Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (31-25 FT) in Hindi : पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को हराया




पटना पाइरेट्स


31





बेंगलुरु बुल्स


25


पटना पाइरेट्स ने यहाँ इस सीजन की अपनी लगातार चौथी जीत हासिल की और इसकी बदौलत अंक तालिका में वो तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। कल उनका मुकाबला बंगाल वॉरियर्स से है और वो उस मैच को जीतकर टॉप पर पहुंचना चाहेंगे, वहीँ बंगाल अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगी। 40' कुलदीप यहाँ आखिरी रेड में और यहाँ पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 31-25 से हरा दिया, कुलदीप को बुल्स ने टैकल किया लेकिन कोई फायदा नही 40' आशीष को यहाँ पटना ने बाहर कर दिया और पटना को एक और पॉइंट मिला 39' पटना के डिफेंडर ने यहाँ एक और सुपर टैकल किया और अब बढ़त 30-22 की 38' परदीप बहुत देर बाद रेड में और यहाँ उन्हें बुल्स ने जबरदस्त तरीके से टैकल किया, स्कोर अब 28-22 38' बुल्स के चार खिलाड़ी बचे हैं और कुलदीप फिर से समय बर्बाद करते हुए 38' पवन को यहाँ पटना ने सुपर टैकल कर दिया और फिर से दो पॉइंट पटना को मिले, बढ़त अब 28-21 और आखिरी दो मिनट बचे हैं, क्या बेंगलुरु वापसी कर पाएगी? 37' कुलदीप यहाँ आये हैं रेड में पटना के लिए और वो फिर से समय बर्बाद करते हुए, पटना की बढ़त बरकरार 36' डू और डाई रेड में राजेश मोंडल को टैकल किया बुल्स ने, स्कोर 26-21 35' रोहित का डू और डाई रेड और यहाँ रोहित ने पॉइंट हासिल किया, पटना का चैलेंज और यहाँ रोहित आउट हुए, पटना की बढ़त अब 26-20 34' कुलदीप यहाँ रेड में समय बर्बाद करते हुए और कोई पॉइंट नही 33' यहाँ आशीष सांगवान की गलती और पटना को बोनस के अलावा दो पॉइंट मिल गये, ये सुपर रेड और अब पटना 24-20 से आगे 32' बाजीराव की गलती और रोहित ने उन्हें बाहर किया, स्कोर 21-20 32' सनी का डू और डाई रेड और उन्हें बुल्स ने टैकल कर दिया लेकिन बोनस मिला यहाँ पटना को, स्कोर 21-19 31' रोहित के ऊपर सुपर टैकल के लिए नही गए पटना के डिफेंडर और ब्रेक के समय स्कोर पटना के पक्ष में 20-18 30' परदीप को यहाँ गलती के कारण बाहर जाना पड़ा और अब पटना की बढ़त 20-18 30' परदीप का ये रेड और कोई पॉइंट नही 29' पवन का डू और डाई रेड और एन्कल लॉक में असफल पटना, एक पॉइंट मिला बुल्स को 28' राजेश मोंडल यहाँ डू और डाई रेड में आये और इस बार बुल्स ने उन्हें बाहर किया, स्कोर पटना के पक्ष में 19-16 27' परदीप फिर से रेड के लिये आये और इस बार कोई पॉइंट नही 26' बुल्स को रोहित ने यहाँ पॉइंट दिलाया, कुलदीप बाहर 26' परदीप ने यहाँ अपने रेड में दो और पॉइंट हासिल कर लिए, पटना की बढ़त 19-14 25' परदीप ने यहाँ मोहित को सफल नही होने दिया और पटना को एक और पॉइंट मिला, स्कोर 17-14 23' रोहित ने यहाँ डू और डाई रेड में दो पॉइंट हासिल किये, काफी जबरदस्त बचाव उनका पटना की डिफेन्स के सामने 23' राजेश मोंडल का ये डू और डाई रेड और उन्होंने यहाँ फिर से पॉइंट हासिल किया, पटना की बढ़त 16-12 22' कुलदीप यहाँ रेड के लिए आए और वो भी पॉइंट लेने में असफल 21' रोहित का ये रेड और यहाँ असफल रहे 21' राजेश मोंडल का रेड और कोई पॉइंट नही हाफ टाइम के बाद का खेल शुरू और यहाँ पटना बढ़त को बरक़रार रखना चाहेगी, वहीँ बेंगलुरु करेगी वापसी का प्रयास 20' रोहित का असफल रेड और हाफ टाइम के समय पटना पाइरेट्स 15-12 से आगे 20' यहाँ राजेश मोंडल ने डू और डाई रेड में सुरेंदर नाडा को बाहर कर दिया, पटना की बढ़त 15-12 19' ये बुल्स का डू और डाई रेड और पवन ने यहाँ टच पॉइंट हासिल कर लिया, स्कोर 14-12 18' रोहित फिर से रेड पर और इस बार पॉइंट नही ले पाए 17' परदीप को यहाँ टैकल करके बाहर किया बुल्स ने, स्कोर अब 14-11 17' रोहित कुमार आये हैं और यहाँ पॉइंट्स की जरूरत और वो कामयाब रहे, बुल्स को एक पॉइंट मिला 16' पवन का डू और डाई रेड और उन्हें पटना ने टैकल किया, पाइरेट्स की बढ़त अब 14-9 की 15' राजेश मोंडल डू और डाई रेड में आये और उन्होंने एक और हैण्ड टच पॉइंट हासिल किया 14' सुरेंदर नाडा आये और खाली रेड 14' यहाँ रोहित हुए बाहर और बुल्स ऑल आउट हुई, पटना अब 12-9 से आगे 13' यहाँ राजेश मोंडल ने मोहित को बाहर किया और पटना फिर से बढ़त में 12' यहाँ पटना को टैकल की बदौलत एक पॉइंट मिला, पवन बाहर, स्कोर फिर से बराबर 12' कुलदीप यहाँ आये हैं रेड के लिए और खाली रेड 10' रोहित कुमार ने यहाँ जबरदस्त टैकल किया और परदीप नरवाल सुपर टैकल से बाहर, स्कोर बुल्स के पक्ष में 8-7 बुल्स ने यहाँ एक और पॉइंट के लिए रिव्यु किया लेकिन असफल 9' पवन को यहाँ अपनी रेड की बदौलत एक पॉइंट मिला और रोहित कुमार कोर्ट पर वापस, स्कोर 7-4 9' परदीप नरवाल ने यहाँ एक और खिलाड़ी को आउट किया, बुल्स का सिर्फ एक खिलाड़ी बाकी 8' बुल्स को यहाँ बोनस मिला, स्कोर 6-4 8' सुपर टैकल में नाकाम रहे बुल्स के खिलाड़ी और परदीप को एक और पॉइंट मिला 7' परदीप नरवाल आये और यहाँ उन्होंने बुल्स के दो खिलाड़ियों को बाहर किया, स्कोर 5-3 6' बेंगलुरु को एक पॉइंट मिला और स्कोर फिर से बराबर 6' राजेश मोंडल फिर से रेड के लिए और यहाँ हैण्ड टच की बदौलत एक पॉइंट हासिल किया, पटना 3-2 से आगे 5' परदीप यहाँ रेड के लिए आये और खाली गे ये रेड 4' रोहित कुमार को यहाँ पटना ने बाहर कर दिया लेकिन रोहित को बोनस भी मिला, स्कोर 2-2 3' राजेश मोंडल ने आते ही एक पॉइंट हासिल किया 3' यहाँ बुल्स को एक पॉइंट मिला 2' परदीप नरवाल आये और उनका भी रेड खाली 1' कुलदीप का भी ये खाली रेड 1' बुल्स की तरफ से आशीष रेड के लिए आये और ये खाली रेड मैच शुरू होने वाला है और पटना ने टॉस जीतकर कोर्ट लिया है नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज से पटना लेग की शुरुआत हो रही है। घरेलू टीम पटना अभी तीन मैचों में तीन मैच जीतकर 15 पॉइंट के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं लेकिन इस लेग में वो टॉप पर पहुंचकर अपनी स्थिति मजबूत कर सकते हैं। आज पटना पाइरेट्स का मुकाबला बेंगलुरु बुल्स से है जो पांच मैचों में 18 पॉइंट लेकर तीसरे स्थान पर हैं और आज जीतकर टॉप पर पहुँचने की फिराक में होंगे।

प्रो कबड्डी के इतिहास में अभी तक पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच 7 मुकाबले हुए हैं जिसमें से पटना ने 5 और बेंगलुरु ने सिर्फ दो मैच जीते हैं। ऐसे में आज बुल्स के ऊपर काफी दबाव होगा और उनका जीतना मजबूत पटना पाइरेट्स के खिलाफ काफी मुश्किल होगा। पटना को परदीप नरवाल से एक और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी, वहीँ बेंगलुरु बुल्स रोहित कुमार के ऊपर निर्भर होगी।

तो तैयार हो जाइए पटना लेग की शुरुआत के लिए और आज जो भी टीम जीतेगी, वो अंक तालिका में टॉप पर पहुँच जाएगी। आज टेलीविजन स्टार अमित टंडन राष्ट्रगान गाकर पटना लेग की शुरुआत करेंगे।

Edited by Staff Editor