बंगाल वॉरियर्स34 |
तेलुगु टाइटंस34 |
स्कोर कार्ड
सोमवार को बंगाल लेग के दूसरे दिन खेले गए एकमात्र मुक़ाबले बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटन्स हुए आमने सामने। पहले ही मिनट से दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी, पहले हाफ तक टीमों का स्कोर 14-19 था और बंगाल 5 पॉइंट से लीड कर रही थी। पर मैच के दूसरे हाफ में बंगाल के हीरो कुन ली ने ज़बरदस्त वापसी कराई और स्कोर को आखिरी मिनट तक बराबरी पर रखा। मैच के आखिरी मिनट के आखिरी सेकंड में संदीप की रीड पर कुन ली ने ग़लती कर दी और जो मुक़ाबला वो एक पॉइंट से जीत रहे थे उसे टाई पर खत्म करा दिया। बेस्ट रेडर रहे कुन ली, 11 रेड पॉइंट के साथ, बेस्ट डिफेंडर विशाल माने 5 टैकल पॉइंट के साथ, मैन ऑन द मैट रहे संदीप नरवाल, मोमेंट ऑफ द मैच मिला राहुल चौधरी को। 40' ज़बरदस्त रेड पॉइंट हासिल किया संदीप ने कुन ली ने बहुत बड़ी ग़लती कर दी, और जीता हुआ मुक़ाबला टाई करा दिया 40' संदीप रेड पर, काफी तेज़ी में एक पॉइंट हासिल किया 39' कुन ली रेड पर, एक बोनस पॉइंट हासिल किया 39' संदीप रेड पर आए, एक रेड पॉइंट लेकर लौटे 38' दोनों टीम की खाली रेड, किसी को कोई एसएनके नहीं मिला मुक़ाबला टक्कर का चलता हुआ 37' कुन ली फिर से एक पॉइंट लाये, इस बार टैकल में लिया पॉइंट 37' कुन ली रेड में एक पॉइंट के साथ अपना सुपर टेन भी हासिल किया 36' नीलेश टाइटाइन्स के लिए बेहतरीन पॉइंट लेकर लौटे रेड पर, नितिन को किया बाहर 36' संदीप आए रेड पर, 2 पॉइंट लेकर लौटे, स्कोर फिर से बराबर 35' कुन ली ने हासिल किया एक बेहतरीन रेड पॉइंट 34' राहुल रेड पर, बिन अथच किया लॉबी में चले गए, एक पॉइंट बंगाल को 33' कुन ली करो या मरो रेड पर, एक पॉइंट लेकर लौटे स्कोर फिर से बराबर 32' राहुल करो या मरो रेड पर, एक पॉइंट हासिल किया हैंड टच में हासिल किया 32' नितिन मदने रेड पर, खाली रेड पर, कोई अंक नहीं 31' नीलेश टाइटन्स के लिए रेड पर, पॉइंट की कोशिश, कोई अंक नहीं, स्कोर अब भी बराबर 31' कुन ली रेड पर, बंगाल पर अल आउट का खतरा, खाली रेड ली की 30' मोनु करो या मरो रेड पर, दोनों टीम को एक एक पॉइंट 30' नीलेश रेड पर, 2 रेड पॉइंट लेकर लौटे नीलेश टाइटन्स के लिए 29' कुन ली फिर से रेड पर बंगाल के लिए, पॉइंट की कोशिश, खाली रेड 29' राहुल रेड पर, खाली रेड, कोई अंक नहीं मिला राहुल को 28' मोनु की खाली रेड, कोई अंक नहीं हुआ, खाली हाथ लौटे 27' कुन ली ने रेड किया और टाइटन्स हुए ऑल आउट 27' राहुल ने रेड में 2 पॉइंट हासिल किया 26' कुन ली रेड पर, ऑल आउट के करीब टाइटन्स, ली एक पॉइंट हासिल किया, 2 पॉइंट लिया 26' टाइटन्स ऑलआउट के करीब, बोनस लेकर लौटे राहुल 25' 2 पॉइंट हासिल किया बंगाल के मोनु ने, बेहतरीन रेड 25' बंगाल के लिए कुन ली रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खाली रेड 24' राहुल रेड पर टाइटन्स के लिए, वक़्त बिताते हुए, खाली रेड कोई अंक नहीं 23' करो या मरो रेड पर प्रपंजन, टाइटन्स के लिए, बेहतरीन डिफेंस बंगाल की, एक पॉइंट बंगाल को 22' कुन ली बंगाल आके लिए रेड पर, एक रेड पॉइंट लेकर लौटे 22' बेहतरीन टैकल किया टाइटन्स ने, एक पॉइंट हासिल किया डिफेंस में 21' कुन ली रेड पर, खाली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 21' हाफ टाइम के बाद टाइटन्स की पहली रेड, विशाल का ज़बरदस्त टैकल, एक पॉइंट हासिल किया बंगाल ने हाफ टाइम के बाद स्कोर 14-19 है, टाइटन्स 5 पॉइंट से आगे हैं, दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है पर टाइटन्स बंगाल पर हावी होती हुई 20' राहुल की करो या मरो रेड, सुपर टैकल किया आखिरी मिनट में 2 पॉइंट बंगाल को मिला 20' नीलेश रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे 19' बेंगाल पर ऑल आउट का खतरा फिर से, संदीप रेड पर, खाली हाथ लौटे 18' संदीप का ज़बरदस्त टैकल, एक पॉइंट हासिल किया टाइटन्स को 17' करो या मरो रेड पर, राहुल टाइटन्स के लिए, बेहतरीन डिफेंस इस बार बंगाल का, राहुल बाहर 17' बंगाल के लिए मोनु की करो या मरो रेड, पॉइंट की कोशिश, बेहतरीन डिफेंस, एक पॉइंट टाइटन्स को मिला 16' नीलेश टाइटन्स के लिए रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे 15' राहुल टाइटन्स के लिए रेड पर, खाली रेड, कोई अंक नहीं 14' एक पॉइंट हासिल किया टाइटन्स ने रेड में, लीड बढ़ते हुए 14' मोनु फिर से एक बार रेड पर, एक पॉइंट लेकर लौटे मोनु रेड पर 13' नीलेश रेड पर टाइटन्स के लिए, पॉइंट की कोशिश, खाली रेड 13' कुन ली रेड पर, खाली रेड, कोई अंक नहीं 12' मोनु की शानदार रेड बंगाल के लिए, एक पॉइंट हासिल किया 12' बंगाल का बहतरीब डिफेंस, नीलेश का चेन टैकल एक पॉइंट बंगाल को 11' एक रेड पॉइंट हासिल किया रेडर ने टाइटन सके, बेहतरीन रेड 10' एक रेड पॉइंट हासिल किया बंगाल के नितिन ने 9' एक रेड पॉइंट हासिल किया राहुल ने और बंगाल इसी के साथ ऑल आउट 8' रेड पर बंगाल के खिलाड़ी, बेहतरीन टैकल टाइटन्स का एक पॉइंट मिला 8' सुपर टैकल का मौका, बंगाल के लिए, खाली हाथ लौटे 7' नितिन रेड पर, टैकल किए गए, एक पॉइंट टाइटन्स को 7' करो या मरो रेड पर राहुल, बेहतरीन डिफेंस बंगाल का, विशाल माने ने दिलाया एक पॉइंट 6' नीलेश शिंदे रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटना पड़ा 6' राहुल रेड पर टाइटन्स के लिए, 4 का डिफेंस, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे 5' कुन ली रेड पर, बेहतरीन टैकल संदीप धुल का, ली को किया बाहर 5' राहुल रेड पर, एक पॉइंट लेकर लौटे 4' करो या मरो रेड पर ब्नेगल के खिलाड़ी, बेहतरीन टैकल, एक पॉइंट टाइटन्स को 4' बेहतरीन टैकल बंगाल का, एक पॉइंट हासिल किया चेन की वजह से 3' नितिन रेड पर, खाली रेड, बिना अंक लिए वापस गए 3' राहुल चौधरी आए है रेड पर, खाली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 2' नीलेश आए हैं टाइटन्स की तरफ से अपनी पहली रेड पर, एक रेड पॉइंट लेकर लौटे, विशाल हुए बाहर 2' कुन ली आए हैं रेड में बंगाल के लिए, एक बोनस पॉइंट लेकर लौटे साथ ही टच पॉइंट भी 1' टाइटन्स की पहली रेड लेकर आए हैं राहुल, खाली रेड 1' बंगाल की पहली रेड, नितिन रेड पर आए हैं, बोनस की कोशिश, एक पॉइंट लेकर लौटे तेलुगु ने टॉस जीत कर कोर्ट चुना है दोनों ही टीमें मैट पर आ चुकी हैं और साथ ही राष्ट्रगान गाने के लिए श्रुति पाठक भी मैट पर मौजूद हैं आज कबड्डी के मैट पर राष्ट्रगान गाने के लिए आ रही हैं मशहूर गायकार श्रुति पाठक
नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के बंगाल लेग का तीसरा दिन है। पहले दिन मेहमान टीम ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर सबको चौंका दिया, तो कल यानी दूसरे दिन मेज़बानों को पटना के हाथों मिली शिकस्त। आज प्रो कबड्डी में सिर्फ़ एक ही मुक़ाबला होना है, जहां मेज़बान बंगाल वॉरियर्स के सामने होंगे तेलुगु टाइटंस।
अपने घर में खेल रही बंगाल वॉरियर्स की नज़र आज तेलुगु को शिकस्त देकर अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखने की होगी। पटना के ख़िलाफ़ भी ज़्यादातर समय तक बंगाल ने बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन आख़िरी लम्हों में परदीप नरवाल ने जीत बंगाल के हाथों से छीन ली थी। आज एक बार फिर अपनी उन ग़लतियों से सबक़ लेने के इरादे से बंगाल उतरेंगे और उनकी उम्मीदें एक बार फिर रेडर मोनू गोयत, सुरजीत सिंह और डिफ़ेंडर निलेश शिंदे पर होंगी। लेकिन उन्हें तेलुगु टाइटंस के राहुल चौधरी से भी होशियार रहना होगा, जो अपने पिछले मैच में ही सुपर-10 लगाते हुए 400 रेड प्वाइंट भी हासिल कर चुके हैं। राहुल चौधरी के अलावा तेलुगु के पास संदीन नरवाल जैसे ऑलराउंडर भी हैं, जो शानदार रेड तो करते ही हैं और एक बेहतरीन डिफ़ेंडर भी हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक जितने मुक़ाबले हुए हैं वह भी बेहद रोमांचक रहे हैं, बंगाल और तेलुगु के बीच 7 टक्कर हुई है। जिसमें 3 में जीत बंगाल को 3 में जीत का सेहरा तेलुगु के सिर बंधा है और एक मैच ड्रॉ रहा है।
यानी आज भी एक बेहद रोमांचक की होगी उम्मीद, तो बस हो जाइए तैयार एक रोमांचक और ज़ोरदार मुक़ाबले के लिए जो होगा रात 8 बजे शुरू लेकिन लाइव अपडेट्स के साथ हम अभी से हैं तैयार, बने रहिए हमारे साथ।