दबंग दिल्ली31 |
पटना पाइरेट्स32 |
पटना पाइरेट्स ने इस रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली को एक अंक के अंतर से हरा दिया। दिल्ली के लिए कशिलिंग अडके और मिराज़ शेख ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन आखिर में पटना की डिफेन्स कशिलिंग पर भारी पड़ी। पटना के लिए परदीप नरवाल ने 9 और राजेश मोंडल ने 7 पॉइंट हासिल किया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। पटना 52 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद हैं, वहीँ दिल्ली के अब 12 मैचों में 27 अंक हैं और सेमीफाइनल में उनका पहुंचना न के बराबर है। 40' पटना पाइरेट्स ने कशिलिंग को बाहर किया और बोनस भी नहीं मिला उन्हें, दबंग दिल्ली सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है 40' कशिलिंग का डू और डाई रेड और क्या वो दिल्ली के लिए मैच जीतेंगे या पटना उन्हें करेगी बाहर 40' परदीप का रेड और ये खाली रहा आखिरी मिनट मैच का और क्या ये टाई होगा? 39' कशिलिंग आये हैं रेड के लिए और ये रेड खाली रहा 39' कशिलिंग का बोनस और पटना का रिव्यु, रिव्यु सफल और दिल्ली को कोई पॉइंट नहीं 38' परदीप नरवाल डू और डाई रेड में और उन्होंने सचिन को बाहर किया, स्कोर बराबर और मैच काफी रोमांचक स्थिति में 37' कशिलिंग का डू और डाई रेड और उन्हें पटना ने बाहर किया 37' अबुलफज़ल ने यहाँ खाली रेड किया 35' राजेश मोंडल अपने रेड में असफल और दिल्ली दो अंकों से आगे, स्कोर 31-29 35' कशिलिंग ने यहाँ बोनस हासिल किया और दिल्ली फिर से बढ़त में 34' राजेश मोंडल ने यहाँ एक और पॉइंट हासिल किया रेड में और स्कोर फिर से बराबर 33' कशिलिंग का जबरदस्त बचाव और ये सुपर रेड, दो डिफेंडरों को बाहर किया और साथ में बोनस भी, दिल्ली फिर से बढ़त में आ गई है 32' कशिलिंग अडके को बोनस मिला यहाँ 32' राजेश मोंडल ने रनिंग हैंड टच से पॉइंट हासिल कर लिया, पटना अब 28-25 से आगे 31' मिराज़ शेख का डू और डाई रेड और उन्हें टैकल कर दिया पटना ने, बढ़त दो अंकों की 31' राजेश मोंडल का बोनस पॉइंट और दिल्ली का रिव्यु, रिव्यु सफल और पटना अभी भी 26-25 से ही आगे 29' परदीप का ये रेड और उन्होंने दबंग दिल्ली को आख़िरकार ऑल आउट कर दिया, पटना 26-25 से आगे 28' मिराज़ शेख का डू और डाई रेड और फिर से उन्होंने एक टच और एक बोनस पॉइंट हासिल किया, फिर से ऑल आउट से बचाया टीम को 27' राजेश मोंडल का जबरदस्त रेड और दो पॉइंट हासिल किया उन्होंने, फिर से एक खिलाड़ी बचे हैं दिल्ली से 26' परदीप अपने रेड और सुपर टैकल, दिल्ली को दो अंक मिले और बढ़त अब तीन अंकों की 25' परदीप ने अपने रेड में प्रशांत को बाहर किया, दिल्ली की बढ़त एक अंक की 25' मिराज़ शेख का सुपर रेड और जबरदस्त फॉर्म में हैं वो, दिल्ली अब 21-19 से आगे और मिराज़ ने फिर से ऑल आउट होने से बचाया टीम को 25' परदीप ने अपने रेड में दो डिफेंडरों को बाहर किया और पटना फिर बढ़त में 24' मिराज़ शेख ने अपने रेड में कुलदीप को बाहर भी किया और एक बोनस भी, दिल्ली के पास फिर से बढ़त 23' परदीप ने अपने रेड में भूपिंदर को बाहर किया और अब दिल से सिर्फ एक खिलाड़ी कोर्ट पर 23' विकाश कंडोला का डू और डाई रेड और उन्हें पटना ने टैकल कर दिया, स्कोर बराबर 22' कुलदीप ने अपने रेड में सचिन शिंगाडे को बाहर किया और परदीप वास कोर्ट में क्या इस सीजन में एक बार फिर पटना पाइरेट्स को मात देगी दबंग दिल्ली या चैंपियन टीम करेगी वापसी? 20' हाफ टाइम से पहले का आखिरी रेड और कोई पॉइंट नहीं दिल्ली का, पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली 16-14 से आगे 20' राजेश मोंडल का रेड और सुपर टैकल दिल्ली की डिफेन्स ने किया, स्कोर अब 16-14 दिल्ली के पक्ष में 19' कशिलिंग अडके अपने रेड में लॉबी से बाहर हुए और स्कोर फिर से बराबर, कशी को डैश किया गया था 18' मिराज़ शेख का डू और डाई रेड और फज़ल उन्हें टैकल करने में असफल रहे, दिल्ली अब बढ़त में 17' जबरदस्त सुपर टैकल और परदीप बाहर, दिल्ली अब पटना के बराबर 17' परदीप ने इस सीजन में अपना शतक पूरा किया और सेल्वामणि को बाहर किया उन्होंने, पटना 13-11 से आगे 16' कशिलिंग अडके का ये सुपर रेड और बोनस के साथ उन्होंने दो डिफेंडर को बाहर किया 15' अनिल कुमार का जबरदस्त रेड और ऑल आउट होने से टीम को बचाया, स्कोर अब 11-8 से पटना के पक्ष में 15' परदीप फिर से रेड में सफल हुए और दिल्ली का सिर्फ एक खिलाड़ी बाकी 14' परदीप इस बार अपने रेड में फिर सफल और पटना अब 10-7 से आगे 13' परदीप ने अपने रेड में पॉइंट हासिल किया और पटना 9-7 से आगे 13' के सेल्वामणि का बोनस और उसके बाद उन्हें फज़ल अत्राचली ने बाहर किया, स्कोर 8-7 पटना के पक्ष में 12' अबुल फज़ल का डू और डाई रेड और उन्होंने मिराज़ शेख को बाहर किया, पटना फिर से आगे 10' कशिलिंग का डू और डाई रेड और जबरदस्त टैकल, स्कोर फिर से बराबर 6-6 से 10' परदीप नरवाल को एक बार फिर से टैकल करके बाहर किया दिल्ली ने, बढ़त अब दिल्ली के पास 8' राजश मोंडल एक बार फिर रेड में सफल और दिल्ली ने रिव्यु किया है, रिव्यु सफल और स्कोर फिर से बराबर, राजेश मोंडल 30 सेकंड से ज्यादा समय तक कोर्ट में थे 7' कशिलिंग अडके अपने रेड में इस बार बाहर हुए और पटना अब 5-4 से आगे 7' राजेश मोंडल ने रेड में बोनस हासिल किया, स्कोर फिर बराबर 6' कशिलिंग ने अपने रेड में परदीप नरवाल को बाहर किया और दिल्ली फिर आगे 6' राजेश मोंडल ने एक बार फिर प्रशन को बाहर किया और स्कोर बराबर 5' के सेल्वामणि को डू और डाई रेड में डैश कर दिया पटना के डिफेन्स ने 4' अबुलफज़ल ए रेड में और जबरदस्त तरीके से उन्हें टैकल किया दिल्ली ने, बढ़त अब 3-1 2' दिल्ली को एक और पॉइंट मिला और के सेल्वामणि अपने रेड में सफल रहे, दिल्ली 2-1 से आगे 2' परदीप नरवाल की पहली रेड और उन्हें दिल्ली ने टैकल करके बाहर किया, स्कोर बराबर 1' राजेश मोंडल ने अपने रेड में पॉइंट हासिल किया, प्रशन चौवन बाहर पटना पाइरेट्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है और मैच शुरू नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के आखिरी दिल्ली लेग का दूसरा दिन है। लेग के पहले दिन दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है, वहीँ तेलुगु टाइटन्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। आज सिर्फ एक ही मैच खेला जाना है और दबंग दिल्ली का सामना गत विजेता और फ़िलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद पटना पाइरेट्स से होगा।
दबंग दिल्ली के लिए आज का मैच जीतना जरुरी है, तो वहीँ पटना पाइरेट्स पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। दोनों टीमों के बीच अभी तक आपस में सात मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 4 मैच पटना पाइरेट्स ने और 2 मैच दबंग दिल्ली ने जीते हैं। एक मैच टाई रहा था। इस सीजन में हुए मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पटना को उन्हीं के घर में 33-15 से बुरी तरह हराया था और आज भी उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी। दबंग दिल्ली को आज फिर रेडिंग में कशिलिंग अडके और के सेल्वामणि से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी, वहीँ मिराज़ शेख भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पटना पाइरेट्स को अपने स्टार रेडर परदीप नरवाल से एक और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी और उनका साथ देने के लिए राजेश मोंडल और डिफेन्स में कप्तान धर्मराज चेरालाथान मौजूद होंगे। भारत के नक़्शे पर अगर समर्थन की बात करें तो पटना पाइरेट्स (57%), दबंग दिल्ली (43%) से आगे है।
राष्ट्रगान के लिए आज महिला चेस ग्रैंडमास्टर तानिया सचदेव आने वाली हैं।
तो तैयार हो जाइये 8 बजे रात में शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए जहाँ दिल्ली के लिए एक और 'करो या मरो' की स्थिति है। पल-पल की खबरों के साथ हम आपके साथ हाज़िर हैं।