Kabaddi World Cup 2016: ईरान को 38-29 से शिकस्त देकर भारत फिर बना वर्ल्ड चैंपियन

भारतीय टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कबड्डी के खेल में भारत का कोई सानी नहीं है, 2016 कबड्डी विश्वकप में भी टीम इंडिया ही रही चैंपियन। पहले हाफ़ में ईरान ने भारत पर 18-13 से बढ़त ले रखी थी। लेकिन दूसरे हाफ़ में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ईरान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, और इस जीत के हीरो रहे रेडर अजय ठाकुर जिन्होंने इस विश्वकप में पांचवीं बार सुपर-10 हासिल किया। अजय ठाकुर ने कबड्डी विश्वकप 2016 में सबसे ज़्यादा रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले रेडर भी बन गए, भारत के इस शेर ने इस मैच में 12 रेड प्वाइंट्स हासिल किए। अजय ठाकुर के इस कमाल के प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ईरान को 38-29 से शिकस्त दी। दूसरे हाफ़ में भारत ने कुल 25 अंक हासिल किए, जबकि ईरान को सिर्फ़ 11 अंक दिए। एक बार फिर भारत का कबड्डी और ईरान पर दबदबा क़ायम है। 40'' नितिन तोमर की आख़िरी रेड और इसी के साथ एक और अंक मिला भारत को, और टीम इंडिया एक बार फिर कबड्डी की वर्ल्ड चैंपियन बन गई... ईरान को 38-29 से दी शिकस्त


39'' अनूप कुमार की रेड और एक अंक ले गए अनूप, भारत अब 37-28 से आगे


39'' अजय ठाकुर की डू और डाई रेड और पकड़े गए अजय, एक अंक ईरान को, टीम इंडिया अब भी 35-28 से आगे


38'' मेराज शेख़ की रेड और सुरजीत का शानदार टैकल, पकड़ कर ख़ीच लिया, टीम इंडिया अब 35-27 से आगे और मैच में बस डेढ़ मिनट का खेल बाक़ी


37'' मेराज शेख़ की रेड और बेहतरीन रेड डुबकी लगाकर दो अंक हासिल कर गए मेराज, राहुल चौधरी और संदीप नरवाल का किया शिकार लेकिन भारत अभी भी 7 अंक से आगे, टीम इंडिया 34-27 से आगे


37'' अजय ठाकुर की अब डू और डाई रेड, और दो खिलाड़ियों का शिकार, ईरान को एक बार फिर किया ऑलआउट, भारत को 4 अंक, टीम इंडिया को अब 10 अंको की बढ़त, 34-24 से आगे


35'' ईरान की ओर से ग़ुलाम अब्बास की डू और डाई रेड और सुरजीत का शानदार टैकल, भारत को एक और अंक मिला, टीम इंडिया अब 30-24 से आगे


34'' राहुल चौधरी की रेड इस बार और सुपर टैकल कर लिया राहुल को, दो अंक मिला ईरान को, टीम इंडिया अब भी 29-24 से आगे


34'' नितिन तोमर की डू और डाई रेड, और एक नहीं दो का किया शिकार, दो अंक भारत को, अब टीम इंडिया 29-22 से आगे


33'' ईरान की और से मोहसिन की रेड और एक अंक बोनस के तौर पर ले गए मोहसिन, ईरान को एक अंक मिला, टीम इंडिया अभी भी 27-22 से आगे


32'' ईरान की ओर से एक और रेड, शानदार टैकल सुरजीत का, और अब भारत को एक और अंक मिला, टीम इंडिया 27-21 से आगे


31'' अजय ठाकुर की शानदार रेड और मेराज शेख़ का किया शिकार, अजय ठाकुर का सुपर-10, इस टूर्नामेंट में अजय ठाकुर का पांचवां सुपर-10, भारत को एक और अंक, अब टीम इंडिया 26-21 से आगे


31'' ग़ुलाम अब्बास की रेड और शानदार टैकल संदीप नरवाल का, एक और अंक भारत को, अब टीम इंडिया 25-21 से आगे


अजय ठाकुर ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को मैच में वापस ला दिया है, अब बचे हुए 10 मिनट बेहद अहम, अजय ठाकुर ने अब तक इस टूर्नामेंट में 61 रेड अंक के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं... आख़िरी 10 मिनट में भारत ने 12 अंक हासिल किए हैं जबकि ईरान को मिला है सिर्फ़ 3

30'' अबुल फ़ज़ेल की रेड और बिना अंक लिए लौटे, ईरान ऑलआउट, भारत अब 3 अंक से आगे, 24-21 से भारत आगे


29'' अजय ठाकुर का एक और शिकार, मेराज का किया शिकार, और अब भारत 21-20 से आगे, ईरान ऑलआउट के क़रीब


29'' अजय ठाकुर की रेड और कमाल कर दिया अजय ने, एक अंक और स्कोर 20-20 से बराबर


28'' अजय ठाकुर की रेड और शानदार शिकार, भारत को एक और अंक, अब भारत सिर्फ़ 1 अंक पीछे, 20-19 स्कोर


28'' ग़ुलाम अब्बास का रेड और टैकल किए गए, एक और अंक भारत को, ईरान अब भी 20-18 से आगे


27'' परदीप नरवाल की रेड इस बार और सुलेमान पहलवानी का शानदार टैकल, एक अंक ईरान को मिला


25'' ग़ुलाम अब्बास की डू और डाई रेड, ग़ुलाम लौटे और बोनस की मांग, भारत ने रिव्यू मांगा है... रिव्यू क़ामयाब, ग़ुलाम अब्बास बाहर, भारत को एक अंक, ईरान अब 19-17 से आगे


24'' अजय ठाकुर की रेड और शानदार दो शिकार, मेराज शेख़ और फज़ेल अत्राचली का किया शिकार, दो अंक भारत को, ईरान 19-16 से आगे


23'' अब डू और डाई रेड में भारत के लिए आए हैं अजय ठाकुर, बोनस अंक ले गए, एक अंक भारत को, अब ईरान 19-14 से आगे


22'' मेराज शेख़ अब ईरान के लिए डू और डाई में आए हैं, मेराज बिना टच किए बाहर आए हैं लेकिन उन्होंने रिव्यू मांगा है कि मंजीत चिल्लर बाहर चले गए थे... ईरान का रिव्यू क़ामयाब, मंजीत बाहर गए और अब ईरान 19-13 से आगे


22'' अनूप कुमार की रेड, और ख़ाली गई टीम इंडिया की एक और रेड, ईरान अभी भी 18-13 से आगे


21'' मेराज शेख़ आए हैं रेड पर, लेकिन इस बार ख़ाली गई रेड, ईरान 18-13 से अभी भी आगे


दूसरा हाफ़ शुरू...
पहला हाफ़ ख़त्म और भारत 5 अंक पीछे, ईरान का कमाल का खेल, भारत का डिफ़ेस बिल्कुल नहीं चलता हुआ, दूसरे हाफ़ में एक बेहतरीन रणनाीति के साथ उतरना होगा टीम इंडिया को और वापसी करनी होगी... ईरान शानदार खेल दिखाती हुई।

20'' अनूप कुमार की रेड और एक अंक ले गए अनूप, भारत को एक अंक, लेकिन ईरान 18-13 से आगे


20'' ग़ुलाम अब्बास की रेड और एक और शिकार, ईरान अब 18-12 से आगे, 6 अंक से ईरान को बढ़त


19'' राहुल चौधरी की रेड और फ़ज़ेल अत्राचली का शानदार टैकल, राहुल आउट, ईरान को एक और अंक, अब ईरान 17-12 से आगे


19'' नितिन तोमर की रेड और पकड़े गए नितिन, भारत ऑलआउट, ईरान को 4 अंक, अब ईरान 16-12 से आगे


18'' ईरान की रेड और सुरजीत का शिकार, एक अंक ईरान को अब 13-11 से ईरान आगे


18'' नितिन तोमर आख़िरी खिलाड़ी और रेड के लिए गए, दो अंक ले आए नितिन एक बोनस और एक टच, भारत को 2 अंक, स्कोर 12-11 से ईरान आगे


17'' मेराज शेख की रेड और सुरेन्द्र नाडा को बैक किक से किया शिकार, भारत पर ऑलआउट का ख़तरा, सिर्फ़ एक खिलाड़ी, ईरान 12-9 से आगे


16'' मेराज शेख़ की रेड और बड़ा शिकार, अभी भी आए राहुल चौधरी का शिकार, ईरान 11-9 से आगे, भारत के पास बस 2 खिलाड़ी अब


15'' गुलाब अब्बास की डू और डाई रेड और सुपर टैकल भारत का, दो अंक मिले भारत को, लेकिन ईरान अभी भी 10-9 से आगे


14'' अनूप कुमार की डू और डाई रेड और डैश कर दिए गए अनूप, भारत के अब बस सिर्फ़ दो खिलाड़ी मैदान पर, ईरान 10-7 से आगे


12'' मेराज शेख़ की डू और डाई रेड और दो अंक ले गए मेराज, ईरान अब दो अंक से आगे, स्कोर 9-7 ईरान के पक्ष में


12'' अजय ठाकुर की रेड और एक अंक बोनस का ले गए अजय, स्कोर फिर 7-7 से बराबर


10'' अबुफ़ज़ेल मक़सूदलू की रेड और सुरजीत का किया शिकार, ईरान फिर 7-6 से आगे, ज़ोरदार जंग जारी


9'' अनूप कुमार की रेड और एक अंक बोनस का ले गए अनूप, स्कोर 6-6 से फिर बराबर


9'' परदीप नरवाल की रेड और एक बार फिर टैकल किए गए परदीप, अबुज़ार का शानदार टैकल, ईरान एक बार फिर 6-5 से आगे


8'' मोहम्मद इसमाइल की रेड और शानदार टैकल सुरेन्द्र नाडा का, एक अंक भारत को और स्कोर फिर 5-5 से बराबर


7'' अजय ठाकुर की रेड और इस बार सुलेमान पहलवानी ने अजय को टैकल किया, ईरान को फिर 5-4 से बढ़त


7'' अबुलफ़ज़ेल की रेड और बिना किसी खिलाड़ी को टच किए लॉबी में चले गए, एक अंक भारत को मिला और एक बार फिर स्कोर बराबर 4-4 से


6'' परदीप नरवाल की रेड और पकड़े गए परदीप, अबुलफ़ज़ेल का शानदार टैकल, एक बार फिर ईरान को 4-3 से बढ़त


5'' अजय ठाकुर की डू और डाई रेड, और एक शिकार कर आए, स्कोर एक बार फिर 3-3 से बराबर


4'' मोहम्मद इसमाइल की रेड और एक अंक ले गए बोनस के तौर पर, अब ईरान को 3-2 से बढ़त


4'' अबुलफजेल मक़सूदलू की रेड और एक अंक बोनस के लए गए, स्कोर अब 2-2 से बराबर


3'' मेराज शेख़ की डू और डाई की रेड, मेराज ने एक अंक लेने का दावा किया, लेकिन भारत ने नकारा, ईरान ने रिव्यू मांगा है...ईरान का रिव्यू क़ामयाब हुआ, संदीप नरवाल बाहर और एक अंक मिला ईरान को, भारत अब 2-1 से आगे


2'' अजय ठाकुर की रेड और एक अंक ले गए अजय भी, एक और अंक भारत को, भारत अब 2-0 से आगे


2'' संदीप नरवाल की रेड और एक अंक ले गए, मक़सूदलू का किया शिकार, भारत ने खाता खोला, 1-0 से बनाई बढ़त


1'' मेराज शेख़ की पहली रेड भी गई ख़ाली, कोई अंक नहीं


1'' पहली बार ऐसा हुआ इस टूर्नामेंट में, जब अनूप कुमार अपनी पहली रेड में कोई अंक नहीं ले गए


भारत के लिए पहली रेड के साथ आ रहे हैं अनूप कुमार...
मैच शुरू...

ईरान के कप्तान मेराज शेख़ ने टॉस जीता पहले कोर्ट लिया, यानी भारत की पहली रेड होगी... राष्ट्रगान के बाद अब बस टॉस का इंतज़ार... तो बस हो जाइए तैयार अगले 40 मिनट में इस बात का फ़ैसला हो जाएगा कि भारत बरक़रार रखता अपनी बादशाहात या फिर ईरान बनता है वर्ल्ड चैंपियन, दोनों ही देश के खिलाड़ी दंगल में आ चुके हैं और दोनों देशों के राष्ट्रगान के बाद महामुक़ाबला होगा शुरू। नमस्कार स्वागत है आपका स्पोर्ट्सकीड़ा लाइव अपडेट में, आख़िरकार वह घड़ी आ ही गई, जिसका सभी कबड्डी प्रेमियों को इंतज़ार था। कबड्डी प्रेमियों के लिए यह अपेक्षित फ़ाइनल लाइनअप है। दुनिया में जहां भी कोई अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी आयोजन होता है, वहां लोग कम से कम फाइनल मुक़ाबला इन्हीं दो देशों के बीच देखना चाहते हैं। बस अब से कुछ ही देर बाद रात 8 बजे अहमदाबाद के ट्रांस स्टेडिया में ये दोनों कबड्डी के बड़े दिग्गज आमने-सामने होंगे। एशियाई खेलों में दो बार रजत पदक जीतने वाली ईरानी टीम ने जहां पहले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में दक्षिण कोरिया को 28-22 से हराया, वहीं मौजूदा विश्व चैम्पियन और मौजूदा एशियाई चैम्पियन भारत ने दूसरे सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले मे थाईलैंड को 73-20 के अंतर से रौंद दिया।

ग्रुप-ए में अपने पहले ही मैच में कोरिया के हाथों चौंकाने वाली हार झेलने वाली भारतीय टीम ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और बाकी के सभी मुक़ाबले एकतरफ़ा अंदाज़ में जीतते हुए फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया। भारत ने विश्वकप में अपने अभियान का आग़ाज़ हार के साथ किया था, जब पहले मैच में दक्षिण कोरिया के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत ने लीग स्टेज में दक्षिण कोरिया से हारने के बाद ऑस्ट्रोलिया को 54-20, बांग्लादेश को 57-20, अर्जेंटीना को 74-20 और इंग्लैंड को 69-18 से हराया है। अब सभी की नज़रें ख़िताबी भिड़ंत पर हैं, भारत भले ही शानदार फ़ॉर्म में हो लेकिन ईरान से होशियार रहने की ज़रूरत होगी। ईरान ने हमेशा ही भारत को कड़ी टक्कर दी है, 2014 एशियाई खेलों का फ़ाइनल कौन भूल सकता है, जहां भारत को अंतिम रेड के बाद 27-25 से क़रीबी जीत हासिल हुई थी। इसी तरह भारत ने 2010 के एशियाई खेलों में भी ईरान को कड़े मुक़ाबले में हराया था। हालांकि भारतीय कप्तान अनूप कुमार ने ईरान के ख़िलाफ़ पूरे दमखम के साथ उतरने का इरादा साफ़ कर दिया है। "हमने फ़ाइनल की तैयारी पहले ही कर ली है। ईरान या फिर कोरिया कोई भी फाइनल में पहुंचता, हम उसके खिलाफ एक तरह की रणनीति के साथ मैट पर उतरते। हमारा लक्ष्य विश्व कप है और हम इसके काफ़ी क़रीब हैं। हम अब कोई चूक नहीं करना चाहेंगे।" : अनूप कुमार

इस विश्व कप में पाकिस्तान की ग़ैरमौजूदगी और बांग्लादेश के ख़राब खेल के कारण ईरान ही खिताब का दूसरा सबसे बड़ा दावेदार बना रहा और इसे सच साबित करते हुए फ़ाइनल में पहुंच भी गया है। ग्रुप स्तर पर पोलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हारने वाले ईरान को हालांकि सेमीफ़ाइनल में कोरिया से काफी कड़ी टक्कर मिली। लेकिन ईरान के कपतान भारत के ख़िलाफ़ फाइनल मैच को लेकर काफ़ी आश्वस्त नज़र आ रहे हैं। "हम तैयार हैं, हम जानते थे कि सेमीफ़ाइनल या फिर फ़ाइनल में हमारा सामना भारत से होगा। कोरिया ने काफी अच्छा खेल दिखाया और भारत ने भी थाईलैंड को अपने अंदाज में बड़े अंतर से हराया। हम फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'' :मेराज शेख़ भारत और ईरान के बीच होने वाले इस फ़ाइनल मैच में वैसे तो भारत के पास अजय ठाकुर (4 सुपर-10), परदीप नरवाल (2 सुपर-10) और राहुल चौधरी के तौर पर बेहतरीन रेडर्स शामिल हैं, तो वहीं सुरेन्द्र नाडा, सुरजीत और मंजीत चिल्लर के रूप में टीम में बेहतरीन डिफ़ेंडर भी मौजूद हैं, तो कप्तान अनूप कुमार अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को हैरान करने का माद्दा भी रखते हैं। तो वहीं ईरान के पास भी अबुलफज़ेल मक़सुदलू और मेराज शेख़ के तौर पर बेहतरीन रेडर्स मौजूद हैं तो कप्तान फज़ेल अत्राचली अपने दमदार टैकल के लिए मशहूर हैं। ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि ये मुक़ाबला अजय ठाकुर बनाम फज़ेल अत्राचली हो सकता है।

तो तैयार हो जाइए इस महामुक़ाबले के लिए तैयार जहां भारतीय टीम और ईरानी टीम की टक्कर किसी हाई वोल्टेज ड्रामे से कम नहीं होगी। हम पल-पल की खबर के साथ आपके लिए यहां मौजूद हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications