भारत ने ग्रुप ए के अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 69-18 से बुरी तरह हरा दिया और कबड्डी विश्व कप के सेमीफाइनल में अब उनका सामना थाईलैंड या ईरान से होगा। कल लीग मुकाबलों के आखिरी दिन ये तय होगा कि ग्रुप बी से ईरान के अलावा और कौन सी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। भारत ने अपने पीछे मुकाबलों के बेहतरीन फॉर्म को जारी रखा और इंग्लैंड की टीम डिफेन्स में सिर्फ एक ही अंक हासिल कर पाई। भारत ने आज इंग्लैंड को 20 अंकों तक भी नहीं पहुंचने दिया और 51 अंकों के बड़े अंतर की जीत ने भारत को काफी राहत दी होगी। भारत के लिए आज परदीप नरवाल ने सुपर 10 पूरा किया और उनके नाम कुल 13 अंक रहे। अजय ठाकुर ने भी अपना एक और सुपर 10 पूरा किया और उनके नाम 11 अंक रहे। सुरजीत ने टैकल में हाई 5 हासिल किया और उनके नाम 6 अंक रहे। नितिन तोमर ने 7 और राहुल चौधरी ने 5 अंक हासिल किया। संदीप नरवाल ने भी मैच में 7 और सुरेंदर नाडा ने 3 अंक हासिल किया। भारत को एक और बोनस और मैच में उन्होंने इंग्लैंड को 69-18 से बुरी तरह हराया, भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है 40' फिलिप ने अपने रेड में दो अंक हासिल किये और इंग्लैंड के 18 अंक, भारत 68-18 से आगे 40' राहुल चौधरी को रेड में दो अंक मिले और भारत 68-16 से आगे 39' कालिया का सफल रेड और नाडा बाहर, स्कोर अब 65-16 भारत के पक्ष में 38' सुरेंदर नाडा का बेहतरीन बैक होल्ड और टोपे बाहर हुए, भारत 65-15 से आगे 37' इंग्लैंड को पहला टैकल पॉइंट मिला और किरण परमार अपने पहले ही रेड में बाहर 36' राहुल चौधरी को उनके रेड में एक पॉइंट मिला और भारत अब 64-14 से आगे 36' इंग्लैंड को एक और अंक मिला रेडिंग में और मोहित छिल्लर बाहर 35' नितिन तोमर की डू और डाई रेड और उन्होंने 2 अंक हासिल किये, भारत 63-13 से आगे 35' टोपे की एक और सफलता और अजय ठाकुर बाहर, हालांकि एक अंक भारत को भी मिला था, स्कोर अब भारत के पक्ष में 61-13 33' सुरेंदर नाडा को बाहर कर दिया टोपे ने, एक बोनस भी मिला, टोपे के इस विश्व कप में 50 पॉइंट पूरे हुए 32' इंग्लैंड के 10 अंक पूरे और सुरजीत बाहर हो गये डिफेन्स की कोशिश में, भारत 60-10 से आगे 32' राहुल चौधरी को बोनस पॉइंट मिला 31' नितिन तोमर को एक और रेड पॉइंट और भारत अब 59-9 से आगे 30' टोपे ने अपने रेड में अजय ठाकुर को बाहर किया, भारत 58-9 इंग्लैंड भारत यहाँ एक विशाल जीत की ओर बढ़ रही है अब देखना है कि ये मैच टीम इंडिया कितने अंतर से जीतेगी, फिलहाल अभी तक इंग्लैंड ने एक भी टैकल पॉइंट हासिल नहीं किया है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारतीय टीम ने एक भी टैकल पॉइंट नहीं दिया था, किसी और टीम ने ऐसा नहीं किया है 29' नितिन को यहाँ बोनस मिला और भारत की बढ़त अब 50 अंकों की 29' इंग्लैंड पांचवीं बार ऑल आउट और भारत अब 57-8 से आगे 28' नितिन तोमर का सफल रेड और एक अंक मिला 28' सुरेंदर नाडा का बेहतरीन डिफेन्स और उन्होंने कालिया को बाहर किया 27' सुरजीत को सोमेश्वर ने बाहर किया अपने रेड में, इंग्लैंड को एक अंक मिला 26' परदीप का डू और डाई रेड और एक अंक हासिल किया उन्होंने, भारत 52-7 से आगे 25' सुरेंदर का जबरदस्त एंकल होल्ड और एक और अंक मिला 25' सुरेंदर नाडा और मोहित छिल्लर की जोड़ी ने डिफेन्स में एक अंक हासिल किया, भारत का अर्धशतक पूरा हुआ 23' नितिन तोमर ने आते ही रेडिंग में दो अंक हासिल किये, भारत अब 49-7 से आगे 22' केशव गुप्ता ने सुरजीत को बाहर किया और इंग्लैंड को एक अंक 21' राहुल चौधरी की पहली रेड और उन्होंने बोनस हासिल किया, भारत 46-6 से आगे भारत ने इंग्लैंड को इस मैच में बिलकुल भी कोई मौका नहीं दिया है और 39 अंकों की जबरदस्त बढ़त इस बात का सबूत है। परदीप नरवाल ने जहाँ अपना सुपर 10 पूरा कर लिया है, वहीँ अजय ठाकुर एक और मैच में सुपर 10 के बहुत करीब हैं। इंग्लैंड ने डिफेन्स में अभी तक कोई भी अंक हासिल नहीं किया है। भारतीय डिफेन्स में सुरजीत ने अभी तक 5 अंक हासिल किये हैं और उनका बेहतरीन फॉर्म बरकरार है। अब देखना है कि दूसरे हाफ में भारत इस बढ़त को कहाँ तक ले जाती है, बने रहए हमारे साथ। पहला हाफ यहाँ समाप्त और भारत के पास 45-6 की जबरदस्त बढ़त 20' टोपे की गलती रेडिंग में और भारत को एक और अंक, बढ़त अब 38 अंकों की 20' इंग्लैंड को एक बोनस लेकिन परदीप ने अपनी रेड में एक और अंक हासिल किया, इंग्लैंड चौथी बार ऑल आउट, भारत 43-6 से आगे 19' अजय ठाकुर ने रेडिंग में एक अंक हासिल किया और निकेश वर्मा कोर्ट से बाहर खुद चले गए, भारत 40-5 से आगे 18' सुरजीत का हाई 5 और इंग्लैंड के एक और रेडर बाहर, इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी कोर्ट पर मौजूद पिछले 8 मिनटों से इंग्लैंड को कोई अंक नहीं मिल पाया है और ये भारत की मजबूती को दर्शाता है, भारत एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर 18' परदीप का जबरदस्त बचाव और उन्होंने दो रेडिंग के साथ एक बोनस पॉइंट भी हासिल किया, भारत अब 37-5 से आगे, परदीप नरवाल का सुपर 10 हुआ यहाँ पूरा 17' परदीप का एक और सफल रेड और बढ़त अब 29 अंकों की 17' इंग्लैंड तीसरी बार ऑल आउट, 16 मिनट में ये तीसरी बार ऑल आउट हुई इंग्लैंड की टीम, भारत अब 33-5 से आगे 16' सुरजीत का ये चौथा टैकल पॉइंट और भारत अब 30-5 से आगे 16' परदीप ने निकेश को बाहर किया और एक और पॉइंट भारत को 15' अजय ठाकुर का एक और सफल रेड और अब भारत 28-5 से आगे 14' परदीप ने अपने रेड में तेजश को बाहर किया और उसके बाद चेरालाथन ने केशव गुप्ता को रेड में बाहर किया, भारत 26-5 से आगे 14' टोपे का दो और डाई रेड और सुरजीत का जबरदस्त टैकल, भारत अब 20 अंकों से आगे 12' इंग्लैंड फिर से ऑल आउट, संदीप ने दो डिफेंडरों को बाहर किया, भारत 24-5 इंग्लैंड पहले हाफ में अब 8 मिनट का खेल बाकी है और भारत अब 20-5 से आगे 11' सुरजीत का जबरदस्त एन्क्ल होल्ड, इंग्लैंड के टोपे बाहर 10' परदीप नरवाल का रनिंग टच पॉइंट 10' केशव गुप्ता ने अपने रेड में संदीप और अजय ठाकुर को बाहर किया, इंग्लैंड को दो अंक 9' परदीप नरवाल का एक और सफल रेड और उन्होंने निकेश को बाहर किया, भारत की बढ़त अब 14 अंकों की 8' अजय ठाकुर का सफल रेड और भारत अब 16-3 से आगे, एक अंक हासिल किया था अजय ने 7' कालिया अपने रेड में बाहर हुए और भारत को डिफेन्स में एक और अंक 7' परदीप को एक बोनस और तेजश को उन्होंने बाहर किया, भारत की बढ़त 11 अंकों की 6' केशव गुप्ता बाहर हुए रेड में और इंग्लैंड पहली बार ऑल आउट, भारत 12-3 से आगे 5' संदीप का सफल रेड और अब इंग्लैंड का एक ही खिलाड़ी मौजूद कोर्ट पर, भारत 6 अंकों से आगे 5' अजय ठाकुर का बेहतरीन रेड और दो अंक मिले उन्हें, भारत अब 8-3 से आगे 4' कालिया इस बार अपनी रेड में बाहर और सुरजीत ने जबरदस्त डैश किया, भारत 6-3 से आगे 4' अनूप कुमार बाहर हुआ, इंग्लैंड के केशव गुप्ता का सफल रेड 3' संदीप नरवाल का ये सुपर रेड और भारत अब 5-2 से आगे 2' अजय ठाकुर को बोनस और स्कोर बराबर 1' सोमेश्वर कालिया का रेड और इंग्लैंड को एक रेड और एक बोनस, भारत पीछे 1' अनूप कुमार की पहली रेड और उन्होंने बोनस हासिल किया इंग्लैंड ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है, भारत का पहला रेड होगा नमस्कार स्वागत है आपका स्पोर्ट्सकीड़ा लाइव में और आज कबड्डी विश्व कप में भारत का सामना इंग्लैंड से है। भारत को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए ये मुकाबला सिर्फ ड्रॉ करवाना जरुरी है लेकिन जिस बेहतरीन फॉर्म में टीम इंडिया खेल रही है, इंग्लैंड को हराना उतना मुश्किल नहीं होना चाहिए। दक्षिण कोरिया के खिलाफ पहला मैच भारतीय टीम हार गई थी और कोरियाई टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने सारे मुकाबले जीत लिए। इस कारण से ग्रुप ए में दक्षिण कोरिया पहले स्थान पर है और भारत दूसरे नंबर की टीम के तौर पर सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। बांग्लादेश के 11 अंक हैं और अगर भारत आज हारती है तो बांग्लादेश अपना आखिरी मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जा सकती है।
सेमीफाइनल में पहुँचने पर भारत का सामना ईरान से होगा जो ग्रुप बी में टॉप पर हैं। ग्रुप बी से थाईलैंड और जापान में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलेगी। केन्या का सेमीफाइनल में जाना लगभग नामुमकिन है। भारत का डिफेन्स और रेडिंग, दोनों काफी शानदार रहा है और विपक्षी टीमों को 20 अंकों से आगे नहीं बढ़ने दिया गया है। अजय ठाकुर, परदीप नरवाल और राहुल चौधरी जहाँ रेडिंग में एक बार फिर कमाल करना चाहेंगे, वहीँ डिफेन्स में मंजीत छिल्लर के साथ सुरेंदर नाडा और मोहित छिल्लर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर इंग्लैंड को कोई उलटफेर करना है तो फिर उन्हें भारत के डिफेन्स को मात देना होगा। तैयार हो जाइए इस मुकाबले के लिए जहाँ भारतीय टीम जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगी। हम पल-पल की खबर के साथ आपके लिए यहाँ मौजूद हैं।