Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (41-20 FT): दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को बुरी तरह हराया



दबंग दिल्ली



41





बंगाल वॉरियर्स


20


दबंग दिल्ली ने पहली बार अपने होम लेग का पहला मैच जीता और बंगाल वॉरियर्स की निराशा को बढ़ा दिया है। कशिलिंग अडके ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 पॉइंट हासिल किये और के सेल्वामणि ने 7 पॉइंट हासिल कर उनका बखूबी साथ दिया। बंगाल के लिए मोनू गोयत ने कुल 11 और जैंग कुन ली ने 5 पॉइंट हासिल किया लेकिन अपनी टीम को बुरी हार से नहीं बचा पाए। वॉरियर्स इस सीजन में अपने 14 में से सिर्फ 3 मैच हीत पाई और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही। दबंग दिल्ली के 11 मैचों में 26 अंक हैं और अभी भी उनके तीन मैच बचे हैं। 40' यहाँ दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को 41-20 से हरा दिया और बंगाल के लिए एक निराशाजनक सीजन का अंत हुआ 40' मिराज़ शेख ने अपने रेड में आख़िरकार पॉइंट हासिल किया और अब इस मैच का आखिरी रेड 39' के सेल्वामणि डू और डाई रेड में और इस बार उन्हें बाहर किया बंगाल ने, स्कोर अब 40-19, पहली बार बाहर हुए आज सेल्वामणि ने 39' जैंग कुन ली को बाहर किया बैकहोल्ड से दिल्ली ने, बढ़त अब 22 अंकों की 38' बंगाल की तरफ से मोनू गोयत ने टच पॉइंट हासिल किया 37' प्रशांत चौवण का जबरदस्त प्रयास और नितिन मदने रेड में बाहर, दिल्ली 39-17 से आगे और अब तीन मिनट का खेल बाकी 36' के सेल्वामणि का डू और डाई रेड और उन्होंने एक पॉइंट हासिल किया, गिरीश एर्नाक को बाहर किया, दिल्ली का रिव्यु और दो पॉइंट मिल गए सेल्वामणि को, दिल्ली अब 38-17 से आगे 35' मोनू गोयत को यहाँ एक पॉइंट मिला और अभी भी दिल्ली की बढ़त 19 अंकों की 34' डू और डाई रेड में के सेल्वामणि और नितिन मदने को बाहर किया उन्होंने, दबंग दिल्ली 36-16 बंगाल वॉरियर्स 33' जैंग कुन ली ने यहाँ बोनस हासिल किया, बंगाल अभी भी 19 अंक पीछे 32' मोनू गोयत ने यहाँ एक पॉइंट हासिल किया, स्कोर 35-15 दिल्ली के पक्ष में 31' के सेल्वामणि को यहाँ डू और डाई रेड में एक पॉइंट मिला 31' जैंग कुन ली ने कशिलिंग को बाहर किया और एक पॉइंट बंगाल को 30' मोनू गोयत बाहर और एक और पॉइंट दिल्ली को 29' जैंग कुन ली टैकल हुए और तीसरी बार ऑल आउट हुई बंगाल वॉरियर्स, दिल्ली 33-13 से आगे 29' कशिलिंग का इस बार रेड में दो पॉइंट और बेहतरीन बचाव, बंगाल फिर से ऑल आउट की कगार पर 27' कशिलिंग का एक और रेड पॉइंट और आज जबरदस्त फॉर्म में हैं वो, विशाल माने बाहर और दिल्ली की बढ़त 15 अंकों की 27' रवि दलाल को दिल्ली ने टैकल करके बाहर किया और अब दिल्ली 27-13 से आगे 25' कशिलिंग को गिरीश एर्नाक ने डैश करके बाहर किया और बंगाल को एक पॉइंट मिला, कशिलिंग पहली बार हुए हैं आज आउट 25' कशिलिंग अडके का एक और रेड पॉइंट और उनका सुपर 10 पूरा हुआ 24' मोनू गोयत अपने रेड में इस बार बाहर हुए और दिल्ली को एक और पॉइंट 23' के सेल्वामणि ने अपने रेड में पॉइंट हासिल किया और दिल्ली 24-12 से आगे 23' मोनू गोयत ने अपने रेड में अंक हासिल किया 23' कशिलिंग ने अपने रेड में बोनस हासिल किया और दिल्ली अब 23-11 से आगे 22' बंगाल के लिए मोनू गोयत ने बोनस हासिल किया 21' कशिलिंग ने अपने रेड में एक और पॉइंट हासिल किया और दिल्ली की बढ़त अब 12 अंकों की पहले हाफ में दबंग दिल्ली के लिए कशिलिंग अडके ने शानदार प्रदर्शन किया और बंगाल को कोई मौका नहीं दिया है, क्या दूसरे हाफ में भी जारी रहेगा उनका बेहतरीन प्रदर्शन? 20' मिराज़ का डूऔर डाई रेड और पहले हाफ का आखिरी रेड भी, मिराज़ ने एक पॉइंट हासिल किया और स्कोर 21-10 दिल्ली के पक्ष में 20' जैंग कुन ली ने आख़िरकार टच पॉइंट हासिल किया, स्कोर अब 20-10 19' और ये दूसरी बार बंगाल वॉरियर्स ऑल आउट और दिल्ली अब 20-9 से आगे, एक बोनस मिला था बंगाल को 18' कशिलिंग ने एक और शिकार किया और बंगालके ऊपर फिर से ऑल आउट का खतरा 17' कशिलिंग अडके ने मोनू गोयत को बाहर किया और दिल्ली 16-8 से आगे, मोनू ने इससे पहले बोनस हासिल किया था 16' मिराज़ शेख का डू और डाई रेड और उन्हें बंगाल ने बाहर किया, सुपर टैकल और दो पॉइंट्स मिले वॉरियर्स को 14' डू और डाई रेड में जैंग कुन ली और उन्हें दिल्ली ने टैकल करके बाहर किया 13' कशिलिंग अडके का डू और डाई रेड और एक पॉइंट फिर से हासिल किया, दिल्ली 13-5 से आगे 11' बंगाल वॉरियर्स को एक बोनस 11' के सेल्वामणि ने अपने रेड में एक पॉइंट हासिल किया, दिल्ली 12-4 से आगे 10' प्रशांत का जबरदस्त टैकल और एक और पॉइंट दिल्ली को 10' कशिलिंग ने अपने रेड में जैंग कुन ली को बाहर किया और बंगाल ऑल आउट हुई, दिल्ली अब 10-4 से आगे 9' जैंग कुन ली का बोनस पॉइंट और अब स्कोर 7-3 दिल्ली के पक्ष में 8' कशिलिंग ने अपने रेड में एक और पॉइंट हासिल किया और अब बंगाल से सिर्फ एक खिलाड़ी बचे हैं 7' कशिलिंग का डू और डाई रेड और नितिन मदने बाहर हो गए खुद से, दिल्ली 6-2 से आगे 7' नितिन मदने का डू और डाई रेड उन्होंने बोनस हासिल किया 5' कशिलिंग ने अपने रेड में एक पॉइंट हासिल किया, दिल्ली अब 4 अंकों से आगे 5' के सेल्वामणि का डू और डाई रेड और उन्होंने पॉइंट हासिल किया, पहले पांच मिनट में दिल्ली 4-1 से आगे 4' मोनू गोयत का डू और डाई रेड और उन्हें डैश कर दिया सचिन शिन्गाड़े ने, दिल्ली अब 3-0 से आगे, प्रशांत के बाहर होने से एक पॉइंट बंगाल को भी मिला 2' कशिलिंग अडके का रेड और एक पॉइंट हासिल किया, दिल्ली 2-0 से आगे 1' जैंग कुन ली को रेड में बाहर किया दिल्ली ने और खाता खोला बंगाल वॉरियर्स ने टॉस जीता है और कोर्ट चुना है, मैच शुरू आज बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद राष्ट्रगान गा रहे हैं नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के आखिरी दिल्ली लेग का पहला दिन है। आज के पहले मुकाबले में घरेलू टीम दबंग दिल्ली का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा, वहीँ दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स के सामने तेलुगु टाइटन्स की टीम होगी। बंगाल वॉरियर्स का आज ये आखिरी मुकाबला है और उनके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं और वो ऐसे में जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई करना चाहेंगी। वहीँ दिल्ली के अभी चार मैच बचे हैं और पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर होने के बावजूद वो अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हैं।

अगर दिल्ली और बंगाल के आपसी मुकाबलों की बात की जाए तो सात मैचों में बंगाल ने 5 और दिल्ली ने 2 मैच जीते हैं। इस सीजन की शुरुआत में भी बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली को मात दी थी।

अगर भारत के नक़्शे पर समर्थन की बात की जाये तो मुकाबला लगभग बराबरी का है। जहाँ 54% जनता दिल्ली के समर्थन में हैं, वहीँ 46% बंगाल का समर्थन कर रही है।

यू मुम्बा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले जैंग कुन ली और गिरीश मारुती एर्नाक से एक बार फिर बंगाल को उम्मीदें होंगी, वहीँ दिल्ली के जीत की जिमीदारी कशिलिंग अडके और मिराज़ शेख के कन्धों पर होगी। हम आपके साथ बने हुए पल-पल की खबर लेकर, तो तैयार हो जाइए रात 8 बजे दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में शुरू होने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए जहाँ मेजबान दिल्ली के लिए 'करो या मरो' की स्थिति है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications