Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score(28 -24 FT): जयपुर पिंक पैन्थर्स ने तेलुगु टाईटन्स को हराया

3



जयपुर पिंक पैंथर्स


28



8



तेलुगु टाइटंस


24


स्कोर कार्ड

इसी के साथ रेफरी की बाजी सीटी और जयपुर ने ये मुक़ाबला 4 अंकों से जीत लिया है। जयपुर की अपने लेग में और इस टूर्नामेंट में भी पहली जीत। जयपुर लेग में खेले गए पहले मुक़ाबले में जयपुर पिंक पैन्थर्स और तेलुगू टाइटन्स आमने सामने हुए। इस मैच कि शुरुआत राष्ट्रगान से शुरू हुई जो गाया मशहूर कलाकार इरफान खान ने। टॉस जयपुर ने जीता उयर टाइटन्स को रेड का निमंत्रण दिया। मुक़ाबला एक दम बराबरी का चल रहा था मैच के पहले हाफ तक जयपुर और तेलुगु दोनों ही टीमें एक दूसरे को बेहतरीन टक्कर दे रही थी और हाफ टाइम तक 12-12 अंक के साथ बराबरी पर थी। उसके बाद मैच में जयपुर ने बेहतरीन वापसी करते हुए लगातार बढ़त बनाई रही और 28-24 से आगे रहते हुए मैच को 4 अंको से जीत लिया। बेस्ट रेडर का पुरुस्कार राजेश नरवाल को मिला उनके बेहतरीन 11 रेड पॉइंट्स की बदौलत। रण सिंह रहे 3 टैकल पॉइंट के साथ इस मैच के बेस्ट डिफेंडर, और मैन ऑफ द मैट रहे रण सिंह 40' जयपुर को मिला एक पॉइंट आखिरी रेड में 40' एक नरवाल नेबाकी 2 नरवालों को आउट कर टाइटन्स को दिलाया 2 पॉइंट 39 ' जसवीर की भी खाली रेड, कोई अंक नहीं 39 ' टाइटन्स की खाली रेड, कोई अंक नहीं 38' करो या मरो की रेड विनोद के लिए टाइटन्स की तरफ से कोई पॉइंट नही मिला, जयपुर को मिला एक पॉइंट लॉबी में जाने से 36' टाइटन्स को मिला एक पॉइंट रेड में और जयपुर को मिला ग्रीन कार्ड टाइम आउट के बाद जयपुर 7 पॉइंट्स से आगे 35' टाइटन्स को मिला एक रेड पॉइंट्स 35' जयपुर को एक पॉइंट राहुल बिना डिफ़ेंडर को छूए लॉबी में चले गए 34' डिफेंस में जयपुर ने एक पॉइंट हासिल किया टैकल में रण सिंह ने 34' टाइटन्स को रेड में मिला एक पॉइंट राहुल ने दिलाया एक पॉइंट 33' राकेश ने विनोद को आउट किया और टाइटन्स ऑल आउट 3 पॉइंट मिला जयपुर को 32' टाइटन्स का बेहतरीन डिफेंस अपर 2 पॉइंट हासिल किया जयपुर ने 31' टाइटन्स की तरफ से अब्दुल की पहली रेड, पर पकड़े गए, जयपुर को मिला एक पॉइंट 31' राजेश की खाली रेड, कोई पॉइंट नहीं मिला जयपुर को 30' नीलेश की रेड और खाली गई, कोई पॉइंट नहीं 30' जयपुर की तरफ से शबबीर की खाली रेड 29' टाइटन्स को डिफ़ेंड में मिला एक पॉइंट 28' करो या मरो की रेड में जयपुर को एक पॉइंट मिला डिफेंस में 27' राजेश की रेड और जयपुर की खाली रेड। फिर से किसी को कोई अंक नहीं 27' फिर से टाइटन्स की खाली रेड, कोई अंक नहीं 26' दोनों टीमों की खाली रेड हुई, किसी को कोई अंक नहीं 25' जसवीर गए रेड पर और पकड़े गए अपनी करो या मरो की रेड में, टाइटन्स को एक पॉइंट 24' जयपुर का बेहतरीन डिफेंस और मिला एक पॉइंट 23' दोनों ही टीमों की खाली रेड किसी को कोई अंक नहीं 22' टाइटन्स की तरफ से सुकेश की खाली रेड 22' जयपुर की तरफ से जसवीर की रेड और हासिल किया 2 पॉइंट 21' टाइटन्स की तरफ से रेड करने गए नीलेश और पॉइंट मिला 2 21' जयपुर ने दूसरे हाफ में की रेड और एक पॉइंट हासिल किया हाफ टाइम हो गया और दोनों ही टीमें 12-12 पॉइंट के साथ सेकंड हाफ में जाएंगी, मुक़ाबला काफी टक्कर का हो रहा है 20' दोनों टीम की रेड खाली गई 19' जयपुर को भी डिफेंस में मिला एक पॉइंट 19' तेलुगू को डिफेंस को डिफेंस में मिला एक पॉइंट 18' जयपुर की खाली रेड जयपुर की तरफ से एक बदलाव महिपाल अंदर आए हैं 18' टाइटन्स को मिला एक रेड पॉइंट हुड्डा जैसे डिफ़ेंडर को बाहर किया 17' रेड पर गए जसवीर अभी तक उन्हें कोई पॉइंट नहीं मिला है अभी तक , रेफरल लिया गया है और रेफरी का इशारा एक एक पॉइंट दोनों टीम को 16' लॉबी में चले गए राजेश और तेलुगू को मिला एक पॉइंट 15' जयपुर को मिला एक पॉइंट डिफेंस में 14' तेलुगू को लॉबी में जाने से मिला एक पॉइंट 13' रेड के लिए जसवीर गए हैं और खाली हाथ वापस आए हैं 12' अब जयपुर की तरफ से रेड हुई है और खाली रेड हुई ये 12' जयपुर का बेहतरीन डिफेंस मिला एक पॉइंट 11' राजेश नरवाल की डू और डाइ रेड पर और पकड़े गए, तेलुगू को मिला एक पॉइंट 10' जयपुर की तरफ से रेड हुई पर ये भी खाली गई 10' संदीप नरवाल की पहली रेड और रेड रही खाली टाइम आउट लिया गया है तेलुगू की तरफ से 9' जवाहर को आउट कर ताओटन्स को मिल एक पॉइंट 8' जयपुर को एक और पॉइंट 8' जयपुर को मिला डिफेंस में एक बेहतरीन पॉइंट, मैच रोमांचक चलता हुआ 7' दोनों ही टीमों को एक एक पॉइंट मिला, जसवीर आउट हुए 6' तेलुगू को भी पॉइंट मिला रेड में 6' राजेश नरवाल का पहला पॉइंट जयपुर को एक पॉइंट का फायदा 5' तेलुगू की तरफ से की गई रेड पर कोई अंक नहीं रेड खाली हुई 5' जयपुर की खाली रेड कोई अंक नहीं 4' तेलुगू को रेड में हासिल हुआ एक पॉइंट 4' जयपुर को मिला एक पॉइंट रेड में 3' तेलुगू को एक पॉइंट मिला रेड में 2' लॉबी में जाने से और रेड से 2 पॉइंट हासिल किया जयपुर ने 2' जसवीर अपनी पहली रेड में पकड़े गए, तेलुगू को मिला एक पॉइंट 1' तेलुगू की पहली रेड खाली टॉस जयपुर ने जीता है और तेलुगू को पहली रेड के लिए आमंत्रित किया है अबसे कुछ ही देर में हमारे सामने होंगे बेहतरीन कलाकार इरफान ख़ान राष्ट्रगान गाते हुए दोनों ही टीमें मैदान पर आ चुकी हैं

इन दोनों टीमों के बीच में अब तक 6 मुक़ाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 में जयपुर को मिली है जीत तो 2 बार तेलुगु ने मारी है बाज़ी जबकि 1 मुक़ाबला रहा है टाई।

बस कुछ देर का और इंतज़ार उसके बाद जयपुर में शुरू होगा असली पंगा। और राष्ट्रगान के लिए आ रहे हैं मशहूर कलाकार इरफ़ान ख़ान। नमस्कार स्वागत है आप सभी का स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4 के लाइव अपडेट्स में, प्रो कबड्डी का आज पांचवां दिन है, जहां जयपुर लेग में आज पहला मुक़ाबला होगा। आज दो मुक़ाबले होने हैं ,और पहले मुक़ाबले में आमने सामने होंगे जयपुर पिंक पैन्थर्स और तेलुगु टाइटन्स जो शुरू होगा रात 8 बजे। जयपुर पिंक पैन्थर्स के लिए ये पहला होम लेग है और अब तक इस टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। जयपुर की टीम बेहतर स्कोर की वजह से आखिरी स्थान पर आने से बच गई। अब कारवां जयपुर पहुंच चुका है जहां मेज़बान पिंक पैंथर्स लीग में अपनी स्तिथि सुधारना चाहेंगे। वहीं तेलुगू टाइटन्स 1 पॉइंट के साथ सबसे नीचे के पायदान पर काबिज हैं और आज जयपुर को उन्हीं के घर में मात देकर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेंगी। पिछले तीनों सीज़न टाइटन्स के लिए बेहद निराशाजनक रहे हैं। जब भी बेहतर प्रदर्शन की ज़रूरत थी ये टीम असफल रही है। इस टीम ने नीलामी में अपने कप्तान राहुल चौधरी और सुकेश हेगड़े को रीटेन किया है। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन रेडिंग की है। टीम को और मजबूत बनाने के लिए टाइटन्स ने नीलामी में अब तक के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर संदीप नरवाल को टीम में लिया है। 23 वर्षीय ये खिलाड़ी अब तक की सबसे बेहतरीन खोज रही है। संदीप ने कुल 46 मैचों में 119 डिफेंस पॉइंट्स और 147 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। संदीप, धुल और जसमेर सिंह गुलिया के आने से ये टीम काफी संतुलित हो गई है। माना जा रहा है कि ये इस सीज़न की सबसे बेहतरीन टीम हो सकती है। सीज़न-1 की विजेता जयपुर का सफर दूसरे और तीसरे सीज़न में उतना अच्छा नहीं रहा है। अभिषेक बच्चन की इस टीम ने अपना आखिरी सीज़न छठे स्थान पर ख़त्म किया था। अपने स्टार ऑलराउंडर राजेश नरवाल और रेडर जसवीर सिंह को टीम ने रीटेन किया है और टीम में रोहित राणा, रण सिंह और वाई यंग को टीम में जगह दी है। इस टीम की सबसे सफल खरीद यू मुम्बा के शब्बीर बापू रहे हैं। सीज़न-2 में इंका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था जिसपर अनूप कुमार ने उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन रेडर बताया था। कोच कसीनाथन भासकरण को को शब्बीर से काफी उम्मीदें हैं। अजय कुमार और जवाहर के रूप में जयपुर ने दो नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। टीम पिछले तीनों सीज़न से काफी अलग लग रही है और कोच को इस टीम से काफी उम्मीदें हैं।