Kabaddi World Cup 2016: दक्षिण कोरिया ने भारत को 34-32 से हराकर इतिहास रचा, पहले ही मैच में बहुत बड़ा उलटफेर

कबड्डी विश्व कप के पहले ही मैच में यहाँ दक्षिण कोरिया ने बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया है। अजेय मानी जाने वाली भारतीय टीम को उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए 34-32 से हरा दिया है। भारतीय टीम विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है लेकिन आज की हार से उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा है। जैंग कुन ली ने आज 10 पॉइंट लेकर भारत को अकेले दम पर हरा दिया। भारत की तरफ से काफी कमज़ोर रेडिंग हुई और उसका फायदा कोरियाई डिफेन्स ने उठाया। कोरिया की तरफ से डोंग जियोन ली ने 6 और यौंग चैंग ने 5 अंक हासिल किये। भारत की तरफ से अनूप कुमार ने 9 अंक हासिल किये लेकिन उनका प्रयास बेकार गया। मंजीत छिल्लर ने 5 अंक हासिल किये डिफेन्स में लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने कोई योगदान नहीं दिया। कल भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा और टीम वापसी करने का पूरा प्रयास करेगी। वहीँ दक्षिण कोरिया का सामना 9 अक्टूबर को अर्जेंटीना से होगा। 40' जैंग कुन ली ने यहाँ भारत को पहले ही मैच में अकेले दम पर पटखनी दे दी है, ये बहुत बड़ा उलटफेर और कोरिया ने 34-32 से मैच जीत लिया है 40' दीपक हूडा रेड में बाहर और कोरिया अब 34-32 से आगे 40' जैंग कुन ली ने दो अंक लेकर कोरिया को फिर से आगे कर दिया है 40' अनूप कुमार का सफल रेड और भारत फिर से आगे मैच में आखिरी मिनट और क्या भारत यहाँ जीत हासिल कर पाएगा? यहाँ लेकिन भारत को भी एक पॉइंट मिला और स्कोर 30-30 से बराबर 39' जैंग कुन ली का जबरदस्त रेड और उन्होंने यहाँ मैच को कोरिया के पक्ष में मोड़ दिया है, सुपर रेड और कोरिया अब 30-29 से आगे 39' अनूप कुमार का रेड और वो समय बर्बाद कर रहे हैं भारत का यहाँ रिव्यु कि बोनस नहीं है और ये असफल रहा 39' जैंग कुल ली ने बोनस लिया, भारत अब 29-27 से आगे, मैच काफी रोमांचक मोड़ पर भारत को एक बोनस मिला और तीन मिनट से भी कम का समय बाकी अब मैच में 37' जैंग कुन ली का बोनस और भारत अब सिर्फ दो अंकों से आगे 37' अनूप कुमार रेड में बोनस लेकर बाहर, लेकिन भारतीय टीम ऑल आउट, तीन अंक मिले कोरिया को और भारत की बढ़त अब 28-25 36' धर्मराज चेरालाथन बाहर हो गए यहाँ , भारत 27-22 कोरिया 35' भारत ऑल आउट के कगार पर और अजय ठाकुर रेड में, बोनस के साथ उन्होंने कुन ली को बाहर कर दिया, भारत अब 27-21 से आगे 35' डोंग च्योंग का डू और डाई रेड और जबरदस्त एस्केप, कोरिया को दो अंक मिले, भारत अब सिर्फ चार अंकों से आगे 35' भारत को यहाँ बोनस मिला, दीपक हूडा सफल रहे, भारत 25-19 से आगे 33' मंजीत बाहर हो गए हैं जोंग योंग के रेड में, भारत अब 24-19 से आगे 32' परदीप यहाँ डू और डाई रेड में बाहर, भारत अब 24-18 से आगे, कोरिया का बेहतरीन डिफेन्स 32' दीपक हूडा ने आते ही डिफेन्स में जैंग कुन ली को बाहर कर दिया, कोरिया अब 17-24 से पीछे 31' दीपक निवास हूडा रेड में आये हैं सब के तौर पर मैच में अब 10 मिनट का समय बाकी और भारत के पास अभी भी 6 अंकों की बढ़त 30' मंजीत छिल्लर का पहला रेड और ये खाली रहा 29' राहुल चौधरी अपने रेड में बाहर, जबरदस्त टैकल और भारत अब 23-17 से आगे 29' कोरिया को यहाँ एक पॉइंट मिला, होन्ग का टो टच 26' परदीप का सफल रेड, भारत अब 23-15 से आगे 26' मंजीत का बेहतरीन फॉर्म जारी और डिफेन्स में उनके हाई 5 पूरे, ली डोंग यहाँ बाहर हुए, भारत 22-15 से आगे 25' मंजीत का बेहतरीन डिफेन्स और इस विश्व कप में भारत का पहला सुपर टैकल, बढ़त अब 21-15 23' भारत को यहाँ रिव्यु असफल होने के कारण एक बोनस मिला, भारत अब 19-15 से आगे 23' डू और डाई रेड में टाई ब्योंग को मिली सफलता, मंजीत छिल्लर बाहर हुए, भारत अब 18-15 से आगे 22' राहुल चौधरी रेड के दौरान लॉबी में चले गए और कोरिया को यहाँ एक अंक मिला, स्कोर अब भारत के पक्ष में 18-14 दूसरे हाफ का खेल शुरू और पहली रेड कोरिया की यहाँ पहले हाफ की समाप्ति के बाद भारत ने बढ़त ली हुई है और टीम की कोशिश रहेगी कि इस बढ़त को बरकरार रखे। हालांकि कोरियाई टीम का डिफेन्स काफी अच्छा है और वो इसी की बदौलत दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश करेंगे। देखते हैं थोड़ी देर में शुरू हो रहे दूसरे हाफ में क्या होता है? भारत की तरफ से अनूप कुमार और मंजीत छिल्लर बढ़िया फॉर्म में दिख रहे हैं, वहीँ धर्मराज चेरालाथन भी अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। जसवीर अपने फॉर्म में आज नहीं दिख रहे हैं। और यहाँ हाफ टाइम और भारत के पास पांच अंकों की बढ़त 20' कोरिया के रेडर का ये सफल रेड, स्कोर अब भारत के पक्ष में 18-13 19' परदीप का रेड और ये कोरिया का सुपर टैकल, बढ़त अब भारत की 18-12 19' मंजीत छिल्लर का जबरदस्त डिफेन्स और यहाँ कुन ली बाहर हुए, भारत अब 18-10 से आगे 18' पहले ही रेड में परदीप कामयाब और भारत अब 17-10 से आगे, जबरदस्त रेड परदेप नरवाल सब के तौर पर आये हैं अब कोर्ट पर 17' जसवीर एक बार फिर असफल और ये रेड भी खाली रहा उनका 16' अनूप कुमार का जबरदस्त एंकल होल्ड, कोरिया अब 10-16 से पीछे 15' राहुल चौधरी का डू और डाई रेड और उन्हें कोरियाई डिफेंडरों ने बाहर किया, स्कोर भारत के पक्ष में 15-10 13' सुरजीत का जबरदस्त टैकल, भारत अब 15-9 से आगे कोरिया का यहाँ रिव्यु और ये सफल रहा, भारत को दो ही पॉइंट और बढ़त 14-9 से आगे 12' राहुल चौधरी का डू और डाई रेड और उन्होंने तीन कोरियाई डिफेंडर को बाहर किया, भारत इस सुपर रेड के बदौलत 15-9 से आगे 12' जैंग कुन ली रेड के लिए आये और खाली रहा 11' जसवीर का एक और असफल रेड और भारत अभी भी 12-9 से आगे 11' ऑल आउट हो गई यहाँ कोरियाई टीम और भारत को तीन अंक मिले, भारत अब 12-9 से आगे 10' राहुल चौधरी का पहला रेड और स्कोर फिर से बराबर 10' टाई ड्योक का जबरदस्त रेड और फिर से कोरिया बढ़त में, 9-8 स्कोर 9' सुपर टैकल का प्रयास कोरियाई खिलाड़ियों का लेकिन अनूप का सफल रेड, भारत 8-7 से आगे 8' कोरिया के रेडर बाहर और स्कोर फिर बराबर 8' जसवीर अपने रेड में बाहर और कोरिया का सुपर टैकल, भारत अब 6-7 से पीछे 7' कोरिया का डू और डाई रेड और मंजीत छिल्लर ने डोंग योन को बाहर किया हालांकि उन्होंने बोनस ले लिया था 6' अनूप कुमार का जबरदस्त रेड और ये सुपर रेड, भारत अब 5-4 से आगे 5 मिनट का खेल हो चुका है और भारत यहाँ पीछे, कोई भी रेड कामयाब नहीं 5' कोरिया को यहाँ बोनस मिला और बढ़त उनकी अब 4-2 4' डू और डाई रेड में राहुल बाहर और कोरिया फिर से बढ़त में 3' कोरिया को यहाँ बोनस पॉइंट लेकिन भारत को भी पॉइंट मिला कोरियाई खिलाड़ी की गलती से 3' राहुल चौधरी की पहली रेड और ये खाली गई 1' धर्मराज चेरालाथन ने कोरियाई रेडर को पहले रेड में बाहर कर दिया, स्कोर बराबर 1-1 1' पहली ही रेड में अनूप यहाँ बाहर हो गये, दक्षिण कोरिया लीड में मैच और इस विश्व कप का पहला रेड भारत की तरफ से कप्तान अनूप कुमार आये हैं दक्षिण कोरिया ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है और मैच बस शुरू होने वाला है नमस्कार स्वागत है आपका स्पोर्ट्सकीड़ा लाइव में और आज से कबड्डी विश्व कप की शुरुआत होने वाली है। भारत का मुकाबला आज पूल ए में दक्षिण कोरिया से है, इसके अलावा आज पूल बी में मजबूत ईरान का सामना संयुक्त राज्य अमेरिका से होगा। भारत के ग्रुप में इसके अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अर्जेंटीना की टीम भी हैं। भारतीय टीम इस विश्व कप को जीतने की प्रबल दावेदार है और सिर्फ ईरानी टीम उन्हें चुनौती दे सकती है।

भारतीय टीम काफी मजबूत है और इस टीम की कमान अनुभवी अनूप कुमार के हाथों में है। राहुल चौधरी, दीपक निवास हूडा और परदीप नरवाल अपना प्रो कबड्डी का बेहतरीन फॉर्म यहाँ भी जारी रखना चाहेंगे। धर्मराज चेरालाथन और जसवीर सिंह का अनुभव भी भारतीय टीम के काफी कम आएगा। मंजीत छिल्लर के रूप में भारत के पास एक बेहतरीन डिफेंडर है। दक्षिण कोरिया की टीम के पास जंग कुन ली के तौर पर अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं और वो भारत को एकाध झटके दे सकते हैं। दक्षिण कोरिया की टीम एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता है। तो तैयार हो जाइए अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाली कबड्डी विश्व कप के पहले मुकाबले के लिए, हम मैच के पल-पल के खबर के साथ आपने साथ मौजूद रहेंगे।