भारत ने आज अपने चौथे ग्रुप मुकाबले में अर्जेंटीना को 74-20 के रिकॉर्ड अंतर से हराकर लगभग सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। हालांकि भारत के एकतरफा जीत की उम्मीद तो थी लेकिन उन्होंने विपक्षी टीम को 6 बार ऑल आउट करके ईरान को चेतावनी दे दी है। सेमीफाइनल में भारत का सामना अब ईरान से होना तय है। वैसे अभी अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से होना है और वहां भी भारत अपना बेहतरीन प्रदर्शन बरक़रार रखा चाहेगा। अगर जीत के अंतर को देखें तो ये विश्व कप का रिकॉर्ड है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ या जीत की जरूरत है। आज भारत की इस रिकॉर्ड जीत में डिफेंडरों के साथ-साथ रेडरों ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया। भारत की तरफ से आज डिफेन्स में मंजीत छिल्लर, सुरेंदर नाडा और सुरजीत ने हाई फाइव हासिल किये। रेडिंग में अजय ठाकुर ने एक बार फिर सुपर 10 हासिल किया, वहीँ दूसरे हाफ में खेल में आये राहुल चौधरी ने भी सुपर 10 हासिल कर लिया। अजय ठाकुर ने कुल 14 और राहुल चौधरी ने कुल 11 अंक हासिल किये। इंग्लैंड के खिलाफ भी भारत के कप्तान अनुप कुमार अपने डिफेंडरों और रेडरों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। मैच समाप्त और भारत ने अर्जेंटीना को 74-20 के विशाल अंत से हरा दिया है, सेमीफाइनल में पहुंचना तय, भारत की ये विश्व कप में सबसे बड़ी जीत 40' किरण परमार का एक और सफल रेड और भारत अब 74-20 से आगे 40' अर्जेंटीना को एक अंक म्किला और उनके 20 अंक पूरे 39' किरण परमार का जबरदस्त रेड और दो पॉइंट मिले उन्हें, भारत अब 73-19 से आगे 39' अर्जेंटीना के रेडर खुद से बाहर और भारत अब 71-19 से आगे 38' किरण परमार का टच पॉइंट और भारत के 70 अंक पूरे 38' अर्जेंटीना को यहाँ आख़िरकार दो रेड पॉइंट मिले, स्कोर अब भारत के पक्ष में 69-19 37' राहुल चौधरी को बोनस मिला और बहरत अब 69-17 से आगे 37' अर्जेंटीना छठी बार ऑल आउट और भारत अब 68-17 से आगे, सुरेंदर नाडा का एक और कामयाब टैकल 36' राहुल चौधरी का सुपर 10 पूरा और भारत अब 65-17 से आगे 36' अर्जेंटीना को रेड में एक अंक, फ़िलहाल ऑल आउट से बचे 36' राहुल चौधरी का नौवां रेड पॉइंट और अर्जेंटीना फिर से ऑल आउट की कगार पर 35' राहुल का एक और सफल रेड, भारत अब 63-16 से आगे 35' भारत अभी 62-16 से आगे, पांच मिनट का समय अब मैच में बाकी 34' सुरेंदर और अनूप का चेन टैकल और सुरेंदर का हाई 5, तीसरे भारतीय डिफेंडर का ये हाई फाइव इस मुकाबले में मैच में अब लगभग 7 मिनट का खेल बाकी और भारत यहाँ विशाल जीत की ओर अग्रसर, भारत के नाम इस मैच में 22 टैकल पॉइंट और इस विश्व कप में ये रिकॉर्ड 32' राहुल का 30 सेकंड से ज्यादा का रेड और वो बाहर 32' भारत के 60 अंक पूरे और बढ़त 45 अंकों की दस मिनट का खेल बाकी और भारत के पास 59-15 की बेहतरीन बढ़त और यहाँ रेडिंग के साथ-साथ जबरदस्त डिफेन्स का भी प्रदर्शन 30' राहुल चौधरी को दो रेड पॉइंट और अर्जेंटीना पांचवीं बार ऑल आउट, भारत 57-15 से आगे 29' एक और डिफेन्स पॉइंट भारत को, सुरेंदर नाडा और नितिन तोमर यहाँ सफल रहे 29' राहुल चौधरी का एक और सफल रेड, भारत अब 52-15 से आगे 28' एक और डिफेन्स अंक भारत को 28' राहुल का एक और सफल रेड, भारत अब 50-15 से आगे 27' मंजीत का हाई फाइव फिर से पूरा और उन्होंने यहाँ फिर से डिफेन्स में कमाल दिखाया 26' एक और जबरदस्त टैकल और अर्जेंटीना के रेडर फिर से बाहर, भारत 47-15 से आगे 26' राहुल चौधरी का खाता खुला और उन्हें यहाँ बोनस मिला 25' सुरेंदर नाडा और अनूप कुमार बाहर हुए डिफेन्स में और अर्जेंटीना को दो अंक, भारत 45-15 अर्जेंटीना 24' अजय ठाकुर का एक और रेड पॉइंट और अर्जेंटीना चौथी बार ऑल आउट, भारत अब 45-13 से आगे 24' अर्जेंटीना फिर से ऑल आउट की कगार पर, अर्जेंटीना रेड में बाहर 24' नितिन तोमर का डू और डाई रेड और एक अंक मिला 23' अर्जेंटीना के और रेडर बाहर और भारत अब 40-13 से आगे 22' सुरेंदर नाडा की जबरदस्त हिम्मत और उन्होंने अकेले दम पर रेडर को बाहर कर दिया 21' मंजीत फिर से डिफेन्स में सफल और अर्जेंटीना अब 13-38 से पीछे 21' अजय ठाकुर का सुपर 10 और उनका एक और सफल रेड पिछले दो मैचों के जबरदस्त प्रदर्शन को बरक़रार रखते हुए भारत ने आज अर्जेंटीना के खिलाफ भी पहले हाफ के बाद शानदार बढ़त बना ली है। भारत एक और बड़े जीत की ओर बढ़ रहा है और उनका सेमीफाइनल में ईरान से खेलना अब तय है। आज अजय ठाकुर और परदीप नरवाल ने फिर से रेडिंग में लाजवाब प्रदर्शन किया है, वहीँ डिफेन्स में मंजीत के साथ आज सुरजीत ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया है। दूसरे हाफ के खेल के लिए तैयार रहिये, देखना है कि भारत 60 अंकों के आंकड़े को पार करता है या नहीं? 20' पहले हाफ की आखिरी रेड और भारत के पास इस हाफ की समाप्ति के बाद 36-13 से आगे 19' जबरदस्त डूबकी वियामयोर की और अर्जेंटीना को एक अंक यहाँ पर 19' अर्जेंटीना तीसरी बार ऑल आउट और भारत अब 35-11 से आगे, 24 अंकों की जबरदस्त बढ़त 18' परदीप का एक और सफल रेड और अर्जेंटीना फिर से ऑल आउट के कगार पर 18' लोपेज़ रेड में बाहर और भारत अब 31-11 से आगे 18' अजय ठाकुर को एक और रेड पॉइंट 17' मंजीत का शानदार टैकल और भारत अब 28-10 से आगे 16' परदीप का डू और डाई रेड और उन्होंने एक पॉइंट हासिल किया पहले हाफ में 5 मिनट का खेल बाकी और भारत अभी 27-10 से आगे 15' अर्जेंटीना को बोनस मिला 13' भारत का डिफेन्स टॉप फॉर्म में और बढ़त अब 27-9 की 13' लोपेज़ का सफल रेड और मंजीत छिल्लर बाहर 12' परदीप को एक रेड पॉइंट और भारत अब 25-7 से आगे 12' सुरजीत के डिफेन्स में हाई 5 पूरे और अर्जेंटीना के एक और रेडर बाहर 12' अजय ठाकुर का बोनस और भारत के पास 16 अंकों की बढ़त 11' परदीप नरवाल बाहर हो गए डिफेन्स में और अर्जेंटीना को बोनस भी मिला, भारत अब 22-7 से आगे 10' दस मिनट के अंदर दूसरी बार ऑल लौट हुई अर्जेंटीना, भारत अब 22-5 से आगे 9' संदीप का शानदार जम्प और एक अंक उन्हें मिला रेड में, अर्जेंटीना ऑल आउट के कगार पर 9' भारत को डिफेन्स में एक और पॉइंट, बढ़त अब 18-5 8' अजय ठाकुर का सुपर रेड और भारत अब 17-5 से आगे 8' मंजीत छिल्लर का जबरदस्त टैकल और भारत अब 14-5 से आगे 7' अर्जेंटीना को बोनस और भारत अब 13-5 से आगे 6' परदीप नरवाल बाहर अपने रेड में और अब भारत 13-4 से आगे 6' अजय ठाकुर का एक और रेड पॉइंट और भारत अब 13-3 से आगे 5' अर्जेंटीना 5 मिनट से पहले ही ऑल आउट और भारत अब 12-3 से आगे 5' अजय ठाकुर का सफल रेड और अर्जेंटीना ऑल आउट की कगार पर 5' भारत का एक और डिफेन्स, मंजीत यहाँ सफल हुए, भारत 8-3 से आगे 4' अर्जेंटीना का सुपर टैकल और उन्हें 2 अंक मिले, संदीप नरवाल बाहर 4' सुरजीत का गज़ब का डिफेन्स और भारत के पास 7-1 की बढ़त 3' परदीप का पहला रेड और एक पॉइंट उनके नाम, बढ़त 6-1 से आगे 3' डिफेन्स और रेड दोनों में भारत को 1-1 पॉइंट और बढ़त अब 5-1, अर्जेंटीना को भी एक अंक मिला था 2' भारत को लगातार दो रेड में दो बोनस और बढ़त अब 3-0 1' पहले ही रेड में भारत को पॉइंट, अर्जेंटीना के रेडर बाहर अर्जेंटीना ने टॉस जीता और वो पहला रेड करेंगे नमस्कार स्वागत है आपका स्पोर्ट्सकीड़ा लाइव में और आज कबड्डी विश्व कप में भारत का सामना अर्जेंटीना से है। दक्षिण कोरिया से अपना पहला मुकाबला हारने के बाद भारत ने अगले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को बुरी तरह हराया है। भारत आज अर्जेंटीना के खिलाफ भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगा। ग्रुप ए में भारत के अभी तीन मैचों में 11 अंक हैं और वो दक्षिण कोरिया के 20 अंकों के बाद दूसरे स्थान पर हैं। ग्रुप बी में ईरान ने अपने चारों मैच जीत लिए हैं और दूसरे स्थान पर 11 अंकों के साथ जापान मौजूद है। भारत के लिए अजय ठाकुर और परदीप नरवाल अपने पिछले मैच के बेहतरीन फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। वहीँ डिफेन्स में भी टीम के पास मजबूत खिलाड़ी हैं और वो एक बार टीम को बड़ी जीत दिलाने के इरादे से उतरेंगे। मानित छिल्लर, धर्मराज चेरालाथन और मोहित छिल्लर टीम के डिफेन्स को मजबूती देंगे। सुरेंदर नाडा और कप्तान अनूप कुमार भी बढ़िया फॉर्म में हैं। दीपक हूडा और राहुल चौधरी भी आज बढ़िया प्रदर्शन करने की उम्मीद में होंगे।
तैयार हो जाइए इस मुकाबले के लिए जहाँ भारतीय टीम जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित करना चाहेगी। हम पल-पल की खबर के साथ आपके लिए यहाँ मौजूद हैं।