जयपुर पिंक पैंथर्स24 |
दबंग दिल्ली22 |
मिराज़ शेख ने आज दिल्ली के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया और 10 पॉइंट हासिल किया, लेकिन उनका ये प्रदर्शन टीम की जीत के लिए काफी नहीं था। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए जसवीर सिंह ने 7 और अजय कुमार ने 5 पॉइंट हासिल किये और टीम को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया। अब अगर आज के दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटन्स ने यू मुम्बा को हरा दिया तो वो जयपुर को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुँच जाएंगे। पटना पाइरेट्स अभी 41 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
40' राजेश नरवाल ने प्रशांत को बाहर किया और जयपुर ने यहाँ दिल्ली को 24-22 से हरा दिया 40' मिराज़ का डू और डाई रेड और उन्होंने एक पॉइंट हासिल किया, स्कोर 23-22 40' अजय कुमार का डू और डाई रेड और उन्होंने एक पॉइंट हासिल किया, बहुत ही अहम अंक और अब जयपुर 23-21 से आगे आखिरी मिनट और आभी भी स्कोर 22-21 क्या यहाँ दिल्ली उलटफेर करेगी? 38' मिराज़ का डू और डाई रेड और उन्होंने एक पॉइंट हासिल किया, अब दिल्ली सिर्फ एक अंक पीछे 37' जसवीर का डू और डाई रेड और दबंग दिल्ली का सुपर टैकल, दो पॉइंट दिल्ली को मिले और अब स्कोर 22-20 जयपुर के पक्ष में 36' मिराज़ ने अपने रेड में राजेश नरवाल को बाहर किया, स्कोर 22-17, यहाँ दिल्ली को बोनस मिला और जयपुर का असफल रिव्यु, दो पॉइंट मिले मिराज़ को 35' जसवीर का डू और डाई रेड और उन्होंने एक पॉइंट हासिल किया, दिल्ली का सिर्फ एक खिलाड़ी बाकी, जयपुर अब 22-16 से आगे 34' सेल्वामणि का डू और डाई रेड और उन्हें जयपुर ने बाहर किया 33' जसवीर का ये खाली रेड और यहाँ टाइम आउट, स्कोर 20-16 जयपुर के पक्ष में 32' जसवीर का एक और पॉइंट और अब जयपुर 20-16 से आगे 31' कशिलिंग को यहाँ जयपुर ने बाहर किया, जयपुर तीन अंकों से आगे 30' जसवीर का ये रेड और उन्होंने एक पॉइंट हासिल किया, जयपुर अब 18-16 से आगे 29' मिराज़ का डू और डाई रेड और यहाँ उन्होंने एक टच पॉइंट हासिल किया, स्कोर 17-16 28' राजेश नरवाल को यहाँ अपने रेड में पॉइंट मिला और स्कोर अब 17-15 जयपुर के पक्ष में 27' अजय कुमार का असफल रेड और अब दिल्ली सिर्फ एक अंक पीछे 26' मिराज़ का ये डू और डाई रेड और उन्होंने दो पॉइंट हासिल कर लिए एकदम आखिरी लम्हों में और एक बोनस भी, सुपर रेड हुआ ये और अब स्कोर 16-14 जयपुर के पक्ष में 25' जसवीर का एक और रेड और इस बार खाली रेड किया 24' जसवीर ने अपने रेड में टच पॉइंट हासिल किया और दिल्ली अब 11-16 से पीछे 22' सेल्वामणि का ये डू और डाई रेड और उन्हें जयपुर ने बाहर किया हाफ टाइम के समय जयपुर पिंक पैंथर्स 14-11 से आगे और क्या ये बढ़त दूसरे हाफ में भी बरक़रार रहेगी? 20' इस हाफ का ये आखिरी रेड और अजय आये हैं डू और डाई रेड में, उन्होंने दो पॉइंट हासिल कर लिए 20' शबीर बापू का रेड और ये खाली रहा 18' सेल्वामणि का डू और डाई रेड और उन्होंने राजेश नरवाल को बाहर किया, दिल्ली अब सिर्फ एक अंक पीछे 18' जसवीर का ये डू और डाई रेड और उन्हें दिल्ली ने यहाँ बाहर किया, स्कोर अब 12-10 जयपुर के पक्ष में 16' कशिलिंग को जयपुर के डिफेंडरों ने बाहर किया, बढ़त अब 3 अंकों की पैंथर्स के पास 15' अजय का ये डू और डाई रेड और मिराज़ उन्हें पकड़ने में असफल, जयपुर 11-9 से आगे 13' कशिलिंग ने अपने रेड में एक बोनस हासिल किया और साथ में एक डिफेंडर को बाहर भी किया, अब जयपुर 10-9 से आगे 12' राजेश नरवाल को रेड में दिल्ली ने बाहर किया, स्कोर अब 10-7 जयपुर के पक्ष में 11' कशिलिंग ने अपने रेड में पॉइंट हासिल किया, जयपुर को एक टेक्निकल पॉइंट 10' प्रशांत अपने रेड में बाहर और दिल्ली ऑल आउट, जयपुर 9-5 से आगे, दिल्ली को एक बोनस मिला था 10' जसवीर ने अपने रेड में एक और दिल्ली के खिलाड़ी को बाहर किया और अब दिल्ली से सिर्फ एक खिलाड़ी बाकी 9' कशिलिंग अपने रेड में पकड़े गए और अब जयपुर 5-4 से आगे 8' जसवीर ने यहाँ सचिन को बाहर किया और स्कोर अब बराबर 7' जसवीर का रेड और मिराज़ शेख उन्हें पकड़ने में असफल रहे, स्कोर अब दिल्ली के पक्ष में 4-3 6' कशिलिंग का ये सफल रेड और दिल्ली 4-2 से आगे 6' अजय ने अपने रेड में यहाँ डू और डाई रेड में पॉइंट हासिल किया और अब जयपुर सिर्फ एक अंक पीछे 5' के सेल्वामणि का यहाँ खाली रेड और दिल्ली अभी 3-1 से आगे 4' जयपुर ने यहाँ खाता खोला और प्रशांत कुमार यहाँ अपने रेड में पकड़े गए 3' राजेश नरवाल का रेड और वो भी बाहर हुए, दिल्ली 3-0 से आगे 2' शबीर बापू ने यहाँ अपने रेड में गलती की और दिल्ली को एक और पॉइंट मिला 1' अपने पहले ही रेड में जसवीर पकड़े गए, दिल्ली ने खाता खोला मिराज़ शेख ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है और मैच शुरू होने वाला है बॉलीवुड स्टार सनी लियोन ने यहाँ राष्ट्रगान गाया नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के मुंबई लेग का दूसरा दिन है। मुंबई लेग के पहले दिन मेजबान यू मुम्बा ने पुनेरी पलटन को हराकर सीजन की शुरुआत में मिली हार का बदला ले लिया था। आज लेग के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले जाने हैं, पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना दबंग दिल्ली से होगा वहीँ दूसरे मुकाबले में यू मुम्बा के सामने तेलुगु टाइटन्स की टीम होगी। पॉइंट्स टेबल में अभी जयपुर की टीम 37 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं और आज का मुकाबला जीतकर वो पहले स्थान पर आ सकते हैं। दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और आज का मैच जीतकर वो टॉप की टीम को झटका देना चाहेगी।
Panthers, Dabangs, Mumba or Titans – who will roar the loudest in today’s Matchday Panga? Tweet with #AsliPanga NOW! pic.twitter.com/s5nPdGF6Zc
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 21, 2016
दबंग दिल्ली को मिराज़ शेख और कशिलिंग अडके से काफी उमीदें होंगी, वहीँ के सेल्वामणि और सचिन शिन्गाड़े भी विरोधी टीम को झटके दे सकते हैं। जयपुर को जसवीर सिंह और राजेश नरवाल से एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 8 मुकाबले खेले गए हैं और इसमें जयपुर ने पांच मैच जीते हैं और दिल्ली को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। एक मैच टाई रहा है और इस सीजन में जयपुर ने दिल्ली को बुरी तरह हराया था। आज दिल्ली उस हार का बदला लेने की कोशिश में होगी। अगर समर्थन की बात करें तो भारत के नक़्शे पर 80% जनसंख्या जयपुर के समर्थन में और 20% दिल्ली के समर्थन में हैं।
.@JaipurPanthers are building a huge lead in the Matchday Panga! @DabangDelhi fans, tweet using #AsliPanga now! pic.twitter.com/lJtFPUcggn
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 21, 2016
तैयार हो जाइए इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए जो शुरू होने वाला है रात के 8 बजे और हम पल-पल की खबरों के साथ आपने सामने हाज़िर हैं।