बंगाल वॉरियर्स32 |
जयपुर पिंक पैन्थर्स25 |
लाइव स्कोर कार्ड
शनिवार को बंगाल लेग के पहले दिन खेले गए मैच में आमने सामने हुए मेजबान बंगाल और टॉप पर चल जयपुर। मैच के पहले मिनट से ही बंगाल ने जयपुर पर दबदबा बनाए रखा और होम लेग का फायदा उठाया। मैच के पहले हाफ तक स्कोर 18-13 था और बंगाल 5 पॉइंट से इस मैच में लीड कर रहा था । मैच के दूसरे हाफ में जयपुर से कड़ी वापसी की उम्मेद थी पर बंगाल ने उन्हे वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और लगातार जसवीर को निशाना बनाते रहे। मैच के दूसरे हाफ के खत्म होने तक बंगाल ने 7 पॉइंट से लीड बनाए राखी और मैच को जीत लिया। मैच के बेस्ट रेडर रहे कुन ली, 12 रेड पॉइंट के साथ, बेस्ट डिफ़ेंडर रहे नीलेश शिंदे 4 टैकल पॉइंट के साथ, मैन ऑन द मैट रहे कुन ली, मोमेंट ऑफ द मैच भी कुन ली के नाम ही रहा। 40' अजय आखिरी रेड पर जयपुर के लिए, बंगाल जीत के लगभग करीब, खाली हाथ लौटे बंगाल ने जीत लिया अपना पहला होम लेग मैच 39' फिर से बेहतरीन टैकल बंगाल का, एक पॉइंट हासिल किया बंगाल ने 39' करो या मरो रेड पर ली, पॉइंट की कोशिश, बाहर हुए, एक पॉइंट जयपुर को 38' जयपुर की तरफ से अजय फिर से रेड पर, एक बोनस पॉइंट मिला है जयपुर को 37' सुरजीत की खाली रेड, कोई अंक नहीं 37' अजय फिर से रेड पर, ऑल आउट का खतरा है जयपुर पर, एक पॉइंट लेकर लौटे, अपना सुपर टेन पूरा किया 36' जसवीर रेड पर, बेहतरीन टैकल, जसवीर को किया बाहर 35' ली करो या मरो रेड पर, एक पॉइंट हासिल करके लौटे अमित हुए बाहर 35' अजय रेड पर आए हैं, आखिरी पाँच मिनट बचे हैं, एक रेड पॉइंट लिया 34' दोनों टीम की खलिउ रेड, कोई अंक नहीं 33' जसवीर रेड पर आए हैं रेड पर, एक बोनस पॉइंट लेकर लौटे 33' राजेश रेड पर आए हैं जयपुर के लिए, बेहतरीन डिफेंस बंगाल का, राजेश को किया बाहर टाइम आउट लिया है जयपुर के कोच ने, मुक़ाबला काफी टक्कर का चलता हुआ 32' नीलेश करो या मरो रेड पर, पॉइंट लेना ज़रूरी है, बेहतरीन टैकल जयपुर का 32' अजय रेड पर जयपुर के लिए, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे 31' बेहतरीन रेड महिपाल का, विशाल को किया बाहर, एक पॉइंट लिया जयपुर ने 31' वक़्त बिता रहे हैं कोर्ट पर बंगाल के सुरजीत, कोई अंक नहीं खाली हाथ लौटे 29' 2 बेहतरीन पॉइंट हासिल किया रेड में ली ने, लीड को बढ़ाया ली का सुपर टेन भी पूरा हुआ 29' करो या मरो रेड पर अजय जयपुर के लिए, पहली बार अजय बाहर हुए, एक पॉइंट बंगाल को 28' सुरजीत रेड पर, पॉइंट की कोशिश, अभी तक 4 पॉइंट ही हासिल कर पाये हैं 11 रेड में, खाली रेड, कोई अंक नहीं 28' करो या मारो रेड में आए बंगाल के खिलाड़ी, बेहतरीन टैकल जयपुर का, एक पॉइंट हासिल किया 28' महिपाल रेड पर जयपुर के लिए, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे हैं 27' अजय रेड पर, 2 रेड पॉइंट हासिल करके लौटे अजय 27' राजेश रेड पर, रेफरल के लिए इशारा किया है बंगाल ने, और एक पॉइंट बंगाल को मिला 26' कुन ली फिर से रेड पर, एक बेहतरीन रेड पॉइंट लेकर लौटे 25' अजय अपनी आठवीं रेड पर हैं, एक बार भी टैकल नहीं हुए हैं, खाली रेड, कोई अंक नहीं 25' सुरजीत बंगाल के लिए रेड पर, खाली रेड, कोई अंक नहीं 24' राजेश रेड पर, खतरा था, खाली रेड, कोई अंक नहीं 24' ली एक बोनस पॉइंट लेकर वापस लौटे 23' जसवीर रेड पर, जसवीर को किया टैकल विशाल ने , एक पॉइंट हासिल किया बंगाल ने 23' ली रेड पर आए हैं बंगाल के लिए, खाली रेड, कोई अंक नहीं 22' अजय कुमार जयपुर के लिए रेड पर, पॉइंट की कोशिश, 2 पॉइंट लेकर लौटे, नीलेश को किया बाहर 21' नितिन माड़ने रेड पर, बोनस की कोशिश, 2 पॉइंट लेकर लौटे नितिन 21' जसवीर पहली रेड पर, हाफ टाइम के बाद, पॉइंट की कोशिश, खाली रेड जसवीर की हाफ टाइम के बाद दोनों ही टीमों का कड़ा मुकाबला चलता हुआ, स्कोर 18-13, बंगाल पांच पॉइंट से बढ़त बनाए हुए 20' करो या मरो रेड पर अजय, एक रेड पॉइंट लेकर लौटे 20' सुरजीत रेड पर आए, करो या मरो रेड, बेहतरीन टैकल जयपुर का, एक पॉइंट हासिल किया 19' खाली रेड दोनों टीम की। कोई अंक नहीं 18' ली आए हैं रेड पर, बंगाल के लिए, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 18' अजय आए हैं अपनी पाँचवीं रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे 17' जसवीर रेड पर, और फिर से पकड़े गए, नीलेश ने पकड़ा है, एक पॉइंट हासिल किया बंगाल ने 17' ली रेड पर, बेहतरीन टैकल जयपुर का, पकड़े गए ली, एक पॉइंट जयपुर को 16' राजेश रेड पर, टैकल कर लिए गए राजेश, अरुण ने किया टैकल, एक पॉइंट हासिल किया बंगाल ने 16' बंगाल के लिए सुरजीत रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे 15' अजय एक बार फिर रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे कोई अंक नहीं 15' जसवीर रेड पर, बेहतरीन टैकल विशाल का, एक पॉइंट हासिल किया डिफेंस में 13' ली की सुपर रेड, ऑल आउट किया जयपुर को बेहतरीन खेल 13' सुपर रेड अजय की, 4 पॉइंट लेकर लौटे 12' सुरजीत रेड पर, एक पॉइंट लेकर लौटे, जयपुर पर ऑल आउट का खतरा 11' अजय अकेले बचे हैं, एक रेड पॉइंट लेकर लौटे हैं अजय 11' सुरजीत रेड पर, दो पॉइंट हासिल किया, जयपुर पर ऑल आउट का खतरा 10' करो या मरो रेड जयपुर की, अजय रेड पर आए हैं, बोनस की कोशिश, रेफरी ने दिया एक पॉइंट 10' ली फिर से रेड पर आए हैं बंगाल के लिए, खाली रेड, बिना पॉइंट वापस लौटे 8' सुरजीत रेड पर, सुपर टैकल का मौका, खाली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 8' अजय रेड पर जयपुर के लिए, खाली रेड 7' सुरजीत रेड पर बंगाल के लिए, एक पॉइंट लेकर लौटे 7' राजेश करो या मरो रेड पर, बेहतरीन टैकल नीलेश का, राजेश हुए बाहर 6' ली फिर से रेड पर, तीसरी रेड हैं उनकी, एक रेड पॉइंट हासिल करके लौटे, जसवीर बाहर 6' जसवीर अपनी तीसरी रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे 5' ली रेड पर, एक रेड पॉइंट हासिल किया,ली ने स्कोर बराबर 4' जसवीर अपनी दूसरी रेड पर जयपुर के लिए, एक पॉइंट हासिल करके लौटे, एक टेक्निकल पॉइंट भी मिला 4' नितिन आए हैं रेड पर, पॉइंट की कोशिश, बेहतरीन डिफेंस जयपुर का, एक पॉइंट हासिल किया 3' राजेश नरवाल रेड पर जयपुर के लिए, खाली रेड, कोई अंक नहीं 3' ली रेड पर और अपनी पहली रेड पर एक पॉइंट हासिल किया 2' राजेश आए हैं रेड पर जयपुर के लिए, नीलेश का शिकार किया, एक पॉइंट हासिल किया 2' बंगाल की खाली रेड, कोई अंक नहीं 1' जयपुर के लिए पहली रेड जसवीर ने की है, बेहतरीन टैकल, एक पॉइंट बंगाल को 1' पहली रेड बंगाल की, नितिन आए हैं रेड पर, एक बोनस पॉइंट लिया जयपुर ने टॉस जीत कर कोर्ट चुना है आज राष्ट्रगान गाने के लिए मैट पर मौजूद हैं मशहूर हास्य कलाकार भारती सिंह आज जयपुर की तरफ से शब्बीर बापू टीम में नहीं होंगे दोनों ही टीमें मैट पर आ चुकी हैं अबसे कुछ ही देर में शुरू होगा असली पंगा नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के बंगाल लेग का पहला दिन है। आज बंगाल लेग के पहले दिन दो मैच खेला जाएगा। आज पहले मुक़ाबले में जहां आमने सामने होंगे मेज़बान बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैन्थर्स तो दूसरा मुक़ाबला है पटना पाइरेट्स और यू मुम्बा के बीच। इन दोनों टीमों के बीच हुए 7 मुकाबलों में 4 में बंगाल ने बाज़ी मारी है वहीं 3 मुक़ाबला जयपुर के नाम रहा है
अब ज़रा बात पहले मैच की कर ली जाए तो, मेज़बान बंगाल वॉरियर्स अंक तालिका में 11 अंको के साथ आठवें स्थान पर काबिज़ है, जबकि 31 प्वाइंट्स लेकर जयपुर पिंक पैन्थर्स पहले पायदन पर हैं। यानि आज का मुक़ाबला सबसे ऊपर के पायदान की टीम और सबसे सबसे नीचे के पायदान की टीम के बीच में है। लेकिन ये मुक़ाबला बंगाल का होम लेग है इसलिए जयपुर की टीम बंगाल को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। सोशल मीडिया पर जयपुर के 64% जबकि बंगाल के 36% समर्थक हैं
अपने पिछले मैच में जहां बंगाल का मुक़ाबला पुणे से टाई पर खत्म हुआ था वहीं अपने आखिरी मुक़ाबले में जयपुर को यू मुम्बा के हाथों छह पॉइंट से हार मिली थी। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुक़ाबले को भूलकर इस मुक़ाबले को जीतना चाहेगी। बंगाल वॉरियर्स पिछले सीज़न की सेमी-फाइनलिस्ट टीम रही थी। टूर्नामेंट की शुरुआत में किसी ने नहीं सोचा था कि ये टीम नॉक-आउट तक भी पहुँच पाएगी पर सेमीज़ में पहुँच कर सबको चौंका दिया। इस बार के अनुबंध को देखते हुए वॉरियर्स इस सीज़न के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है। इस बार नीलामी में बंगाल ने कोरिया के जैन्ग कुन ली और रेडर महेंद्र राजपूत को खरीदा है। वहीं कप्तान नीलेश शिंदे को उनके बेहतरीन खेल की वजह से रीटेन किया गया। बंगाल ने पूर्व बुल्स रेडर को भी नीलामी के दौरान टीम में शामिल किया है। जिनका पहला सीज़न दिल्ली के लिए बेहतरीन रहा था। सुरजीत के 26 मैचों में 153 रेड पॉइंट्स हैं। बंगाल ने इस साल यू मुम्बा के स्टार विशाल माणे को भी टीम में शामिल किया है। जो उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। विशाल के अनुभव का बंगाल काफी फायदा उठाना चाहेगा।इन सब को देखते हुए बंगाल इस बार काफी संतुलित टीम नज़र आ रही है। सीज़न-1 की विजेता जयपुर का सफर दूसरे और तीसरे सीज़न में उतना अच्छा नहीं रहा है। अभिषेक बच्चन की इस टीम ने अपना आखिरी सीज़न छठे स्थान पर ख़त्म किया था। अपने स्टार ऑलराउंडर राजेश नरवाल और रेडर जसवीर सिंह को टीम ने रीटेन किया है और टीम में रोहित राणा, रण सिंह और वाई यंग को टीम में जगह दी है। इस टीम की सबसे सफल खरीद यू मुम्बा के शब्बीर बापू रहे हैं। सीज़न-2 में इंका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था जिसपर अनूप कुमार ने उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन रेडर बताया था। कोच कसीनाथन भासकरण को को शब्बीर से काफी उम्मीदें हैं। अजय कुमार और जवाहर के रूप में जयपुर ने दो नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। टीम पिछले तीनों सीज़न से काफी अलग लग रही है और कोच को इस टीम से काफी उम्मीदें हैं।