पटना पाइरेट्स25 |
तेलुगु टाइटन्स46 |
तेलुगु टाइटन्स ने यहाँ राहुल चौधरी, अतुल और संदीप नरवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर पटना पाइरेट्स की अपेक्षाकृत कमज़ोर टीम को हरा दिया। पटना ने आज अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया था और अबुलफज़ल मग्सुद्लू ने शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में तेलुगु टाइटन्स का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा, वहीँ पटना पाइरेट्स का सामना पुनेरी पलटन, यू मुम्बा या दबंग दिल्ली, तीनों में से किसी के साथ हो सकता है। 40' फज़ल का डैश और यहाँ पटना को एक और पॉइंट, तेलुगु टाइटन्स ने यहाँ पटना पाइरेट्स की कमज़ोर टीम को 46-25 से हरा दिया 40' महेश गौड़ ने अपन एरेड में दो पॉइंट हासिल किया और पटना अब 22 अंकों से पीछे 40' अतुल का एक और सफल रेड और तेलुगु 46-22 से आगे 40' सुनील कुमार ने रेड में पॉइंट हासिल किया पटना के लिए आखिरी मिनट इस मैच का और क्या तेलुगु जीत का रिकॉर्ड बनाएगी? 39' पटना का एक और रेडर बाहर और तेलुगु अब 45-21 से आगे, संजय कुमार रेड में असफल 38' विशाल भारद्वाज ने टो टच में एक और पॉइंट हासिल किया 38' सुपर 10 से चुके अबुलफज़ल और तेलुगु की बढ़त अब 43-21 से 37' महेश गौड़ अपने रेड में बाहर हुए और तेलुगु अब 42-21 से आगे 36' प्रपंजन अपने रेड में बाहर और पटना अब 20 अंकों से पीछे 36' अबुलफज़ल ने रेड में पॉइंट हासिल किया 35' संजय ढुल अपने रेड में बाहर और तेलुगु फिर से 22 अंकों से आगे 34' महेश गौड़ ने रेड में खाता खोला और एक पॉइंट पटना पाइरेट्स को 34' के प्रपंजन इ यहाँ अपने रेड में पॉइंट हासिल किया,.तेलगु की बढ़त अब 22 अंकों की 33' अतुल की एक और सफल रेड और इस बार एक पॉइंट हासिल किया, तेलुगु 39-18 से आगे 33' अबुलफज़ल ने यहाँ एक और पॉइंट हासिल किया 32' तीसरी बार पटना पाइरेट्स ऑल आउट और तेलुगु अब 38-17 से आगे 32' संदीप नरवाल का जबरदस्त ब्लॉक और दीपक ढुल बाहर 31' डू और डाई रेड में अतुल और उन्होंने एक और पॉइंट हासिल किया 30' महेश गौड़ अपने रेड में बाहर और तेलुगु को एक और पॉइंट मिला 29' संदीप नरवाल को भी सुपर टैकल किया पटना की डिफेन्स ने और स्कोर अब 32-17 पटना के पक्ष में, फज़ल अत्राचली का हाई 5 पूरा 28' राहुल चौधरी पहली बार रेड में बाहर और ये सुपर टैकल, तेलुगु अब 32-15 से आगे 27' इस बार अबुलफज़ल अपने रेड में बाहर हुए और तेलुगु अब 32-13 से आगे 26' परदीप नरवाल अपने रेड में बाहर और तेलुगु मैच में जबरदस्त पकड़ बनाते हुए 26' अतुल ने अपनि रेड में दो पॉइंट हासिल किया और तेलुगु अब 30-13 से आगे 25' अबुलफज़ल ने अपने रेड में एक और पॉइंट हसिल किया 25' राहुल चौधरी का रेड और उनका एक और सुपर 10 पूरा हुआ 24' महेश गौड़ अपने रेड में पकड़े गए और तेलुगु की बढ़त 15 अंकों की 22' परदीप अपने रेड में बाहर और दूसरी बार ऑल आउट हुई पटना, तेलुगु अब 26-12 से आगे 22' राहुल चौधरी ने सुनील को बाहर किया, सिर्फ परदीप बचे कोर्ट में पटना की तरफ से 22' परदीप टीम में आ चुके हैं और अपने रेड में, उन्होंने बोनस हासिल किया 21' राहुल चौधरी ने अपने रेड में फिर से दो पॉइंट हासिल किया, तेलुगु की बढ़त और बढ़ी तेलुगु टाइटन्स ने शुरुआती बढ़त ले ली है, क्या दूसरे हाफ में पटना पाइरेट्स करेगी वापसी? 20' हाफ टाइम के समय तेलुगु टाइटन्स 20-10 से आगे 20' डू और डाई रेड में अबुलफज़ल हुए बाहर, पटना अब 10 अंकों से पीछे 19' राहुल चौधरी ने एक और टच पॉइंट हासिल किया और अब तेलुगु 9 अंको से आगे 17' सुकेश हेगड़े का अपने रेड में बोनस, तेलुगु 18-10 से आगे 17' सनी अपने रेड में डैश किये गए और तेलुगु की बढ़त अब 7 अंकों की 17' पटना पाइरेट्स के दो लगातार जबरदस्त रेड, पहले में दो पॉइंट और दूसरा सुपर रेड, तेलुगु अब 16-10 से आगे 16' राहुल चौधरी का सुपर रेड और अब तेलुगु 9 अंकों से आगे 15' पटना पाइरेट्स ऑल आउट और तेलुगु की बढ़त अब 7 अंकों की, स्कोर तेलुगु के पक्ष में 6-13 15' राहुल चौधरी ने रेड में पॉइंट हासिल किया और पटना से सिर्फ एक खिलाड़ी बाकी 14' अतुल का जबरदस्त रेड और दो पॉइंट हासिल किया, तेलुगु तीन पॉइंट से आगे 13' अबुलफज़ल का डू और डाई रेड और उन्हें तेलुगु टाइटन्स ने टैकल किया, टाइटन्स आगे 11' सुकेश हेगड़े का जबरदस्त रेड और दो पॉइंट हासिल किये उन्होंने, स्कोर बराबर 11' अबुलफज़ल ने डू और डाई रेड में संदीप को बाहर किया 10' राहुल चौधरी का रेड और ये खाली गया, पटना अभी भी 5-4 से आगे 8' राहुल चौधरी को यहाँ अपने रेड में बोनस मिला 7' अबुलफज़ल डू और डाई रेड में और यहाँ पटना पाइरेट्स का रिव्यु, सफल रहा ये रिव्यु और पटना 5-3 से आगे 5' मोहम्मद मग्सुद्लू अपने डू और डाई रेड में बाहर हुए 4' विनोथ पौल्यास अपने रेड में बहर और स्कोर फिर से बराबर 4' फज़ल अत्राचली का बेहतरीन डिफेन्स और पटना फिर बढ़त में, सुकेश हेगड़े बाहर हुए 4' संदीप नरवाल का जबरदस्त ब्लॉक और अबुलफज़ल बाहर हुए, स्कोर बराबर 3' डू और डाई रेड में बाहर हुए सनी, तेलुगु ने भी खाता खोला 2' हादी ओस्त्रोक ने जबरदस्त टैकल और पटना की बढ़त अब 2-0 1' अबुलफ़ज़ल ने एक पॉइंट हासिल किया रेड में, पटना का खाता खुला तेलुगु टाइटन्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है और आज दोनों टीमों में काफी बदलाव हुए हैं, मैच शुरू नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के आखिरी दिल्ली लेग का तीसरा दिन है। आज के पहले मुकाबले में सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटन्स का मुकाबला होगा, वही दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली का सामना पुनेरी पलटन से होगा और दोनों टीम जीत की तलाश में होगी।
इस सीजन में पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटन्स को उनके ही घर में मात दी थी, लेकिन अगर प्रो कबड्डी के इतिहास की बात की जाये तो आठ मुकाबलों में तेलुगु ने 5 में बाज़ी मारी है जबकि पटना ने तीन मैचों में। पॉइंट्स टेबल में फ़िलहाल पटना पाइरेट्स टॉप पर मौजूद है और तेलुगु तीसरे स्थान पर है। तेलुगु आज का मैच जीतकर दूसरे स्थान पर आना चाहेगी, वहीँ पटना टॉप पर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी। भारत के नक़्शे पर अगर समर्थन की बात करें तो पटना (84%) का समर्थन, तेलुगु (16%) से काफी ज्यादा है।
राष्ट्रगान के लिए आज दिवंगत कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जी.एल.बत्रा आने वाले हैं।
तो तैयार हो जाइए इस रोमांचक मुकाबले के लिए जो रात के 8 बजे शुरू होने वाला है। हम पल-पल की खबरों के साथ आपके साथ हाज़िर हैं।