Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Live Score in Hindi(23 -31 FT): दबंग दिल्ली vs बंगाल वॉरियर्स

2



दबंग दिल्ली


23



bengal-warriors



बंगाल वॉरियर्स


31


स्कोर कार्ड

मैन ऑफ द मैच रवि दलाल को मिला उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से नीलेश शिंदे को बेस्ट डिफ़ेंदर का पुरूस्कार मिला 4 टैकल पॉइंट की बदौलत मिराज शेख को बेस्ट रेडर का पुरूस्कार मिला, उन्होंने 7 रेड पॉइंट्स हासिल किए इसी के साथ बंगाल ने दिल्ली को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की, दिल्ली को इस टूर्नामेंट में हार के साथ शुरुआत करनी पड़ी । 8 पॉइंट से मिली हार दिल्ली को बैकफुट पर दाल सकती है 40'मिराज शेख कर रहे हैं आखिरी रेड, बेंगाल को मिला 3 पॉइंट आखिरी रेड में दिल्ली ऑल आउट 40' सिलवामनी का एक पॉइंट दिल्ली के लिए 39' मिराज शेख अंदर, दिल्ली पर ऑल आउट का खतरा मँडराता हुआ, खाली रेड 38' सिलवामनी ने लिया रेड में एक पॉइंट और नीलेश ने रिफ़र किया, रेफरी ने उसे नकारा 37' रिवियू लिया था पर ना कामयाब हुए, और रवि दलाल की सुपर रेड बेंगाल को 3 पॉइंट दिल्ली की तरफ से टाईम आउट लिया गया पॉइंट 20 दिल्ली -24 बंगाल 36' बंगाल की खाली रेड, सिर्फ वक़्त ज़ाया कर रहे हैं 35' बेंगाल को डिफेंस में एक और पॉइंट काशी हुए बाहर 35' बंगाल को एक पॉइंट हासिल हुआ 33' नितिन रेड करने गए हैं और खाली गई रेड 33' काशी की खाली रेड 31' मोनु रेड पर गए बंगाल की तरफ से दिल्ली को मिला डिफेंस में एक पॉइंट टेक्निकल टाइम आउट हुआ 30' दिल्ली ऑल आउट बेंगाल को को मिला 3 पॉइंट हुआ 29' बंगाल को मिला एक पॉइंट रेड में बेहतरीन खेल दिखाते हुए 28' मिराज शेख बाहर और बेंगाल को एक पॉइंट 28' खाली रेड रही दोनों टीमों की इस मिनट में 27' खाली रेड दिल्ली की 25' डू और दाई रेड में दिल्ली ने एक पॉइंट हासिल किया 25' सुपर टैकल की एयजह से दिल्ली को 2 पॉइंट हासिल की, दिल्ली ने बढ़त बनाई 24' नितिन रेड पर दिल्ली पर ऑल आउट का खतरा 24' विशाल माने को ग्रीन कार्ड दिखाया रेफरी ने और उनहोंने अपनी ग़लती मनी 23' दिल्ली को एक पॉइंट 22' दिल्ली की रेड पर डिफेंस में पकड़े गए बंगाल कोई पॉइंट 22' बंगाल के लिए रवि दलाल आए और उनकी खाली रेड 21' बंगाल की भी एक खाली रेड 21' दिल्ली के खाली रेड हाफ टाइम के बाद हाफ टाइम के बाद स्कोर दिल्ली 14- बंगाल 13, दूसरा हाफ बहुत ही रोमांचक होने वाला है 20' बंगाल की खाली रेड और हाफ टाइम हुआ 20' दिल्ली ने पॉइंट हासिल किया और लीड कर रहे हैं अब 19' बंगाल को 2 और पॉइंट मिला, बेहतरीन खेल दिखाते हुए और दिल्ली को 2 पॉइंट मिला 19' बंगाल को 2 पॉइंट हासिल हुआ रेड में 18' दिल्ली को मिला दो पॉइंट पॉइंट 17' दिल्ली को 2 और अंक हासिल हुआ 15' बंगाल का एक और पॉइंट मोनु ने दिलाया 14' दीपक रेड पर गए और बोनस हासिल किया टेक्निकल टाइम आउट हुआ 13' कुन ली ने पहला पॉइंट हासिल किया अपना बंगाल के लिए 11' दिल्ली का सुपर टैकल 2 पॉइंट हासिल किए अनिल की वजह से 11' नीलेश ने एक पॉइंट दिलाया बंगाल को 9' बंगाल को रेड में 1 पॉइंट मिला 7' दिल्ली की भी एक खाली रेड 7' बंगाल की एक खाली रेड 6' दिल्ली का थाई होल्ड में एक और पॉइंट 6' बंगाल को डिफेंस में एक और पॉइंट 4' बंगाल ने एक और पॉइंट हासिल किया डिफेंस में 4' बेंगाल को एक और पॉइंट हासिल हुआ रेड में 3' बंगाल ने अपनी रेड में पहला पॉइंट हासिल किया 2' दिल्ली ने डिफ़ेंद में कुन ली को बाहर कर एक और पॉइंट हासिल किया 2' काशी की पहली रेड और एक पॉइंट हासिल किया दिल्ली ने 1' दिल्ली की पहली रेड मोनु ने की जिसमें कोई अंक नहीं हुआ 1' बंगाल की तरफ से पहली रेड खाली रही दोनों कप्तान टॉस के लिए आ चुके हैं दिल्ली ने टॉस जीता है और पहली रेड बंगाल को दी अनिल कुमार दिल्ली की तरफ से खेलते हुए अपना डेब्यु करेंगे दोनों ही टीमें मैदान पर आ चुकी हैं अबसे कुछ ही देर में राष्ट्रगान शुरू होने वाला है जिसे मशहूर मराठी अदाकार मकरंद देशपांडे गायेंगे

आज रात राष्ट्रगान के लिए आएंगे मशहूर मराठी अदाकार मकरंद देशपांडे

नमस्कार स्वागत है आप सभी का स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4 के लाइव अपडेट्स में, प्रो कबड्डी का आज तीसरा दिन है, जहां मुंबई में पहला मुक़ाबला खेला जाएगा दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच। रात 8 बजे शुरू होने वाला ये मुक़ाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है। बंगाल वॉरियर्स पिछले सीज़न की सेमी-फाइनलिस्ट टीम रही थी। टूर्नामेंट की शुरुआत में किसी ने नहीं सोचा था कि ये टीम नॉक-आउट तक भी पहुँच पाएगी पर सेमीज़ में पहुँच कर सबको चौंका दिया। इस बार के अनुबंध को देखते हुए वॉरियर्स इस सीज़न के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है। हालांकि बंगाल रविवार को मुंबई में हुए अपने पहले मुक़ाबले में बेंगालुरु बुल्स से जीता हुआ मुक़ाबला हार गई। इस बार नीलामी में बंगाल ने कोरिया के जैन्ग कुन ली और रेडर महेंद्र राजपूत को खरीदा है। वहीं कप्तान नीलेश शिंदे को उनके बेहतरीन खेल की वजह से रीटेन किया गया। बंगाल ने पूर्व बुल्स रेडर को भी नीलामी के दौरान टीम में शामिल किया है। जिनका पहला सीज़न दिल्ली के लिए बेहतरीन रहा था। सुरजीत के 26 मैचों में 153 रेड पॉइंट्स हैं। बंगाल ने इस साल यू मुम्बा के स्टार विशाल माणे को भी टीम में शामिल किया है। जो उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। विशाल के अनुभव का बंगाल काफी फायदा उठाना चाहेगा। अब बात दबंग दिल्ली की, सीज़न-3 में दिल्ली ने आखिरी स्थान पर अपना सफर ख़त्म किया था। जैसा की उम्मीद की गई थी टीम ने 17 बदलाव किए हैं। पिछले सीज़न से उन्होंने अपने दो खिलाड़ी रीटेन किए हैं जो रेडर काशीलिंग अड़के और सेलवामनी कुमार हैं। इनके अलावा टीम में पूर्व पटना रेडर दीपक नरवाल भी हैं। 20 वर्षीय ये खिलाड़ी इस टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। दिल्ली की इस सीज़न की सबसे बड़ी खरीद तेलुगू टाइटन्स के ऑलराउंडर मेराज शेख हैं। जो इस पूरे टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी हैं। जिनके नाम 30 डिफ़ेंड और 56 रेड पॉइंट्स हैं। इन खिलाड़ियों को देखते हुए दिल्ली के लिए ये सीज़न अच्छा हो सकता है। तो बस अबसे कुछ ही देर में रात 8 बजे शुरू होगा दबंग दिल्ली और बंगाल वारियर्स के बीच असली पंगा, पल पल की खबर के लिए बने रहिए स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ। हम हाजिर होंगे कुछ ही देर में आपके लिए लाइव अपडेट्स लेकर।