Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Live Score (23-24 FT) in Hindi: बेंगलुरू बुल्स ने दी बंगाल वॉरियर्स को मात

bengaluru-bulls


बेंगलुरू बुल्स


24



bengal-warriors



बंगाल वॉरियर्स


23


इस मैच से फ़िलहाल इतना ही... सुरेंद्र नारा को मिला मैन ऑफ़ द मैच बेंगलुरू बुल्स के रोहित कुमार को मिला सर्वश्रेष्ठ रेडर का अवार्ड, रोहित ने किए इस मैच में 7 रेड और इसी के साथ बेंगलुरू बुल्स ने 24-23 से बंगाल वॉरियर्स को शिकस्त दे दी, एक बेहतरीन वापसी के साथ बेंगलुरू ने दर्ज की जीत 40' बेंगलुर के खिलाड़ियों का शानदार खेल और वॉरियर्स को ऑल आउट कर दिया, दो अंक हासिल किया, और यही टर्निंग प्वाइंट 39' रोहित कुमार की रेड और एक अंक हासिल कर लिया बेंगलुरू ने, शानदार वापसी 39' वॉरियर्स की ये अहम रेड लेकिन कोई अंक नहीं, बेंगलुरू की शानदार वापसी 38' बुल्स के लिए रोहित कुमार की अहम रेड, और रोहित ने टीम को दिलाए अंक और एक अंक हासिल किए बस अब कुछ ही मिनट का खेल बाक़ी और बेंगलुरू 3 अंक पीछे, पिछले कुछ मिनट में 3 अंक हासिल करते हुए बेंगलुरू ने वापसी की है 37' रोहित कुमार की रेड और बेंगलुरू को अंक दिलाकर लौटे, फ़ासला अब 5 अंको का रहता हुआ, अभी भी वॉरियर्स 22-17 से आगे 36' वॉरियर्स के लिए करो या मरो की रेड, लेकिन पकड़े गए रेडर और एक अंक बेंगलुरू बुल्स को 36' रोहित कुमार बेंगलुरू के लिए रेड करने आए, लेकिन गिरिश का शानदार टैकल और रोहित को पकड़ा, एक अंक वॉरियर्स को, बंगाल 22-15 से आगे खेल एक बार फिर शुरू हुआ, 5 मिनट बाक़ी अब खेल में बस 5 मिनट बाक़ी और बेंगलुरू ने लिया है टेक्निकल टाइम आउट 33' और इसी के साथ बेंगलुरू को ऑल आउट किया बंगाल ने, और हासिल किए 4 अंक, अब वॉरियर्स 6 अंक आगे 33' बेंगलुरू के लिए करो या मरो की रेड और रेडर लॉबी में गए, एक अंक वॉरियर्स को, अब अंतर दो अंको का 32' नितिन मंदने की रेड और क़ामयाब, बंगाल आगे 32' दीपक दहिया बेंगलुरू के लिए रेड करते हुए, ख़ाली रही रेड 10 मिनट का अब खेल बाक़ी और स्कोर 15-15 से बराबर, बेहतरीन मुक़ाबला होता हुआ 28' वॉरियर्स के जैन कून ली ने एक और प्वाइंट दिलाया और लिया एक अंक ब्रेक के बाद एक बार खेल शुरू टेक्निकल टाइम आउट 27' बुल्स के विनोद कुमार की रेड, एक बार फिर ख़ाली गई रेड 25' बेंगलुरू बुल्स का शानदार सुपर टैकल और स्कोर बराबर 25' रोहित कुमार की बुल्स के लिए ये करो या मरो की रेड, टैकल किया गिरिश ने और रोहित कुमार हुए टैकल, एक अंक बंगाल को, 13-11 से बंगाल आगे 22' वॉरियर्स के लिए मोनू गोयट की रेड ख़ाली गई 21' बेंगुलुरू बुल्स के लिए विनोद कुमार की रेड, ख़ाली गई 21' बेंगलुरू के लिए दूसरे हाफ़ की पहली रेड ख़ाली दूसरा हाफ़ शुरू ज़बर्दस्त मुक़ाबला चलता हुआ, जहां पहला हाफ़ ख़त्म होने तक दोनों ही टीमों के बीच सिर्फ़ एक अंक का अंतर है पहले हाफ़ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरू बुल्स पर 11-10 से बढ़ा ली है 20' बेंगलुरू के लिए पवन कुमार रेड करते हुए, पहले हाफ़ की ये आख़िरी रेड, और ख़ाली रही रेड इसी के साथ जैन कून ली ने सीज़न-4 की पहली रेड करते हुए 3 अंक हासिल किए बंगाल का रिव्यू क़ामयाब और उन्हें एक और अंक मिलता हुआ, इसी के साथ बंगाल ने बनाई बढ़त 11-10 से आगे लेकिन दो अंक से जैन कून ली संतुष्ट नहीं, बंगाल ने तीन अंक मांगे हैं और टीवी रिव्यू किया है 19' बंगाल के जैन कुन ली ने शानदार रेड किया, पहली रेड थी और 2 प्वाइंट हासिल किए 18' रोहित कुमार का बेंगलुरू के लिए शानदार रेड और डबल प्वाइंट हासिल किया, बेंगलुरू 10-8 से अब आगे 18' बेंगलुरू के निलेश शिंदे का शानदार रेड और 1 अंक हासिल किया, बेंगलुरू 8-7 से अब आगे 16' बंगाल ने पहला सब किया और जैन कुन ली को लाया है 14' बेंगलुरू बुल्स के लिए पहला रेड प्वाइंट, रोहित ने एंकल टच से किया हासिल 13' बेंगलुरू की ओर से रेड, लेकिन ख़ाली गई, अब तक बेंगलुरू ने रेड से प्वाइंट नहीं किया है हासिल 12' बेंगलुरू का शानदार डिफेंस, एक अंक मिला और इसी के साथ स्कोर 5-5 से बराबर, और टेक्निकल टाइम आउट 12' बंगाल को एक और अंक मिला, और इसी करे साथ एक बार फिर बंगाल 5-4 से आगे 11' बंगाल के लिए नितिन मंदने रेड करते हुए, कोई अंक नहीं 11' रोहित कुमार बेंगलुरू के लिए एक बार फिर रेड करते हुए, अब तक बेंगलुरू को रेड से एक भी अंक नहीं, एक बार फिर ख़ाली 10' बेंगलुरू के लिए एक अंक मिला, 10 मिनट के बाद दोनों ही टीमें 4-4 से बराबर, कांटे की टक्कर चलती हुई 9' बेंगलुरू के पवन कुमार के लिए करो या मरो की रेड, टैकल किए गए, बंगाल अब 4-3 से आगे 9' बेंगलुरू के लिए स्टार रेडर रोहित कुमार रेड करते हुए, लेकिन ख़ाली गई रेड 8' बंगाल के लिए नितिन मतने रेड करते हुए, रेड गई ख़ाली 7' मंजीत चिल्लर ने एक अंक दिलाया, और अब दोनों ही टीमों का स्कोर 3-3 6' करो या मरो की रेड बेंगलुरू के विनोद कुमार के लिए, बोनस अंक की कोशिश, लेकिन शानदार टैकल, बंगाल 3-2 से आगे 5' बेंगलुरू के पवन कुमार रेड के लिए गए, कोई अंक नहीं हासिल कर पाए, ख़ाली रही रेड 4' रोहित कुमार को टैकल किया बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने, शानदार प्रदर्शन रोहित कुमार के लिए करो या मरो की रेड 2' बेंगुलुरू बुल्स ने खोला खाता, सुरजीत ने दिलाया अंक 1' रोहि कुमार की रेड भी रही ख़ाली 1' मंदिप मंदाने की पहली रेड ख़ाली मैच शुरू हो चुका है, पहली रेड बंगाल वॉरियर्स के नितिन मंदाने आ चुके हैं हरिहरण अब गा रहे हैं राष्ट्रगान इन दोनों की टक्कर में अब तक 4 बार बेंगलुरू बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को शिकस्त दी है मुबंई में इस वक़्त बारिश हो रही है लेकिन इसका असर इस इंडोर स्टेडियम में नहीं पड़ने वाला बेंगलुरू बुल्स और बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ी आ गए हैं और अब से कुछ ही मिनटों बाद मुक़ाबला होगा शुरू। कल पहले दिन कॉमेडियन कपिल शर्मा ने गाया था राष्ट्रगान और आज मशहूर सिंगर हरिहरण अब से कुछ ही पल बाद राष्ट्रगान के लिए आने वाले हैं

मैदान पर असली पंगा कुछ मिनट बाद होने वाला है लेकिन ट्विटरवॉर जारी है, बाबा सेहगल का जवाब कुछ इस अंदाज़ में दिया है 4G गर्ल साशा ने

बंगाल वॉरियर्स को समर्थन देते नज़र आ रहे हैं मशहूर सिंगर बाबा सेहगल, जिन्होंने बेंगलुरू बुल्स के ख़िलाफ़ किया ये है ट्वीट अब से बस कुछ ही देर में शुरू होगा मुक़ाबला जहां बंगाल वॉरियर्स आज ले रहैं हैं बेंगलुरू बुल्स से असली पंगा नमस्कार स्वागत है आप सभी का स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4 के लाइव अपडेट्स में, प्रो कबड्डी का आज दूसरा दिन है, जहां मुंबई में आज पहला मुक़ाबला खेला जाएगा बेंगलुरू बुल्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच। रात 8 बजे शुरू होने वाला ये मुक़ाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है। बेंगलुरू बुल्स इस सीज़न में बिल्कुल अलग टीम नज़र आ रही है और ये किसी को भी टक्कर दे सकती है। इसकी वजह है नीलामी के दौरान बुल्स का सबसे सक्रिय होना। मोहित चिल्लर और सुरेंदर नाड़ा को टीम में शामिल कर बुल्स बेहद मज़बूत टीम दिख रही है। तो वहीं पिछले सीज़न के MVP रहे रोहित कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है। रोहित ने अपने 12 मैचों में बेहतरीन 102 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। और पटना पाइरेट्स को चैंपियन बनाने में इस खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी, लिहाज़ा इस सीज़न में बेंगलुरू बुल्स को रोहित से काफ़ी उम्मीदें होंगी। रोहित के अलावा पूर्व तेलुगू टाइटंस के रेडर रोहित बलियान को भी टीम में जगह दी गई है जिससे बुल्स का आक्रमण काफ़ी सशक्त दिखाई दे रहा है। सभी का मानना है कि बुल्स इस टूर्नामेंट की सबसे कड़ी टीम हो सकती है। तो वहीं बंगाल वॉरियर्स पिछले सीज़न की सेमी-फाइनलिस्ट टीम रही थी। टूर्नामेंट की शुरुआत में किसी ने नहीं सोचा था कि ये टीम नॉक-आउट तक भी पहुँच पाएगी पर सेमीज़ में पहुँच कर सबको चौंका दिया। इस बार के अनुबंध को देखते हुए वॉरियर्स इस सीज़न के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है। इस बार नीलामी में बंगाल ने कोरिया के जैन्ग कुन ली और रेडर महेंद्र राजपूत को खरीदा है। वहीं कप्तान नीलेश शिंदे को उनके बेहतरीन खेल की वजह से रीटेन किया गया। बंगाल ने पूर्व बुल्स रेडर को भी नीलामी के दौरान टीम में शामिल किया है। जिनका पहला सीज़न दिल्ली के लिए बेहतरीन रहा था। सुरजीत के 26 मैचों में 153 रेड पॉइंट्स हैं। बंगाल ने इस साल यू मुम्बा के स्टार विशाल माणे को भी टीम में शामिल किया है। जो उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। विशाल के अनुभव का बंगाल काफी फायदा उठाना चाहेगा। दोनों ही टीमों को देखते हुए आज का ये मुक़ाबला बेहद दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है, बंगाल जहां संतुलित दिखाई दे रही है तो बेंगलुरू बुल्स की ताक़त उनकी आक्रमकता नज़र आ रही है।