दबंग दिल्ली32 |
बेंगलुरू बुल्स24 |
लाइव स्कोर कार्ड
शनिवार को खेले गए प्रोकबड्डी सीज़न-4 के पहले मुक़ाबले में दिल्ली दबंग ने बेंगलुरू बुल्स को 32-24 से शिकस्त देकर इस टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। जयपुर लेग के आख़िरी दिन दिल्ली ने कमाल का खेल दिखाया,मेराज शेख़ और सचिन शिंगाड़े के दम पर शुरू से ही वे बेंगलुरू पर हावी रहे। दिल्ली ने शुरू से ही मैच में बढ़त बनाई राखी। मेराज को बेस्ट रेडर का अवार्ड मिला। मेराज ने 19 रेड पॉइंट्स हासिल किए। बेस्ट डिफ़ेंडर रहे सचिन जिन्होंने 8 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। मैन ऑफ द मैट मिला सचिन को उन्होंने काफी देर मैट पर बिताया है। 40' मेराज फिर से रेड पर, आराम से टहल रहे हैं, दिल्ली 7 पॉइंट से आगे, बुल्स की आखिरी रेड, दिल्ली को मिला एक पॉइंट 40' मेराज ने हासिल किया 2 पॉइंट 39' रोहित ने रेड में 2 पॉइंट हासिल किया 39' मेराज गए रेड पर खाली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 38' दिल्ली की खाली रेड, अब रोहित गए रेड पर और खाली हाथ लौटे 38' दिल्ली का एक और डिफेंस, एक और पॉइंट हासिल किया सचिन का 37' मेराज का एक और बेहतरीन पॉइंट, जबदस्त लैंडिंग 36' दिल्ली का डिफेंस में एक और पॉइंट 36' मेराज की शानदार रेड, किक से हासिल किया पॉइंट, मेराज का बेहतरीन खेल जारी है दिल्ली के लिए 35' बुल्स की शानदार रेड, बोनस में एक पॉइंट लिया 35' मेराज रेड पर गए दिल्ली की ओर से, खाली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 34' रोहित आए हहइन रेड पर, खाली हाथ गए, बुल्स ने लिया टाइम आउट, दिल्ली अभी भी 8 पॉइंट से आगे। 5 मिनट का खेल बाकी 33' दिल्ली की खाली रेड, कोई पॉइंट नहीं 33' मोहित ने डैश किया और काशी हुए बाहर, 2 पॉइंट बुल्स को मोहित ने दिलाया 32' रोहित गए हैं रेड पर, करो या मरो रेड में पॉइंट नहीं ले पाये रोहित, रोहित को जाना होगा बाहर, दिल्ली को मिला एक पॉइंट 32' काशी की कहली रेड, कोई अंक नहीं 31' दिल्ली की तरफ से काशी 2 पॉइंट हासिल किया 31' रोहित रेड पर, दिल्ली के दर से पॉइंट नहीं ले पाये 30' दिल्ली ने किया फिर सुपर टैकल 2 पॉइंट हासिल किया 30' काशी रेड पर, पर उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा बुल्स की तरफ से बदलाव पावन अंदर आए 29' बुल्स को मिला एक पॉइंट 28' 2 पॉइंट लिया दिल्ली ने बेहतरीन प्रदर्शन 27' दिल्ली की रेड, पर खाली हाथ लौटे खिलाड़ी कोई अंक नहीं 27' रोहित रेड पर, खाली हाथ लौटे कोई अंक नहीं लिया दिल्ली ने खिलाड़ी बदला 26' बुल्स का डिफेंस में एक पॉइंट 26' दिल्ली का बेहतरीन डिफेंस, रोहित को किया बाहर, एक पॉइंट हासिल किया 25' रोहित गए रेड पर , हासिल किया एक बेहतरीन पॉइंट 24' रोहित ने रेड में लिया एक बेहतरीन पॉइंट 23' बुल्स का बेहतरीन डिफेंस, काशी को किया बाहर, बुल्स को थाई होल्ड में मिला एक पॉइंट 22' मेराज ने रेड में जाकर लिया एक पॉइंट, दिल्ली की बढ़त पाँच पॉइंट की 22' रोहित ने बुल्स के लिए की खाली रेड, कोई अंक नहीं मिला 21' टच पॉइंट मे एक अंक हासिल किया बुल्स के रेडर ने 21' बुल्स ने दूसरे हाफ में की शुरुआत, मिला दिल्ली को एक पॉइंट डिफेंस में पहले हाफ तक दिल्ली ने बेहतरीन खेल दिखाया और साथ साथ बढ़त और दबदबा दोनों ही बनाए रखा बुल्स पर, बुल्स दूसरे हाफ में कड़ी वापसी करना चाहेगी 20' आखिरी रेड में बुल्स और कोई पॉइंट नहीं, पहला हाफ खत्म, दिल्ली 4 पॉइंट से आगे 20' बुल्स को मिला एक पॉइंट और वो भी टेक्निकल पॉइंट के रूप में 19' दिल्ली को मिला एक बोनस पॉइंट 19' रोहित को बाहर कर दिल्ली ने लिया एक और टैकल पॉइंट 18' दोनों ही टीमों की खाली रेड, दिल्ली अभी भी बढ़त बनाए हुए 17' बुल्स का डिफ़ेंड में एक और पॉइंट, लीड कम करते हुए बुल्स 16' बुल्स को रेड में मिला पॉइंट, सुरेश बाहर 16' काशी ने दिल्ली के लिए की रेड, कोई अंक नहीं, खाली रेड 15' दोनों ही टीमों की खाली रेड, दिल्ली अभी भी छह पॉइंट से आगे 14' बुल्स हुए ऑलआउट, दिल्ली को मिला 3 पॉइंट, दिल्ली छह अंको से आगे टाइम आउट लिया गया 13' मिराज शेख की बेहतरीन रेड, एक और पॉइंट दिल्ली को 12' दिल्ली का बेहतरीन खेल, डिफेंस में एक और्पोइंट हासिल किया, दिल्ली की 2 पॉइंट की लीड 12' मेराज ने दिल्ली को रेड में दिलाया एक बेहतरीन पॉइंट, दिल्ली आगे 11' दिल्ली की खाली रेड, बिन अकिसी अंक के वापस लौटे रेडर 11' बुल्स की तरफ से की गई रेड, खाली हाथ लौटे रेडर 10' दिल्ली को मिला डिफेंस में एक और पॉइंट, स्कोर बराबरी पर 8' सिलवामनी की करो या मारो रेड, एक पॉइंट हासिल किया उन्होंने 7' काशी गए हैं रेड पर दिल्ली की ओर से, काशी खाली हाथ लौटे 7' बुल्स की खाली रेड, कोई अंक नहीं 6' दिल्ली का डिफेंस में एक पॉइंट, रोहित हुए बाहर 5' बुल्स का डिफेंस में एक और पॉइंट 5' बुल्स को एक और पॉइंट हासिल हुआ डिफेंस में 4' बुल्स का डिफेंस में एक पोइन, काशी को बाहर किया 4' दिल्ली का एक और पॉइंट डिफेंस में 3' काशी ने करो या मरो रेड में एक पॉइंट हासिल किया, दिल्ली का खाता खुला 3' मेराज शेख की दिल्ली के लिए खाली रेड 2' रेड में एक और पॉइंट हासिल किया बुल्स ने 2' बुल्स को डिफेंस में मिला एक पॉइंट 1' बुल्स के लिए रोहित की पहली रेड और वो भी खाली हाथ लौटे 1' दिल्ली की पहली रेड खाली गई बुल्स ने टॉस जीत कर दिल्ली को रेड करने के लिए आमंत्रित किया है आज जयपुर लेग का आखिरी दिन है इसके बाद कारवां पहुंचेगा हैदराबाद अबसे कुछ ही देर में दोनों ही टीमें होंगी मैदान पर आमने सामने और राष्ट्रगान के लिए टीमों के साथ होंगे मशहूर लोक गायक कुतले सिंह आज मशहूर लोक गायक कुतले सिंह राष्ट्रगान के लिए आएंगे
नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के जयपुर लेग का चौथा दिन है। आज दो मैच खेले जाने हैं, आज पहले मुक़ाबले में आमने सामने होंगे दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स। तो वहीं दूसरा मुक़ाबला जयपुर पिंक पैन्थर्स और पुनेरी पलटन के बीच होगा। पॉइंट्स टेबल में जहां बुल्स आठ पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर तो वहीं दूसरी ओर दबंग दिल्ली चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर जमी हुई है। अपने पिछले मैच में जहां दिल्ली को यू मुम्बा के हाथो हार झेलनी पड़ी थी वहीं बेंगलुरु बुल्स का पिछला मुक़ाबला जयपुर पिंक पैन्थर्स के साथ टाई रहा था। सीज़न-3 में दिल्ली ने आखिरी स्थान पर अपना सफर ख़त्म किया था। जैसा की उम्मीद किया गया था टीम ने 17 बदलाव किए हैं। पिछले सीज़न से उन्होंने अपने दो खिलाड़ी रीटेन किए हैं जो रेडर काशीलिंग अड़के और सेलवामनी कुमार हैं। इनके अलावा टीम में पूर्व पटना रेडर दीपक नरवाल भी हैं। 20 वर्षीय ये खिलाड़ी इस टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इस नीलामी में बुल्स सबसे सक्रिय टीम नज़र आई। मोहित चिल्लर और सुरेंदर नाड़ा को टीम में शामिल कर बुल्स को मजबूती प्रदान की गई है। इस पूर्व खिलाड़ी को सबसे ज़्यादा, 53 लाख रुपये में खरीदा गया है। पिछले सीज़न के एमवीपी रोहित कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है। रोहित ने अपने 12 मैचों में बेहतरीन 102 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। पूर्व तेलुगू टाइटन्स रेडर रोहित बलियान को भी टीम में जगह दी गई है जिससे बुल्स काफी मजबूत टीम बन गई है। सभी का मानना है कि बुल्स इस टूर्नामेंट की सबसे कड़ी टीम हो सकती है।