65वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के पांचवे दिन हैदराबाद के गच्चीबाउली स्टेडियम में पुरुष कबड्डी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। आज का पहला क्वार्टरफाइनल मैच प्रो कबड्डी के स्टार रेडर परदीप नरवाल की उत्तराखंड और सुकेश हेगड़े की टीम कर्नाटक के बीच हुआ। इस मैच को कर्नाटक ने आसानी के साथ 51-31 से जीत लिया। मैच में सबसे ज्यादा 20 अंक प्रशांत कुमार राय ने लिए, जबकि परदीप नरवाल का जादू इस मुकाबले में देखने को नहीं मिला और उत्तराखंड को इस प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा। आज के दूसरे मुकाबले में रिशांक देवाडिगा पर नितिन मदने के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत महाराष्ट्रा टीम ने स्टार ख़िलाड़ी राहुल चौधरी की घरेलू टीम उत्तर प्रदेश को 44-36 से मात दी। इस जीत के बाद महाराष्ट्रा ने राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हरियाणा और राजस्थान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसे हरियाणा ने अंतिम पलों में जाकर 31-29 से जीत लिया। हरियाणा की तरफ से संदीप नरवाल का बेहतरीन ऑलराउंड खेल देखने को मिला। आखिरी क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सेना ने रेलवे की टीम को आसानी के साथ 51-40 से हरा दिया। इस मैच में प्रो कबड्डी में पटना पाइरेट्स के स्टार रेडर मोनू गोयत ने बेहरतीन प्रदर्शन कर 14 अंक हासिल किये और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबलों में पहला सेमीफाइनल कर्नाटक और महाराष्ट्रा के बीच होगा, तो दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हरियाणा और सेना के बीच 5 जनवरी को खेला जायेगा और साथ ही फाइनल मैच का आयोजन भी सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद ही होगा। 65वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के परिणामों पर एक नजर: पहला क्वार्टरफाइनल: कर्नाटक 51-31 उत्तराखंड, दूसरा क्वार्टरफाइनल: महाराष्ट्रा 44- 36 उत्तर प्रदेश, तीसरा क्वार्टरफाइनल: हरियाणा 31-29 राजस्थान, चौथा क्वार्टरफाइनल: सेना 51-40 रेलवे। 5 जनवरी को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों पर एक नजर: पहला सेमीफाइनल: महाराष्ट्रा बनाम कर्नाटक दूसरा सेमीफाइनल: हरियाणा बनाम सेना।