पता होगा। हालाँकि बलवान सिंह ने प्रो कबड्डी लीग के चौथे सीजन में अपेक्षाकृत कमजोर माने जाने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स को संभाला है और फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया। उन्होंने नए सितारे अजय कुमार और अमित हुड्डा को निखारने के आलावा बहुत ही खूबसूरती से अनुभवी खिलाडियों जैसे जसवीर सिंह और राजेश नरवाल के साथ एक सूत्र में बाँधने का काम भी किया है। हालाँकि अभी तक वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है और चयनकर्ताओं के लिए अगले महीने अहमदाबाद में खेलने के लिए अंतिम 14 खिलाडियों का ऐलान बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। अभी इस समय गुजरात में ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसके आधार पर टीम का चयन किया जाएगा।
Last few days at the first camp of the season with the gurus! #jaihanuman #KabaddiWorldCup2016 pic.twitter.com/37gPLQzAuJ
— Anup Kumar (@IamAnupK) September 11, 2016