Kabaddi World Cup 2016: भारत ने बांग्लादेश को 57-20 से बुरी तरह हराया, सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय

भारत ने यहाँ आज अहमदाबाद में विश्व कप के अपने तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 57-20 से बुरी तरह हर दिया है। इस जेट के साथ ही भारत अपने ग्रुप में 11 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुँच गया है और सेमीफाइनल में पहुंचना उनका लगभग तय हो गया है। भारत का अगला मुकाबला 15 अक्टूबर को अर्जेंटीना के खिलाफ होगा और भारत उस मैच को जीतकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी। ग्रुप ए से दक्षिण कोरिया और बांग्लादेश के बीच एक बेहतरीन मुकाबला होगा और वो मैच शायद ये तय करे कि भारत के साथ सेमीफाइनल में इस ग्रुप से दूसरी कौन सी टीम जाएगी। ग्रुप ए में ईरान का सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो गया है। आज भारत के लिए अजय ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्होएँ सुपर 10 हासिल करते हुए 11 अंकों पर कब्ज़ा किया। उनके अलावा परदीप नरवाल ने भी रेडिंग में 8 अंक हासिल किये। डिफेन्स में सुरेंदर नाडा ने बाद में आकर हाई 5 हासिल किया और उनके नाम आज के मैच में 6 अंक रहे। मंजीत छिल्लर, मोहित छिल्लर और संदीप नरवाल ने डिफेन्स में 3-3 अंक हासिल किये। कप्तान अनूप कुमार हालांकि फॉर्म में नहीं दिखे लेकिन फिर भी टीम ने अपने पड़ोसी प्रतिद्वंदी को एकतरफा मुकाबले में मात दी। 40' सुरेंदर नाडा का यहाँ हाई 5 और भारत ने बांग्लादेश को 57-20 से बुरी तरह हरा दिया है आखिरी मिनट का खेल और भारत यहाँ एकतरफा जीत हासिल करते हुए 38' किरण परमार अपने रेड में बाहर और पहली बार इस विश्व कप में वो बाहर हुए, भारत 55-19 से आगे 38' जबरदस्त टैकल मोहित छिल्लर का और जाकिर हुसैन बाहर, भारत 55-18 बांग्लादेश 38' नितिन तोमर की रनिंग किक और भारत को एक और अंक मिला, बढ़त अब 36 अंकों की 37' बांग्लादेश चौथी बार ऑल आउट, भारत अब 52-18 से आगे 36' अजय ठाकुर का सुपर 10 और भारत 49-18 से आगे, विश्व कप में सुपर 10 करने वाले पहले भारतीय बने अजय ठाकुर 36' भारतीय डिफेन्स की एक और सफलता, भारत 48-18 से आगे, बांग्लादेश फिर से ऑल आउट के करीब 35' दीपक हूडा का सफल रेड और भारत अब अर्धशतक की ओर बढ़ रहा है 35' सुरेंदर नाडा का बेहतरीन ब्लॉक और भारत अब 46-18 से आगे 34' अजय ठाकुर आख़िरकार अपने रेड में बाहर और बांग्लादेश की डिफेन्स ने उन्हें डैश किया 34' भारतीय डिफेन्स की एक और सफलता, जाकिर हुसैन बाहर, भारत 45-17 से आगे मैच में अब लगभग 7 मिनट का खेल बाकी और भारत का यहाँ जीतना तय है, इस जीत के साथ भारत के सेमीफाइनल में जाने की संभावनाएं भी प्रबल हो गई है 32' भारत की डिफेन्स ने एक और सफल अंक हासिल किया, भारत 44-17 से आगे 32' नितिन तोमर का बोनस 31' मोहित छिल्लर का सफल प्रयास डिफेन्स में और भारत अब 42-17 से आगे 31' दीपक हूडा का सफल रेड 31' भारत का बेहतरीन प्रदर्शन जारी और बढ़त अब 41-16 की 29' बांग्लादेश एक बार फिर से ऑल आउट, भारत के पास अब 39-15 की जबरदस्त बढ़त 28' सुरेंदर नाडा का बेहतरीन रेड और बाज़ की तरह झपटे वो, भारत अब 36-14 से आगे 28' नितिन तोमर का सफल रेड लेकिन अंपायर ने नकारा 27' परदीप का एक और सफल रेड और भारत अब 35-14 से आगे 26' तंजील का सफल टो टच और बांग्लादेश ऑल आउट से बची 26' अजय ठाकुर को इस बार रेड में दो पॉइंट, उनका कमाल का प्रदर्शन और भारत 34-13 से आगे 25' संदीप नरवाल का की जबरदस्त ताकत और रेडर के साथ खुद भी बाहर, दोनों टीमों को एक-एक अंक, भारत 32-13 से आगे 25' परदीप का खूबसूरत रनिंग किक और एक और सफल रेड उनका 24' जबरदस्त डिफेन्स भारत का और मुंशी बाहर हुए फिर से, भारत अब 30-12 से आगे 24' अजय ठाकुर का शानदार प्रदर्शन जारी और उन्हें एक और पॉइंट मिला, भारत 29-12 से आगे 23' सुरजीत की कोशिश नाकाम और बांग्लादेश को एक और रेड सफल 22' अजय ठाकुर का छठा पॉइंट और भारत अब 28-11 से आगे 22' डैश की कोशिश में मंजीत असफल और मुंशी का सफल रेड दूसरे हाफ का खेल शुरू पहला हाफ समाप्त और भारत 27-10 से आगे, भारत की तरफ से परदीप नरवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनके नाम अभी तक 6 रेड पॉइंट हैं। अजय ठाकुर ने भी रेड में अभी तक 5 अंक हासिल कर लिए हैं। अब देखना है कि कि क्या भारत एकतरफा इस मैच को जीतेगा या बांग्लादेश वापसी करेगी? 20' संदीप नरवाल का शानदार डिफेन्स और भारत अब 27-10 से आगे पहले हाफ में आखिरी मिनट का खेल बाकी 19' अनूप का बोनस लेकिन आउट भी हो गए, भारत अब 26-10 से आगे 18' अजय ठाकुर का बोनस और भारत अब 25-9 से आगे 18' मंजीत का जबरदस्त ब्लॉक और बांग्लादेश फिर से ऑल आउट, भारत अब 24-9 से आगे 17' बांग्लादेश को एक रेड पॉइंट और अजय ने भी अपने रेड में अंक हासिल किया, भारत 21-8 से आगे 16' मंजीत छिल्लर का जबरदस्त डैश और भारत अब 19-7 से आगे 15' अजय ठाकुर का एक और सफल रेड और भारत अब 18-7 से आगे 15' सुलेमान का सफल रेड और बांग्लादेश को एक अंक यहाँ 14' परदीप का यहाँ एक और सफल रेड और भारत को 11 अंकों की बढ़त 13' मुंशी का सफल रेड और बांग्लादेश को एक अंक 13' अजय ठाकुर का सफल रेड और भारत अब 16-5 से आगे 13' धर्मराज चेरालाथन का जबरदस्त ब्लॉक और भारत को एक और अंक 12' परदीप का एक और सफल रेड, जबरदस्त प्रदर्शन , भारत 14-5 से आगे 12' संदीप नरवाल का असफल प्रयास और बांग्लादेश को रेड पॉइंट, स्कोर अब भारत के पक्ष में 13-5 11' और यहाँ बांग्लादेश ऑल आउट, भारत के पास अब 13-4 की जबरदस्त बढ़त 11' परदीप का एक और सफल रेड और भारत 10-4 से आगे बांग्लादेश के सिर्फ दो खिलाड़ी बाकी और ऑल आउट का खतरा 10' परदीप का एक और सफल रेड और भारत अब 5 अंकों से आगे 9' सुलेमान को बाहर किया भारतीय डिफेन्स ने, सुरजीत का जबरदस्त डिफेन्स, भारत अब 8-4 से आगे 9' परदीप का सफल रेड और भारत अब 7-4 से आगे 8' मंजीत का जबरदस्त टैकल और बंगलादेशी कप्तान मुंशी बाहर, भारत अब 6-4 से आगे 7' संदीप नरवाल की पहली रेड और उन्होंने एक पॉइंट हासिल किया, भारत 5-4 से आगे बांग्लादेश का डिफेन्स यहाँ काफी बेहतरीन दिख रहा है 7' अनूप कुमार को फिर से टैकल कर दिया बांग्लादेश के डिफेन्स ने, स्कोर 4-4 से बराबर 6' दीपक निवास हूडा यहाँ रेड में और उन्हें बाहर किया बांग्लादेश के डिफेन्स ने पांच मिनट का खेल समाप्त हो चुका है और स्कोर अब भारत के पक्ष में 4-2 5' डू और डाई रेड बांग्लादेश का और रेडर बाहर 5' अनूप कुमार का रेड और उन्हें बोनस मिला 4' परदीप फिर से रेड में और इस बार उन्हें टैकल कर दिया बांग्लादेश के डिफेन्स ने, स्कोर 2-2 से बराबर 3' भारत का पहला पॉइंट डिफेन्स में और अब भारत बढ़त में 2' परदीप नरवाल रेड में और उन्होंने पॉइंट हासिल किया 1' अनूप कुमार अपनी पहली ही रेड में आउट और बांग्लादेश बढ़त में 1' बांग्लादेश का पहला रेड खाली रहा टॉस भारत ने जीता और अनूप कुमार ने कोर्ट चुना है, मैच शुरू नमस्कार स्वागत है आपका स्पोर्ट्सकीड़ा लाइव में और आज कबड्डी विश्व कप में भारत का सामना बांग्लादेश से है। पहले मैच में भारत को दक्षिण कोरिया ने हराकर झटका दिया था लेकिन भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच में 54-20 से बुरी तरह हर दिया। आज भारत का सामना बांग्लादेश की टीम से है और ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के जैसे आसान नहीं होगा। भारत को इस मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल का रास्ता थोड़ा और सरल करना होगा। फ़िलहाल ग्रुप ए में भारतीय टीम के 6 अंक हैं और वो कोरिया के 10 अंकों के बाद दूसरे स्थान पर हैं। आज भारत को अपने डिफेन्स से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, वहीँ रेडर्स भी अपना शानदार फॉर्म बरक़रार रखना चाहेंगे। मंजीत छिल्लर डिफेन्स में काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीँ रेडिंग में कप्तान अनूप कुमार और परदीप नरवाल का प्रदर्शन बेहतर रहा है। दीपक हूडा ने भी पिछले मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था। आज राहुल चौधरी और जसवीर सिंह बांग्लादेश के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करना चाहेंगे। ग्रुप ए में जहाँ दक्षिण कोरिया ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं, वहीँ बांग्लादेश भी एक मैच में इंग्लैंड को हरा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने दोनों और अर्जेंटीना की टीम अपना एकमात्र मुकाबला हार चुकी है। ग्रुप बी में ईरान ने अपने शुरूआती तीनों मैच जीत लिए हैं। इसके अलावा जापान, केन्या और थाईलैंड एक-एक मैच जीत चुके हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका और पोलैंड अपने दोनों मुकाबले हार चुका है। इस विश्व कप में बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखे जा रहे हैं।

तो तैयार हो जाइए अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाली कबड्डी विश्व कप के भारत के तीसरे और अहम मुकाबले के लिए, हम मैच के पल-पल के खबर के साथ आपने साथ मौजूद रहेंगे।