PKL 11 Opening Show Kartik Aaryan Dance: भारत में क्रिकेट के अलावा कबड्डी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। फैंस भी प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस जोश को बढ़ाने के लिए शुक्रवार 18 अक्टूबर से PKL 11 की शुरुआत हो चुकी है।
सीजन का पहला मुकाबला दो बड़ी टीम बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला गया। PKL 11 के पहले मैच से पहले बॉलीवुड का तड़का देखने को मिला। ओपनिंग शो में भूल भुलैया 3 के लीड स्टार कार्तिक आर्यन और विद्या बालन पहुंचे, इन्होंने अपनी फिल्म को प्रमोट किया। इस मौके पर कार्तिक का डांस करते हुए एक खास वीडियो वायरल होने लगा।
PKL 11 के ओपनिंग शो में कार्तिक आर्यन ने इस शख्स को सिखाया डांस
शुक्रवार शाम विद्या बालन और कार्तिक आर्यन तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेले गए पहले मैच से पहले दिखाई दिए। दोनों स्टार अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के प्रमोशन के लिए आए थे और हैदराबाद में उनकी मौजूदगी ने पहले से ही जोश से भरे माहौल में चार चांद लगा दिए।
इस दौरान कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह वहां मौजूद एक शख्स को रूह बाबा वाला डांस सिखा रहे हैं। यह खास शख्स और कोई नहीं बल्कि तेलुगु टाइटंस के मैस्कॉट थे, जोकि कार्तिक आर्यन के साथ काफी मस्त अंदाज में डांस सीखते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं पहले कार्तिक आर्यन डांस स्टेप करते हैं फिर उसी की नकल उतारते हुए वह मैस्कॉट दोहराता है। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Pro Kabaddi League का हिस्सा बनने के बाद दोनों एक्टर्स ने क्या कहा?
कार्तिक आर्यन ने शो के दौरान कहा कि वो बचपन में कबड्डी खेलते थे, लेकिन Pro Kabaddi League में जिस तरह से यह खेली जा रही है, वो काफी अलग है। कार्तिक के मुताबिक वो गलियों में कबड्डी खेलते थे, लेकिन यहां का माहौल काफी अलग है और इसे देखना बहुत मजेदार है। वहीं, विद्या बालन ने कहा कि उन्हें कबड्डी देखने में मजा आया। उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि पवन सेहरावत और परदीप नरवाल जैसे शानदार खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला।