Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score in Hindi(31-38FT): पुनेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को हराया

13563520_10208736017952129_1695693111_n



बंगाल वॉरियर्स


31



13563726_10208736017912128_1697809609_n



पुनेरी पलटन


38


लाइव स्कोर कार्ड

शनिवार को पटना लेग के तीसरे दिन खेले गए पहले मैच में पुणे ने बंगाल को 7 पॉइंट से हरा दिया है। पहले हाफ से आगे चल रही पुणे पूरी तरह से बंगाल पर हावी थी। पहले हाफ के खत्म होने पर 10-22 का स्कोर था जिसमें पुणे 12 पॉइंट से आगे चल रहा था। पर दूसरे हाफ में बंगाल ने कुछ वापसी की पर पर मंजीत के बेहतरीन प्रदर्शन से पुणे लगातार बढ़त बनाई रही, इस मैच के बेस्ट रेडर रहे नितिन मदने 12 रेड पॉइंट के साथ , बेस्ट डिफेंडर मंजीत चिल्लर 7 टैकल पॉइंट के साथ , मैन ऑन द मैट रहे जोगिंदर सिंह नरवाल और मोमेंट ऑफ द मैच रहे अमित सिंह। 40' मंजीत आखिरी रेड पर, खाली रेड और मैच हुआ खत्म 40' पुणे की खाली रेड, अजय सआमय बिताते हुए, बंगाल को मिला एक पॉइंट 39' दोनों टीमों की खाली रेड, किसी को कोई अंक नहीं 38' बेहतरीन डिफेंस बंगाल का, मंजीत हुए बाहर 36' बंगाल को मिला दो पॉइंट 35' पुणे के लिए सुपर टैकल का मौका, बंगाल को फिर से एक पॉइंट मिला 35' करो या मरो रेड पर पुणे के खिलाड़ी, और पकड़े गए, बंगाल को मिला एक पॉइंट, दीपक बाहर टाइम आउट लिया है बंगाल ने, पुणे अभी भी 13 पॉइंट से आगे, आखिरी 6 मिनट बचे हैं 34' एक पॉइंट मिला पुणे के खिलाड़ी कोर्ट के बाहर चले गए, इसलिए एक पॉइंट मिला बंगाल को 34' खाली रेड नितिन की, कोई अंक नहीं, सिर्फ चार खोइलड़ी बचे हैं बंगाल के 33' करो या मरो रेड पर सोनू, एक पॉइंट हासिल किया टाइम आउट लिया गया है पुणे की तरफ से, पुणे अभी भी बढ़त बनाए हुए 32' ली रेड पर बंगाल के लिए, सुपर टैकल पुणे का, 2 पॉइंट हासिल किया 31' सोनू रेड पर पुणे के लिए, खाली रेड, कोई अंक नहीं 30' दोनों टीमों को एक एक पॉइंट मिला, मंजीत और रमेश दोनों हुए बाहर 30' इस बार बंगाल का बेहतरीन रेड, एक पॉइंट हासिल किया बंगाल ने 29' बेहतरीन डिफेंस बंगाल का, एक पॉइंट हासिल किया डिफेंस में 28' नीलेश की डाइव, एक पॉइंट मिला बंगाल को 27' मंजीत आज बेहतरीन डिफेंस कर रहे हैं, फिर से एक पॉइंट हासिल किया 26' एक पॉइंट हैंड टच में लिया नितिन ने, अब भी पुणे की काफी बढ़त 25' ली फिर से हुए बाहर, एक रेड पॉइंट मिला पुणे को 25' बंगाल को मिला एक रेड पॉइंट बहुत देर बाद 24' पुणे को मिला एक रेड पॉइंट, बंगाल का गंदा खेल जारी 22' पुणे को मिला रेड पॉइंट,लीड बढ़ती हुई 21' पुणे का बेहतरीन डिफेंस, बंगाल फिर से ऑल आउट हुई 21' हाफ टाइम के बाद पुणे की पहली रेड, बंगाल पर ऑल ओयुत का खतरा, एक पॉइंट लेकर गए हाफ टाइम हुआ, हाफ टाइम तक पुणे बंगाल से 12 पॉइंट से आगे, पुणे पूरी तरह हावी है 20' बेहतरीन डिफेंस पुणे का, एक पॉइंट हासिल किया पुणे ने, 12 पॉइंट से पुणे आगे, 10-22 का स्कोर 20' एक रेड पॉइंट पुणे को मिला 18' पुणे को फिर मिला एक टैकल पॉइंट, और एक टेक्निकल पॉइंट भी मिला पुणे को 18' मंजीत की बेहतरीन रेड, दो पॉइंट मिला 17' बंगाल को मिला एक रेड पॉइंट 16'बेहतरीन दिमाग गंदा खेल पुणे की तरफ से, बंगाल को एक पॉइंट 16' टेक्निकल पॉइंट मिला बंगाल को, पुणे की एलईटी रेड की वजह से, ली हुए बाहर एक पॉइंट अजय को 15' नितिन रेड पर, खल हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 14' पुणे का बेहतरीन डिफेंस, बंगाल ऑल आउट, पुणे 9 पॉइंट की लीड ले चुके हैं 13' दीपक रेड पर, हैंड टच की अपील, बेंगाल पर ऑल आउट का खतरा 13' एक पॉइंट पुणे को रेड में मिला, दीपक ने दिलाया एक पॉइंट 12' पुणे की रेड, हैंड टच में एक पॉइंट रेफरल मांगा है बंगाल के अमित ने, पुणे को मिला एक पॉइंट 11' पुणे को मिला रेड में एक पॉइंट, बेहतरीन प्रदर्शन 10' मंजीत का फिर से एक बेहतरीन डिफेंस, एक पॉइंट हासिल किया 10' मोनु अंदर आए हैं, खिलाड़ी बदला बंगाल ने, और बेहतरीन डिफेंस बंगाल का, सोनू बाहर 8' दोनों टीम की खाली रेड, कोई अंक नहीं किसी को 7' मंजीत का फिर से एक बेहतरीन डिफेंस, एक पॉइंट हासिल किया 6' एक बोनस पॉइंट लिया मंजीत ने आते ही 5' ली हुए बाहर, बेहतरीन डिफेंस, मंजीत आए अंदर, एक पॉइंट मिला पुणे को 5' सोनू नरवाल रेड पर आए हैं, पकड़े गए, बेहतरीन डिफेंस बंगाल का , सोनू बाहर 4' मद्ने की बेहतरीन रेड, मंजीत हुए बाहर, ली वापस अंदर आए 3' पुणे की बेहतरीन रेड, एक रेड पॉइंट मिला 3' पहल का रेड में एक पॉइंट, बेहतरीन रेड, स्कोर फिर से बराबर 2' पुणे को रेड में मिला एक पॉइंट, ली हुए बाहर 2' हुड्डा ने पुणे के लिए लिया एक टच पॉइंट स्कोर बराबर 1' अजय ठाकुर आए हैं रेड पर पुणे के लिए, खाली रेड कोई अंक नहीं 1' बंगाल की पहली रेड, ली आए हैं रेड करने, एक बोनस पॉइंट लेकर हुए वापस पुणे ने टॉस जीत कर कोर्ट चुना है दोनों ही टीमें मैदान पर आ चुकी हैं, और साथ ही राष्ट्रगान गाने के लिए अर्ल एडगर भी मैदान पर उपस्थित हैं ट्विटर पर बंगाल का पलड़ा ज़्यादा भारी दिख रहा है

आज मैच से पहले राष्ट्रगान गाने के लिए आ रहे हैं अर्ल एडगर नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के पटना लेग का तीसरा दिन है। आज पटना लेग के तीसरे दिन दो मैच खेला जाएगा। आज पहले मुक़ाबले में जहां आमने सामने होंगे बंगाल वॉरियर्स और पुनेरी पलटन तो दूसरा मुक़ाबला मेज़बान पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच है। बंगाल अंक तालिका में 7 अंको के साथ आठवें स्थान पर काबिज़ है, जबकि 20 प्वाइंट्स लेकर पुनेरी पलटन चौथे पायदन पर हैं। अपने पिछले मैच में जहां बंगाल को पटना के हाथों 14 पॉइंट्स से हार मिली थी, वहीं पुनेरी पलटन ने अपने आखिरी मुक़ाबला जयपुर को 5 पॉइंट से हराया था। एक तरफ जीत के हौसले के साथ पुणे की टीम मैदान में आएगी वहीं दूसरी तरफ अपने पिछले मैच में मिली हार को भूल कर बंगाल भी इस मुक़ाबले को जीतना चाहेगी। बंगाल वॉरियर्स पिछले सीज़न की सेमी-फाइनलिस्ट टीम रही थी। टूर्नामेंट की शुरुआत में किसी ने नहीं सोचा था कि ये टीम नॉक-आउट तक भी पहुँच पाएगी पर सेमीज़ में पहुँच कर सबको चौंका दिया। इस बार के अनुबंध को देखते हुए वॉरियर्स इस सीज़न के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है। इस बार नीलामी में बंगाल ने कोरिया के जैन्ग कुन ली और रेडर महेंद्र राजपूत को खरीदा है। वहीं कप्तान नीलेश शिंदे को उनके बेहतरीन खेल की वजह से रीटेन किया गया। बंगाल ने पूर्व बुल्स रेडर को भी नीलामी के दौरान टीम में शामिल किया है। जिनका पहला सीज़न दिल्ली के लिए बेहतरीन रहा था। सुरजीत के 26 मैचों में 153 रेड पॉइंट्स हैं। बंगाल ने इस साल यू मुम्बा के स्टार विशाल माणे को भी टीम में शामिल किया है। जो उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। विशाल के अनुभव का बंगाल काफी फायदा उठाना चाहेगा। इन सब को देखते हुए बंगाल इस बार काफी संतुलित टीम नज़र आ रही है। स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी में पुणे की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही थी। पर अब उनका सितारा बुलंद होता नज़र आ रहा है क्योंकि पिछले सीज़न में उन्होंने तीसरे स्थान पर सफर ख़त्म किया था। जो उनका अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है जिसे वो सीज़न 4 में जारी रखना चाहेंगे। इस बार नीलामी में उन्होंने काफी सोच समझ कर खिलाड़ियों को अनुबंधित किया है। और सबसे बड़ी बात ये है कि अपने दो बड़े स्टार्स को रीटेन किया है जिनमें मंजीत चिल्लर और दीपक निवास हूडा हैं जिन्होंने पिछले सीज़न में उन्हें सेमीफ़ाइनल तक पहुंचाया था। जहां एक तरफ मंजीत ने खुद को बेहतरीन रूप से साबित किया है वहीं दूसरी ओर हूडा धीरे-धीरे ही सही पर एक बड़े मैच विनर बन कर उभरे हैं। अपने खेले गए 41 मैचों में इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 216 रेड पॉइंट्स और 41 सफल टैकल्स किए हैं। पर इस बार इन्होंने महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में दबंग दिल्ली के कप्तान रविंदर पहल को टीम में चुना है। पहल ने 34 मैचों में 104 कामयाब टैकल किए हैं। पहल के साथ साथ पुणे ने बेंगलुरु बुल्स के सीज़न-2 से स्टार खिलाड़ी जोगिंदर नरवाल को भी टीम में शामिल किया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications