जयपुर पिंक पैंथर्स28 |
तेलुगु टाइटंस24 |
स्कोर कार्ड
इसी के साथ रेफरी की बाजी सीटी और जयपुर ने ये मुक़ाबला 4 अंकों से जीत लिया है। जयपुर की अपने लेग में और इस टूर्नामेंट में भी पहली जीत। जयपुर लेग में खेले गए पहले मुक़ाबले में जयपुर पिंक पैन्थर्स और तेलुगू टाइटन्स आमने सामने हुए। इस मैच कि शुरुआत राष्ट्रगान से शुरू हुई जो गाया मशहूर कलाकार इरफान खान ने। टॉस जयपुर ने जीता उयर टाइटन्स को रेड का निमंत्रण दिया। मुक़ाबला एक दम बराबरी का चल रहा था मैच के पहले हाफ तक जयपुर और तेलुगु दोनों ही टीमें एक दूसरे को बेहतरीन टक्कर दे रही थी और हाफ टाइम तक 12-12 अंक के साथ बराबरी पर थी। उसके बाद मैच में जयपुर ने बेहतरीन वापसी करते हुए लगातार बढ़त बनाई रही और 28-24 से आगे रहते हुए मैच को 4 अंको से जीत लिया। बेस्ट रेडर का पुरुस्कार राजेश नरवाल को मिला उनके बेहतरीन 11 रेड पॉइंट्स की बदौलत। रण सिंह रहे 3 टैकल पॉइंट के साथ इस मैच के बेस्ट डिफेंडर, और मैन ऑफ द मैट रहे रण सिंह 40' जयपुर को मिला एक पॉइंट आखिरी रेड में 40' एक नरवाल नेबाकी 2 नरवालों को आउट कर टाइटन्स को दिलाया 2 पॉइंट 39 ' जसवीर की भी खाली रेड, कोई अंक नहीं 39 ' टाइटन्स की खाली रेड, कोई अंक नहीं 38' करो या मरो की रेड विनोद के लिए टाइटन्स की तरफ से कोई पॉइंट नही मिला, जयपुर को मिला एक पॉइंट लॉबी में जाने से 36' टाइटन्स को मिला एक पॉइंट रेड में और जयपुर को मिला ग्रीन कार्ड टाइम आउट के बाद जयपुर 7 पॉइंट्स से आगे 35' टाइटन्स को मिला एक रेड पॉइंट्स 35' जयपुर को एक पॉइंट राहुल बिना डिफ़ेंडर को छूए लॉबी में चले गए 34' डिफेंस में जयपुर ने एक पॉइंट हासिल किया टैकल में रण सिंह ने 34' टाइटन्स को रेड में मिला एक पॉइंट राहुल ने दिलाया एक पॉइंट 33' राकेश ने विनोद को आउट किया और टाइटन्स ऑल आउट 3 पॉइंट मिला जयपुर को 32' टाइटन्स का बेहतरीन डिफेंस अपर 2 पॉइंट हासिल किया जयपुर ने 31' टाइटन्स की तरफ से अब्दुल की पहली रेड, पर पकड़े गए, जयपुर को मिला एक पॉइंट 31' राजेश की खाली रेड, कोई पॉइंट नहीं मिला जयपुर को 30' नीलेश की रेड और खाली गई, कोई पॉइंट नहीं 30' जयपुर की तरफ से शबबीर की खाली रेड 29' टाइटन्स को डिफ़ेंड में मिला एक पॉइंट 28' करो या मरो की रेड में जयपुर को एक पॉइंट मिला डिफेंस में 27' राजेश की रेड और जयपुर की खाली रेड। फिर से किसी को कोई अंक नहीं 27' फिर से टाइटन्स की खाली रेड, कोई अंक नहीं 26' दोनों टीमों की खाली रेड हुई, किसी को कोई अंक नहीं 25' जसवीर गए रेड पर और पकड़े गए अपनी करो या मरो की रेड में, टाइटन्स को एक पॉइंट 24' जयपुर का बेहतरीन डिफेंस और मिला एक पॉइंट 23' दोनों ही टीमों की खाली रेड किसी को कोई अंक नहीं 22' टाइटन्स की तरफ से सुकेश की खाली रेड 22' जयपुर की तरफ से जसवीर की रेड और हासिल किया 2 पॉइंट 21' टाइटन्स की तरफ से रेड करने गए नीलेश और पॉइंट मिला 2 21' जयपुर ने दूसरे हाफ में की रेड और एक पॉइंट हासिल किया हाफ टाइम हो गया और दोनों ही टीमें 12-12 पॉइंट के साथ सेकंड हाफ में जाएंगी, मुक़ाबला काफी टक्कर का हो रहा है 20' दोनों टीम की रेड खाली गई 19' जयपुर को भी डिफेंस में मिला एक पॉइंट 19' तेलुगू को डिफेंस को डिफेंस में मिला एक पॉइंट 18' जयपुर की खाली रेड जयपुर की तरफ से एक बदलाव महिपाल अंदर आए हैं 18' टाइटन्स को मिला एक रेड पॉइंट हुड्डा जैसे डिफ़ेंडर को बाहर किया 17' रेड पर गए जसवीर अभी तक उन्हें कोई पॉइंट नहीं मिला है अभी तक , रेफरल लिया गया है और रेफरी का इशारा एक एक पॉइंट दोनों टीम को 16' लॉबी में चले गए राजेश और तेलुगू को मिला एक पॉइंट 15' जयपुर को मिला एक पॉइंट डिफेंस में 14' तेलुगू को लॉबी में जाने से मिला एक पॉइंट 13' रेड के लिए जसवीर गए हैं और खाली हाथ वापस आए हैं 12' अब जयपुर की तरफ से रेड हुई है और खाली रेड हुई ये 12' जयपुर का बेहतरीन डिफेंस मिला एक पॉइंट 11' राजेश नरवाल की डू और डाइ रेड पर और पकड़े गए, तेलुगू को मिला एक पॉइंट 10' जयपुर की तरफ से रेड हुई पर ये भी खाली गई 10' संदीप नरवाल की पहली रेड और रेड रही खाली टाइम आउट लिया गया है तेलुगू की तरफ से 9' जवाहर को आउट कर ताओटन्स को मिल एक पॉइंट 8' जयपुर को एक और पॉइंट 8' जयपुर को मिला डिफेंस में एक बेहतरीन पॉइंट, मैच रोमांचक चलता हुआ 7' दोनों ही टीमों को एक एक पॉइंट मिला, जसवीर आउट हुए 6' तेलुगू को भी पॉइंट मिला रेड में 6' राजेश नरवाल का पहला पॉइंट जयपुर को एक पॉइंट का फायदा 5' तेलुगू की तरफ से की गई रेड पर कोई अंक नहीं रेड खाली हुई 5' जयपुर की खाली रेड कोई अंक नहीं 4' तेलुगू को रेड में हासिल हुआ एक पॉइंट 4' जयपुर को मिला एक पॉइंट रेड में 3' तेलुगू को एक पॉइंट मिला रेड में 2' लॉबी में जाने से और रेड से 2 पॉइंट हासिल किया जयपुर ने 2' जसवीर अपनी पहली रेड में पकड़े गए, तेलुगू को मिला एक पॉइंट 1' तेलुगू की पहली रेड खाली टॉस जयपुर ने जीता है और तेलुगू को पहली रेड के लिए आमंत्रित किया है अबसे कुछ ही देर में हमारे सामने होंगे बेहतरीन कलाकार इरफान ख़ान राष्ट्रगान गाते हुए दोनों ही टीमें मैदान पर आ चुकी हैंइन दोनों टीमों के बीच में अब तक 6 मुक़ाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 में जयपुर को मिली है जीत तो 2 बार तेलुगु ने मारी है बाज़ी जबकि 1 मुक़ाबला रहा है टाई।Aao Padharo! @JaipurPanthers will happily welcome @Telugu_Titans considering their head-to-head form! #AsliPanga pic.twitter.com/QMXXsNKhnl
— ProKabaddi (@ProKabaddi) June 29, 2016
.@irrfan_k Aaj Aa Rahe Hain #ProKabaddi Pe Rashtra Gaan Gaane! Dekhna Mat Bhoolna. Samjhe Kya? ;)https://t.co/qxDz5MaXre — ProKabaddi (@ProKabaddi) June 29, 2016
Advertisement