जयपुर पिंक पैंथर्स28 |
पुनेरी पलटन33 |
स्कोर कार्ड
इस मैच में जीत दर्ज करते ही पुनेरी पलटन अब 5 मैचों में 25 अंको के साथ नंबर-1 की कुर्सी को और भी मज़बूत कर लिया है। इस जीत के हीरो रहे पुनेरी पलटन के दीपक निवास हुड्डा जिन्होंने कुल 9 अंक हासिल किए। जबकि जयपुर की ओर से अजय कुमार ने भी 11 अंक रेडिंग में लिए और बेस्ट रेडर रहे लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए। इसी के साथ जयपुर लेग ख़त्म हो गया और अब कारवां हैदराबाद जाएगा, जहां कल पहले मैच में आमने-सामने होंगे पटना पाइरेट्स और मेज़बान तेलुगु टाइटंस।
40' आखि़री रेड इस मैच की और एक अंक मिला जयपुर को लेकिन जीत पुनेरी पलटन की, शानदार प्रदर्शन, मैच 33-28 से जीता पुनेरी पलटन ने 40' आख़िरी मिनट में खेल पहुंच चुका है, एक अंक मिला जयपुर को लेकिन इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा मैच पर 39' जयपुर के लिए अब अजय आख़िरी उम्मीद, लेकिन सिर्फ़ एक प्वाइंट ही मिला और साथ ही मंजीत ने भी हासिल कराया पुनेरी को प्वाइंट 38' राजेश नरवाल आए हैं रेड के लिए जयपुर से, और फिर पकड़े गए राजेश, पुनेरी को एक और अंक, जयपुर के लिए मुश्किल बढ़ती हुई 38' जयपुर के लिए शब्बीर बापू गए रेड के लिए, फ़्रॉग जंप की कोशिश, लेकिन मंजीत चिल्लर का शानदार टैकल, एक अंक मिला पुनेरी को 37' अजय ठाकुर आए हैं अब पुनेरी के लिए करो या मरो की रेड, लेकिन पकड़े गए अजय, एक अंक मिलता हुआ जयपुर को 37' जयपुर के लिए अब आए हैं शब्बीर बापू, क्या कल का करिश्मा दोहराएंगे शब्बीर, नाकाम रहे शब्बीर 37' पुनेरी के लिए मंजीत चिल्लर आए हैं रेड के लिए, ख़ाली गई रेड, कोई जोखिम नहीं उठाया, बस वक़्त ज़ाया करने की कोशिश 36' अजय आए हैं जयपुर के लिए रेड करने, अजय सुपर-10 से सिर्फ़ एक अंक दूर हैं, और एक अंक लिया, इसी के साथ अजय कुमार ने किया सुपर-10 इस मैच में 36' जयपुर के लिए बेहद अहम रेड और पकड़े गए अमित हुड्डा को, इसी के साथ जयपुर ऑलआउट, तीन अंक पुनेरी को मिले मैच में अब क़रीब 5 मिनट का खेल बाक़ी और अभी भी जयपुर पर पुनेरी की 5 अंको की बढ़त टेक्निकल टाइम आउट... 35' पुनेरी के लिए दीपक की रेड और दीपक ने अजय का शिकार किया, एक अंक पुनेरी को, अभी भी पुनेरी 5 अंक आगे 34' अब अजय आए हैं जयपुर के लिए रेड करने, एक अंक हासिल किया अजय ने, ये उनका रेड में 9वां प्वाइंट आज का 33' जयपुर के लिए राजेश नरवाल की रेड, पकड़े गए राजेश, जोगिंदर ने पकड़ा, लेकिन जयपुर ने मांगा है रिव्यू, अंपायर के फ़ैसले का इंतज़ार, अगर रिव्यू क़ामयाब तो दो अंक जयपुर को मिलेंगे वरना एक अंक मिलेगा पुनेरी को, और रिव्यू नाकामयाब, एक अंक पुनेरी को 33' अजय ठाकुर अब पुनेरी के लिए करो या मरो की रेड और शानदार प्रदर्शन जसवीर सिंह का किया शिकार, एक अंक पुनेरी को 32' जसवीर सिंह रेड के लिए आए हैं जयपुर से, लेकिन ख़ाली गई रेड 32' दीपक निवास हुड्डा आए हैं पुनेरी के लिए रेड करने, लेकिन ख़ाली गई रेड इस सीज़न की ये पहली 4 अंको की सुपर रेड, कमाल कर दिया अजय ने, क्या ये जयपुर के लिए टर्निंग प्वाइंट है मैच का ? 30' जयपुर के लिए अजय की ये सुपर रेड, बेहतरीन रेड, एक साथ 4 अंक हासिल किया और जयपुर को लाया मैच में वापस 30' दीपक निवास हुड्डा की रेड और महिपाल को किया आउट, एक अंक पुनेरी को 29' दो अंक मिला इस बार जयपुर को, क्या ये होगा मैच का टर्निंग प्वाइंट 29' एक अंक और मिला इसी के साथ पुनेरी के पास अब 8 अंको की बढ़त 28' एक अंक और मिला पुनेरी को, दीपक हुड्डा की शानदार रेड और इसी के साथ पुनेरी अब 7 अंक आगे, और सिर्फ़ 12 मिनट का खेल बाक़ी 27' अब जयपुर के कप्तान जसवीर सिंह आए हैं रेड के लिए, अंक लेना ज़रूरी, लेकिन कप्तान को कप्तान ने टैकल किया, मंजीत ने जसवीर को पकड़ा और एक अंक और मिला पुनेरी को 26' पुनेरी के लिए अब कप्तान मंजीत चिल्लर की रेड, लेकिन नहीं मिला कोई अंक 25' नितिन तोमर अब रेड पर पुनेरी के लिए, शानदार रेड और एक बार फिर रण सिंह का किया शिकार, पुनेरी को एक और अंक 25' एक अंक मिलता हुआ जयपुर को, और इसी के साथ रण सिंह वापस आए अंदर 24' राजेश नरवाल एक बार फिर रेड के लिए आए और बेहतरीन टैकल रविंद्र पहल का, एक अंक और मिला पुनेरी को, पुनेरी के पास अब 6 अंको की बढ़त, 16 मिनट का खेल बाक़ी 23' महिपाल नरवाल अब जयपुर के लिए करो या मरो की रेड में, जोगिंदर नरवाल का शानदार टैकल, पकड़े गए महिपाल, एक अंक और पुनेरी को, 5 अंक से आगे पुनेरी अब 22' पुनेरी के लिए अब दीपक निवास हुड्डा की करो या मरो की रेड, और एक अंक लेने में हासिल, रण सिंह को किया आउट, एक अंक मिला पुनेरी को 21' जसवीर सिंह की रेड जयपुर के लिए, लेकिन कप्तान भी नहीं हुए क़ामयाब 21' पुनेरी के लिए नितिन तोमर की रेड, लेकिन ख़ाली गई रेड दूसरा हाफ़ शुरू... पहला हाफ़ ख़त्म, मेज़बान टीम 3 अंको से पीछे
20' जयपुर के लिए इस हाफ़ की ये आख़िरी रेड महिपाल नरवाल की, लेकिन ख़ाली गई रेड, पहला हाफ़ ख़त्म 19' मंजीत चिल्लर गए पुनेरी के लिए रेड करने लेकिन शानदार टैकल जयपुर का, एक अंक और मिला जयपुर को, अब जयपुर 3 अंक पीछे 18' जयपुर के लिए शब्बीर बापू की ये रेड, एक अंक हासिल किया शब्बीर बापू ने, अब जयपुर सिर्फ 4 अंक पीछे, एक अंक पुनेरी को भी मिला टेक्निकल प्वाइँट से 17' अजय ठाकुर की रेड पुनेरी के लिए, शानदार टैकल किया जसवीर ने और एक अंक हासिल किया, अब जयपुर 4 अंको से पीछे 16' राजेश नरवाल की रेड और बोनस अंक लेकर लौटने की कोशिश, और दो अंक हासिल किया राजेश नरवाल ने, अब बढ़त का फ़ासला 5 अंको का 16' एक और अंक मिलता हुआ पुनेरी को, अभी भी पुनेरी 7 अंक से आगे, अब बस 4 मिनट बाक़ी पहले हाफ़ में 15' बहुत देर के बाद एक अंक मिलता हुआ मेजबान टीम को, पुनेरी अब 14-8 से आगे 14' एक अंक और मिलता हुआ पुनेरी को, मेज़बान टीम भारी दबाव में आती हुई 13' इसी के साथ मेज़बान टीम ऑलआउट और तीन अंक मिले पुनेरी पलटन को, अब 5 अंको की बढ़त पुनेरी को 11' दीपक निवास की हुड्डा की रेड और एक अंक हासिल किया 11' राजेश नरवाल जयपुर के लिए करो या मरो की रेड में, रविंद्र पहल ने टैकल किया और इसी के साथ दो अंक से अब पुनेरी आगे 10' मंजीत चिल्लर की रेड, जयपुर के पास एक बार फिर सुपर टैकल का मौक़ा, लेकिन किसी को कोई अंक नहीं 10' सुपर टैकल का मौक़ा जयपुर को और किया राजेश नरवाल ने, तीन अंक मिला जयपुर को, अब बढ़त सिर्फ़ 1 अंक की पुनेरी के पास 9' शोमित शेखर की ग़लती और एक अंक मिला जयपुर को, बढ़त का फ़ासला कम होता हुआ 8' जसवीर ने एक अंक तोहफ़े के तौर पर दिया और इसी के साथ 5 अंक से आगे पुनेरी 8' एक और अंक पुनेरी को मिलता हुआ, पुनेरी लगातार अंक लेते हुए 7' नितिन की पुनेरी के लिए करो या मरो की रेड और रण सिंह को किया टैकल, अब पुनेरी दो अंक से आगे 7' जयपुर के लिए एक बार फिर अंदर आए हैं जसवीर और गए रेड के लिए लेकिन नाकामयाब 6' दीपक निवास हुड्डा की रेड पुनेरी के लिए, लेकिन ख़ाली गई 6' जयपुर से खब्बीर बापू की करो या मरो की रेड, लेकिन शानदार टैकल पुनेरी पलटन का, शोमित का टैकल और इसी के साथ एक अंक पुनेरी को, और अब पुनेरी एक अंक से आगे 4' अजय ठाकुर की अहम रेड पुनेरी के लिए और शानदार रेड, राजेश नरवाल को किया आउट, स्कोर एक बार फिर बराबर 4' पुनेरी के लिए करो या मरो की रेड और पकड़े गए, जयपुर को अब मिली बढ़त 3' राजेश नरवाल की रेड और बेहतरीन क़ामयाबी मंजीत चिल्लर को किया आउट, स्कोर बराबर 2' पुनेरी पलटन से दीपक निवास हुड्डा की ये रेड, लेकिन नाक़ामयाब 2' जयपुर से शब्बीर बापू की रेड, ख़ाली गई रेड 1' पुनेरी की ओर से पहली रेड और ख़ाली गई रेड 1' पहली रेड के साथ आ रहे हैं कप्तान जसवीर सिंह, लेकिन शानदार टैकल जोगिंदर नरवाल का और पहला प्वाइंट हासिल किया पुनेरी ने मैच शुरू... मंजीत चिल्लर ने टॉस जीता और पहले कोर्ट लिया है, यानी पहली रेड होगी जयपुर की तरफ़ से जयपुर के कप्तान जसवीर सिंह और पुनेरी पलटन के कप्तान मंजीत चिल्लर टॉस के लिए दंगल में आ चुके हैं इस मैच के बाद कारवां अब हैदराबाद पहुंचेगा, जहां कल से मुक़ाबले की शुरूआत होगी। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अब दंगल में पहुंच चुके हैं जहां शुरू होने वाला है असली पंगा, कहा जाता है अंत भला तो सब भला, और आज जयपुर लेग में ये आख़िरी मुक़ाबला होने जा रहा है, लिहाज़ा जयपुर की नज़र जीत के साथ इसे ख़त्म कर नंबर-1 स्थान पर पहुंचने की होगी। Which singer would make the best kabaddi player? Here’s what popular folk singer, Kutle Khan had to say! #AsliPangahttps://t.co/IWTidO5SZV — ProKabaddi (@ProKabaddi) July 2, 2016 बस अब कुछ ही पलों का इंतज़ार है, और फिर शुरू होगा मेज़बान जयपुर और पुनेरी पलटन के बीच असली पंगा, लेकिन ट्विटर पर अभी ही मेज़बान टीम है आगे...
नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के जयपुर लेग का चौथा दिन है। आज दो मैच खेले जाने हैं, आज पहले मुक़ाबले में आमने सामने होंगे दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स। तो वहीं दूसरा मुक़ाबला जयपुर पिंक पैन्थर्स और पुनेरी पलटन के बीच होगा, जो खेला जाएगा रात 9 बजे। पुनेरी पलटन इस सीज़न में शानदार फॉर्म में हैं और फ़िलहाल 4 मैचों में 14 अंको के साथ नंबर-1 पर काबिज़ हैं, तो दूसरी तरफ़ मेज़बान जयपुर पिंक पैंथर्स भी इतने ही मैचों में इतने ही अंको के साथ पुनेरी पलटन के ठीक पीछे खड़ी है। यानी अब तक अपने घर में अनबिटेन रही जयपुर आज का मुक़ाबला जीत जाती है तो नंबर-1 पहुंच जाएगी। मेज़बान टीम के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं लग रही है, क्योंकि काग़ज़ पर देखें तो जयपुर पिंक पैंथर्स कहीं हावी दिखाई दे रही है।
इन दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मुक़ाबले हुए हैं जिनमें 4 में जीत का सेहरा जयपुर के सिर बंधा है तो पुनेरी के हाथों सिर्फ़ एक जीत लगी है, जबकि इन दोनों टीमों के बीच एक मुक़ाबला टाई रहा था। दोनों ही टीमों की ताक़त उनका शानदार डिफ़ेंस है, पुनेरी पलटन के पास जहां मंजीत चिल्लर, दीपक निवास हूड्डा, रविंद्र पहल और जोगिंदर नरवाल की चौकड़ी है। तो जयपुर के पास जसवीर सिंह, राजेश नरवाल और शब्बीर बापू की शानदार तिकड़ी है जिनका बेहतरीन साथ निभाते नज़र आ रहे हैं जवाहर। मतलब साफ़ है आज रात एक बार फिर प्रो कबड्डी में एक ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलेगी, जहां सीज़न-1 की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स और सीज़न-4 में अब तक कमाल का खेल दिखाने वाली पुनेरी पलटन होगी। तो बस आप रहिए तैयार और जुड़ जाइए हमारे साथ क्योंकि दंगल में इन दोनों टीमों का असली पंगा तो शुरू होगा रात 9 बजे से लेकिन यहां लगातार जारी है पल पल की अपडेट्स।