Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (34-39 FT): पुनेरी से हारी दिल्ली, टूर्नामेंट से बाहर




दबंग दिल्ली


34





पुनेरी पलटन


39


दबंग दिल्ली की अपने घर में एक और हार हुई और इस हार ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है, 34-39 से हारने वाली दिल्ली ने दम तो ख़ूब लगाया लेकिन आख़िरी लम्हों में पुनेरी के पलटन ने बाज़ी मार ली। इस मैच में दीपक निवास हुड्डा ने 17 रेड प्वाइंट हासिल किए जो इस सीज़न का दूसरा सबसे बेहतरीन रेड प्वाइंट्स है। दीपक को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट रेडर से नवाज़ा गया। दिल्ली लेग का कल आख़िरी दिन है, जो ये तय करेगा कि सीज़न-4 में सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली आख़िरी टीम कौन होगी ? कल पहला मुक़ाबला बेंगलुरू और पुनेरी के बीच होगा, जिसे जीतकर पुनेरी सेमीफ़ाइनल में जगह बनाना चाहेगी। तो सीज़न-4 के आख़िरी राउंड रोबिन मुक़ाबले में यू मुम्बा का सामना दिल्ली से होगा, जो अगर मुम्बा जीत जाती है और पुनेरी पहला मुक़ाबला हार जाती है या टाई कर लेती है तो चौथी टीम मुम्बा होगी। यानी कल की शाम प्रो कबड्डी सीज़न-4 की बेहतरीन शाम होगी। जयपुर और तेलुगु के बीच में 29 जुलाई को दूसरा सेमीफ़ाइनल होगा, और पटना के साथ पहले सेमीफ़ाइनल में कौन होगा इसका फ़ैसला कल हो जाएगा। तो आज के लिए इतना ही, कल एक बार फिर होगी मुलाक़ात। इसी के साथ दिल्ली की हार और दबंग दिल्ली टूर्नामेंट से बाहर, पुनेरी की इस जीत ने उन्हें टॉप-4 में पहुंचा दिया है और अब कल बेंगलुरू को हराने के बाद सेमीफ़ाइनल में जगह बना सकते हैं पुनेरी, कल अगर पुनेरी अपना पहला मैच जीत जाती है और यू मुम्बा की हार होती या फिर उनका मुक़ाबला टाई होता है तो पुनेरी सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएगी। 40' दीपक की करो या मरो की रेड और सुपर टैकल किए गए 40' काशी की रेड और जोगिंद्र और रविंद्र का किया शिकार, दो अंक ले गए काशी 39' दीपक की रेड और सिर्फ़ समय काटने की कोशिश, दीपक ने इस मैच में अब तक 17 रेड प्वाइंट हासिल किए 39' एक और अंक ले गए पुनेरी, अब दिल्ली के लिए जीत मुश्किल, टूर्नामेंट से लगभग बाहर 38' और इसी के साथ दिल्ली ऑलआउट, और अब पुनेरी 8 अंक से आगे 38' प्रशांक की रेड दिल्ली के लिए और मंजीत का शानदार टैकल, एक और अंक पुनेरी को मिला, अब दिल्ली पर ऑलआउट का ख़तरा 37' दीपक हुड्डा की रेड और एक साथ दो शिकार, दो अंक ले गए दीपक, पुनेरी अब 4 अंक से आगे और मैच में 3 मिनट का वक़्त बाक़ी 36' दिल्ली के लिए प्रशांक की रेड करो या मरो की, और एक अंक ले गए प्रशांक 36' दीपक हुड्डा की रेड और एक बार फिर ले गए अंक, पुनेरी अब 3 अंक से आगे 35' आख़िरी 5 मिनट बाक़ी और अब मंजीत चिल्लर की इस मैच में पहली रेड, ख़ाली गई रेड 35' नितिन तोमर की रेड और डैश किए गए तोमर, सुपर टैकल, उमेश महापात्रे का, अब सिर्फ़ दो अंक से दिल्ली पीछे और 5 मिनट का वक़्त बाक़ी 34' अब दिल्ली 4 अंको से पीछे 33' एक और अंक मिला पुनेरी को बोनस के तौर, फिर एक बार पुनेरी को बढ़त 33' नितिन तोमर की रेड और एक और अंक ले गए तोमर, स्कोर फिर बराबर 32' उमेश की रेड और रविंद्र का शिकार, एक और अंक दिल्ली को मिला 31' दीपक की रेड और एक अंक ले गए, इसी के साथ दीपक के सुपर-10 पूरे 30' मेराज शेख की रेड और बेहतरीन टच प्वाइंट हासिल किया मेराज ने, स्कोर फिर बराबर 30' काशी की रेड और रविंद्र का शानदार टैकल, एक बार फिर पुनेरी को दिलाई बढ़त 29' अजय ठाकुर की रेड और दिल्ली के झुटमुठ में घिर गए, स्कोर फिर बराबर, लाजवाब मैच 28' दीपक हु्ड्डा की ये लाजवाब रेड और 4 अंक ले गए, दिल्ली ऑउट, एक बार फिर पुनेरी आगे 26' प्रशांक की रेड और सुपर रेड, दो टच प्वाइंट के साथ बोनस भी ले गए, तीन अंक दिल्ली को मिला 26' दीपक हुड्डा की रेड और सचिन शिंगाड़े का किया शिकार, एक अंक मिला पुनेरी को 25' मंजीत चिल्लर का शिकार और एक बार फिर दिल्ली दो अंक से आगे 25' नितिन तोमर की रेड और एक अंक ले गए तोमर 24' दीपक हुड्डा की करो या मरो की रेड और इस बार अनिल को किया टच, एक अंक पुनेरी को मिला 23' करो या मरो की रेड दिल्ली के लिए आए हैं रेडर और ले गए बोनस अंक 21' दीपक हुड्डा की रेड पुनेरी के लिए, और ख़ाली गई रेड, और टेक्निकल प्वाइंट मिला दूसरा हाफ़ शुरू... पहला हाफ़ ख़त्म... दिल्ली दो अंको से आगे 20' दिल्ली के लिए करो या मरो की रेड और ये पहले हाफ़ की आख़िरी रेड, और टैकल किए रेडर, पहले हाफ़ के बाद स्कोर 16-14 20' पुनेरी के लिए जोगिंदर की रेड, और ख़ाली गई रेड 19' नितिन तोमर की रेड और सेल्फ़ आउट हो गए तोमर, दिल्ली को दो अंक मिले, सुपर टैकल, और ये क्या तोमर ने रिव्यू मांगा है, रिव्यू नाकाम, और दो अंक मिले दिल्ली को 18' मेराज शेख की रेड दिल्ली के लिए और पकड़े गए मेराज, एक अंक पुनेरी को मिला 17' अजय ठाकुर की रेड और एक बार फिर सुपर टैकल किया काशी ने, अब दिल्ली को मैच में पहली बार बढ़त 16' काशी ने इस बार डिफ़ेंस में सुपर टैकल किया और दिल्ली को दो अंक के साथ स्कोर में बराबरी कराई 15' एक टेक्विकल और एक टच प्वाइंट मिला तोमर को, इसी के साथ पुनेरी अब दो अंक से आगे 14' एक और अंक ले गए काशी और इसी के साथ फिर स्कोर बराबर 13' दीपक निवास हुड्डा की करो या मरो की रेड में और सुरेश का किया शिकार, पुनेरी फिर एक अंक से आगे, रोमांचक मुक़ाबला चलता हुआ 12' काशीलिंग की करो या मरो की रेड, और बोनस ले गए काशी 11' पुनेरी की रेड और एक अंक ले गए पुनेरी के रेडर, पुनेरी फिर आगे 10' मेराज शेख एक बार फिर करो या मरो की रेड में आए हैं, एक और अंक ले गए, स्कोर फिर बराबर 8' तोमर की रेड पुनेरी के लिए और एक अंक ले गए तोमर, आज एक के बाद एक रेड प्वाइंट हो रहे हैं दोनों ही टीमों के लिए, एक बार फिर पुनेरी आगे 7' मेराज शेख की करो या मरो की रेड और एक अंक ले गए, स्कोर फिर बराबर 7' पुनेरी की एक और रेड और ले गए एक अंक, पुनेरी फिर आगे 6' दीपक का शानदार सुपर टैकल, और एक बार फिर स्कोर बराबर 6' मेराज शेख की रेड, और ख़ाली गई इस बार रेड 5' एक और अंक यहां मिलता हुआ पुनेरी को, स्कोर फिर बराबर 2' पुनेरी की रेड और एक और अंक मिला, एक अंक से आगे पुनेरी 1' दिल्ली को मिला अंक, स्कोर बराबर 1' अजय ठाकुर की पहली रेड और आते ही काशी का बड़ा शिकार, पुणे ने खाता खोला मैच शुरू... दिल्ली के कप्तान मेराज शेख ने टॉस जीता और पहली रेड के लिए पुनेरी को बुलाया है। दबंग दिल्ली और पुनेरी पलटन के खिलाड़ी दंगल में आ चुके हैं... और टॉस के लिए दोनों के कप्तान कोर्ट पर मौजूद हैं बस कुछ पलों का इंतज़ार और फिर एक बेहद ज़ोरदार मुक़ाबले के लिए हो जाइए तैयार, जहां पुनेरी को जीत पहुंचा सकती है सेमीफ़ाइनल में और अगर मेज़बान जीती तो सेमीफ़ाइनल की दौड़ हो जाएगी बेहद दिलचस्प। नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के दिल्ली लेग का आज तीसरा दिन है। आज दूसरे मुक़ाबले में आमने सामने होंगे मेज़बान दबंग दिल्ली और पुनेरी पलटन। रात 9 बजे खेला जाने वाला ये मुक़ाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। पटना से हार के जहां दिल्ली के लिए अब आगे के दरवाज़े क़रीब क़रीब बंद हैं, तो पुनेरी पलटन के पास अंतिम-4 में पहुंचने के लिए अपने दोनों बचे हुए मुक़ाबले जीतने हैं।

दिल्ली और पुनेरी के बीच अब तक 7 मुक़ाबले हुए हैं जिसमें से 3 में जीत का सेहरा दिल्ली के सिर बंधा है तो 3 बार पुनेरी ने भी मारी है बाज़ी। लिहाज़ा अज भी एक और कड़ा और रोमांचक मुक़ाबले की होगी उम्मीद। जिस तरह काग़ज़ पर कड़ी टक्कर है वैसे ही सोशल मीडिया में भी इन दोनों के समर्थकों की होड़ शानदार है।

बात अगर दगंल के इन महारथियों की करें, दबंग दिल्ली के पास जहां काशी और मेराज शेख जैसे जाबांज़ योद्धा हैं। तो पुनेरी के पास मंजीत चिल्लर के तौर पर बेहतरीन कप्तान है जो रेडिंग और डिफ़ेडिंग दोनों में ही शानदार हैं। यानी आज भी एक बेहद रोमांचक मैच की होगी उम्मीद, तो बस हो जाइए तैयार एक रोमांचक और ज़ोरदार मुक़ाबले के लिए जो होगा रात 9 बजे शुरू लेकिन लाइव अपडेट्स के साथ हम अभी से हैं तैयार, बने रहिए हमारे साथ।