Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (25-27 FT): बेंगलुरू बुल्स की बंगाल वॉरियर्स पर रोमांचक जीत




बंगाल वॉरियर्स


25





बेंगलुरू बुल्स


27


स्कोर कार्ड

मंगलवार को बंगाल लेग के खेले गए आखिरी दिन के दूसरे मुक़ाबले में मेजबान बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स हुए आमने सामने। मैच की शुरुआत से ही मेज़बान बंगाल वॉरियर्स बेंगलुरू पर हावी थे। पहले हाफ़ के बाद बंगाल 15-8 से आगे थे, लेकिन दूसरे हाफ़ में बेंगलुरू ने कमाल की वापसी की और ये किया स्टार रेडर रोहित कुमार ने।

रोहित कुमार ने 7 रेड प्वाइंट हासिल करते हुए क़रीब क़रीब हारी हुई बाज़ी बेंगलुरू को दिला दी, आख़िरी मिनट में दो रेड में उन्होंने 4 अंक बटोरे और वही मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। रोहित कुमार बेस्ट रेडर का अवॉर्ड मिला, जबकि बंगाल के विशाल माणे को 4 टैकल प्वाइंट के लिए बेस्ट डिफ़ेंडर से नवाज़े गए।
40' आख़िरी रेड बेंगलुरू के लिए रोहित करने आए हैं, और एक अंक और ले गए रोहित, आख़िरी 5 मिनट में बंगाल ने मैच गंवा दिया

40' मोहित चिल्लर का शिकार, एक अंक मिला बंगाल को, 40' रोहित कुमार की रेड और सुपर रेड कर दी रोहित ने, तीन अंक ले गए रोहित और बंगाल के हाथों से जीत भी छीन ली, बंगाल ने रिव्यू मांगा है कि रेडर सेल्फ़ आउट हो गए हैं, बेहद अहम रिव्यू, अगर रिव्यू नाक़ामयाब हुआ तो कम से कम तीन अंक ले जाएंगे रोहित और बंगाल पर ऑलआउट का खतरा, रिव्यू नाक़ामयाब 40' करो या मरो की रेड में आए हैं मोनू गोयत, बेहद अहम रेड मोनू के लिए और पकड़े गए मोनू, अब फ़ासला सिर्फ एक अंक का 39' एक और अंक मिला बेंगलुरू को, और मुक़ाबला रोमांचक मोड़ पर, सिर्फ़ दो अंको का फ़ासला और डेढ़ मिनट बाक़ी 39' मोनू गोयत की रेड, बैक किक लगाने की कोशिश, ख़ाली गई रेड 38' पवन की रेड बेंगलुरू के लिए और पकड़े गए पवन, बंगाल के पास अब 3 अंको की बढ़त और क़रीब ढ़ाई मिनट का समय बाक़ी 38' जैंग कून ली की रेड और पकड़े गए, अब फ़ासला सिर्फ़ दो अंक का 37' बेंगलुरू ने किया सुपर टैकल और दो अंक मिला, अब फ़ासला सिर्फ़ 3 अंको का 36' रोहित कुमार की रेड इस बार बेंगलुरू के लिए, और टैकल किए गए रोहित, एक अंक बंगाल को मिला 35' बेंगलुरू के लिए करो या मरो की रेड अब आशीष आए हैं, और दो अंक ले गए आशीष, गिरिश अन्ना की ग़लती 35' मोनू गोयत की करो या मरो की रेड बंगाल के लिए, दो अंक लेकर आ गए मोनू, दो बड़ा शिकार, रोहित और मोहित का 34' गिरिश आए हैं रेड के लिए और समय निकाल रहे हैं, ख़ाली गई रेड 33' बेंगलुरू के लिए विनोद की रेड और डैश कर दिया निलेश शिंदे ने, एक अंक बंगाल को मिला 33' जैंग कून ली करो या मरो की रेड में आए हैं, और योगेश हुड्डा ने टैकल किया, एक अंक और मिला बेंगलुरू को 31' विनोद कुमार की करो या मरो की रेड, और एक अंक ले गए विनोद कुमार 30' योगेश हुड्डा की रेड और ख़ाली गई रेड, अब मैच में बस 10 मिनट का खेल, और बंगाल 5 अंक आगे 30' जैंग कून ली अब करो या मरो की रेड, और ले गए अंक जैंग कून ली, रोहित का किया शिकार 29' सुरेंद्र नाड़ा की रेड, करो या मरो की रेड है ये और पकड़ाए सुरेंद्र, एक अंक बंगाल को मिला 28' जैंग कून ली की रेड, बोनस की कोशिश, लेकिन मिल नहीं पाया 28' बेंगलुरू के लिए अब योगेश हुड्डा की रेड, और ख़ाली गई 27' मोनू गोयत की अब करो या मरो की रेड और पकड़े गए मोनू, बेंगलुरू को मिला एक अंक 27' रोहित कुमार की रेड बंगाल के लिए, ख़ाली गई इस बार रेड, कोई अंक नहीं 26' विनोद कुमार की रेड बेंगलुरू के लिए, और बोनस अंक ले गए 25' जैंग कून ली की रेड और मोहित चिल्लर का किया शिकार, एक अंक मिला बंगाल को 24' एक और अंक मिला रोहित कुमार को और अब बेंगलुरू ने फ़ासला कम करते हुए 4 का किया 23' रोहित कुमार की रेड और फिर बोनस अंक ले गए रोहित 23' जैंग कून की ली, और ख़ाली गई रेड 22' रोहित कुमार की रेड और एक अंक ले गए बोनस का रोहित 22' बंगाल के लिए रेड, और सुरेंद्र नाड़ा ने टैकल किया, पहला प्वाइंट मिला सुरेंद्र को 21' विनोद कुमार की रेड बेंगलुरू के लिए, ख़ाली गई रेड 21' बंगाल के लिए ब्रेक के बाद पहली रेड के साथ आए हैं जैंग कून ली, एक अंक ले गए जैंग कून ली दूसरा हाफ़ शुरू... पहले हाफ़ में बेंगलुरू बुल्स पर हावी रही मेज़बान बंगाल वॉरियर्स, क्या दूसरे हाफ़ में बेंगलुरू कर पाएंगे वापसी ? 20' मोनू गोयत की रेड और दो अंक ले गए मोनू, पहला हाफ़ ख़त्म 20' योगेश हुड्डा की रेड और एक अंक ले गए योगेश 19' रोहित कुमार एक और रेड के साथ आए हैं, लेकिन ख़ाली गई रेड 18' बेंगलुरू बुल्स के लिए करो या मरो की रेड और बोनस अंक ले गए रेडर 18' जैंग कून ली की रेड और शानदार एंकल होल्ड रोहित का, एक अंक मिला बेंगलुरू को 17' बेंगलुरू के लिए अब रोहित कुमार की रेड, बंगाल के लिए पूरा 7 का डिफ़ेंस, बोनस ऑन है, लेकिन कोई अंक नहीं मिला 16' बेंगलुरू पर अब ऑलआउट का ख़तरा, और इसी के साथ बेंगलुरू ऑलआउट, बंगाल अब 13-5 से आगे 15' जैंग कून ली की रेड और एक अंक ले गए 14' बेंगलुरू के लिए करो या मरो की रेड के साथ आए हैं रोहित, और विशाल माणे ने डैश किया रोहित को, एक और अंक बंगाल को मिला 13' मोनू गोयत की रेड और बड़ा शिकार किया, मोहित चिल्लर को टच किया, एक और अंक बंगाल को 12' योगेश हुड्डा की रेड और टैकल किए गए हुड्डा, बंगाल को फिर बढ़त 11' बेंगलुरू के लिए रेड करने आए हैं विनोज कुमार, कोई अंक नहीं 10' अब करो या मरो की रेड के साथ आए हैं जैंग कून ली, और पकड़ा गए, एक अंक बेंगलुरू को मिला, स्कोर फिर बराबर 9' योगेश हुड्डा की रेड अब बेंगलुरू के लिए, ख़ाली गई रेड 9' बेंगलुरू के लिए आशीष की रेड और अमित की ग़लती और एक अंक ले गए आशीष 8' विनोद कुमार की रेड बेंगलुरू के लिए और एक अंक बोनस के तौर पर ले गए 7' जैंग कून ली आए हैं बंगाल के लिए रेड करने, और एक अंक ले गए जैंग कून ली, बंगाल 5-2 से आगे 6' रोहित कुमार की रेड और लॉबी में चले गए रोहित, एक अंक तोहफ़े के तौर पर मिला बंगाल को 5' बंगाल के लिए अब करो या मरो की रेड लेकर फिर आए हैं नितिन मदने, और बोनस अंक ले गए नितिन 4' रोहित कुमार की पहली रेड और पहली ही रेड में रोहित क़ामयाब, निलेश शिंदे का किया शिकार, स्कोर फिर बराबर 3' अब करो या मरो की रेड बेंगलुरू के लिए और पकड़े गए रेडर, विशाल माणे का शानदार टैकल, बंगाल 2-1 से आगे 3' बंगाल के लिए करो या मरो की रेड के साथ नितिन मदने और एक अंक ले गए, सुरेंद्र नाड़ा का किया शिकार, स्कोर बराबर 1' जैंग कून ली की रेड, और ख़ाली रही रेड 1' बेंगलुरू बुल्स की पहली रेड, और निलेश शिंदे का किया शिकार, बुल्स ने खोला खाता मैच शुरू... नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के बंगाल लेग का आख़िरी दिन है। आज बंगाल लेग के आख़िरी दिन दो मैच खेला जाएगा। आज का दूसरा और कोलकाता लेग का आख़िरी मुक़ाबला है मेजबान बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच। मेजबान बंगाल वॉरियर्स अंक तालिका में 20 अंको के साथ आठवें स्थान पर काबिज़ है, जबकि 21 प्वाइंट्स लेकर बेंगलुरु बुल्स छठे पायदन पर हैं। यानि आज का मुक़ाबला छठे और आठवें पायदान की टीम के बीच में है। बंगाल का पिछला मुक़ाबला जहां टाइटन्स के साथ टाई पर खत्म हुआ था वहीं बुल्स को अपने पिछले मैच में अपने होम लेग में दिल्ली के हाथों 20 पॉइंट से हार का सामना करना पड़ा था। बंगाल वॉरियर्स पिछले सीज़न की सेमी-फाइनलिस्ट टीम रही थी। टूर्नामेंट की शुरुआत में किसी ने नहीं सोचा था कि ये टीम नॉक-आउट तक भी पहुँच पाएगी पर सेमीज़ में पहुँच कर सबको चौंका दिया।

यानी आज भी एक बेहद रोमांचक की होगी उम्मीद, तो बस हो जाइए तैयार एक रोमांचक और ज़ोरदार मुक़ाबले के लिए जो होगा रात 9 बजे शुरू लेकिन लाइव अपडेट्स के साथ हम अभी से हैं तैयार, बने रहिए हमारे साथ।