पटना पाइरेट्स30 |
पुनेरी पलटन24 |
स्कोर कार्ड
आज के लिए इस मैच से इतना ही, एक बार फिर कल प्रो कबड्डी की लाइव अपडेट्स के साथ होंगे हाज़िर, तब तक के लिए रखिए अपना ख़्याल हमें दीजिए इजाज़त। इसी के साथ पटना पाइरेट्स ने एक बार फिर इस सीज़न में अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं, तो वहीं पटना की चुनौती से पार पाना पुनेरी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। 8वीं बार भी पलटन ने पाइरेट्स के ख़िलाफ़ जीत का तोड़ नहीं निकाला।
सुरजीत को दिया गया मोमेंट ऑफ द मैच का पुरुस्कार बेस्ट डिफ़ेंडर रहे पटना के धर्मराज चेरालाथन बेस्ट रेडर का पुरुस्कार प्रदीप नरवाल को दिया गया, प्रदीप 7 रेड पॉइंट्स के साथ आज के हीरो रहे 40' और इसी के साथ हूडर बजता हुआ, पटना पाइरेट्स ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आग़ाज़, पुनेरी पलटन से कभी न हारने का रिकॉर्ड बरक़रार 38' पटना पाइरेट्स को एक और प्वाइंट मिलता हुआ और अब जीत क़रीब क़रीब पक्की करते हुए, बस कुछ मिनट बाक़ी टेक्निकल टाइम आउट, इस मैच में जो बड़ा अंतर रहा वह ये कि अजय ठाकुर पूरी तरह फ़्लॉप रहे 37' पटना ने पकड़ मज़बूत कर ली है, पुनेरी को ऑलआउट किया और इसी के साथ अब पटना 8 अंक आगे 36' प्रदीप नरवाल की रेड और फिर एक प्वाइंट 36' पटना के लिए बाजीरॉव का शानदार टैकल और एक प्वाइंट हासिल किया 35' पुनेरी पलटन के लिए लगातार दूसरा अंक, नितिन तोमर ने हासिल किया प्वाइंट 34' प्रदीप नरवाल करो या मरो की रेड में, और एक अंक हासिल किया नरवाल ने, प्रदीप नरवाल का शानदार प्रदर्शन जारी 32' नितिन तोमर की शानदार रेड, एक अंक नितिन ने भी दिलाया 31' प्रदीप नरवाल की बेहतरीन रेड और एक अंक हासिल किया सुरजीत सिंह की जगह पटना ने महेश गौड़ को अंदर लाया है 30' सुरजीत की रेड पटना के लिए, लेकिन ख़ाली गई रेड टेक्निकल टाइम आउट, पटना का शानदार प्रदर्शन जारी, अब क़रीब 10 मिनट का खेल बाक़ी और पटना के पास 5 अंकों की बढ़त बरक़रार 29' सोनू नरवाल की शानदार रेड और एक अंक पुनेरी पलटन को 28' सुरजीत की शानदार सुपर रेड, रेफ़री ने तीन अंक दिए, लेकिन पटना ने मांगा है रिव्यू उन्हें लगता है 4 अंक मिला, क़ामयाबी नहीं लेकिन तीन अंक 27' बाजीरॉव होडके का शानदार सुपर टैकल, पटना को 2 अंक दिलाए 26' पुनेरी पलटन की शानदार वापसी और अब बस सिर्फ़ 1 अंक का फ़ासला 25' एक और अंक पुनेरी पलटन को शानदार रेड 25' प्रदीप नरवाल की करो या मरो की रेड, और नरवाल को टैकल किया, एक अंक पुनेरी पलटन को 24' पटना पाइरेट्स के लिए रेड करने आए, एक बोनस अंक मिला, लेकिन पुनेरी पलटन ने रिव्यू किया, और रिव्यू क़ामयाब, कोई अंक नहीं 24' पुनेरी पलटन के लिए एक और अंक 22' पटना पाइरेट्स के लिए राकेश मंडल की करो या मरो की रेड, और अंक हासिल किया, एक अंक पटना को दूसरे हाफ़ में पुनेरी पलटन एक अलग रणनीति के साथ आई है, लगातार दो अंक हासिल कर चुके हैं, पटना को एक अंक नहीं 21' पटना के लिए सुरजीत रेड करने गए, और बेहतरीन प्रदर्शन पुनेरी का, लगातार दो अंर पुनेरी के लिए दूसरे हाफ़ के पहले मिनट में ही 21' ब्रेक के बाद मंजीत की शानदार शुरुआत आते ही रेड किया और प्रदीप नरवाल को किया आउट दूसरा हाफ़ शुरू पटना के लिए इस मैच में अब तक रेडर प्रदीप नरवाल और डिफेंडर फ़ज़ेल की जोड़ी ज़बर्दस्त खेल रही है पुनेरी पलटन एक बार फिर पटना पाइरेट्स के हमले का जवाब दे पाने में असमर्थ दिख रहे हैं 20' पहला हाफ़ ख़त्म, पटना 16-10 से आगे 19' आख़िरी मिनट में पटना ने पुनेरी को ऑलआउट कर दिया, फ़ज़ेल का शानदार टैकल 19' पुनेरी को एक अंक मिलता हुआ 18' प्रदीप नरवाल की करो या मरो रेड, प्रदीप ने लगाई डुबकी और मंजीत को आउट किया, पटना को एक अंक 18' पुनेरी के लिए नितिन तोमर की रेड, ख़ाली गई 17' एक एक अंक दोनों ही टीमों को मिलता हुआ, पटना को टैकल और पुनेरी को बोनस अंक 17' सुरजीत की शानदार रेड और एक अंक पटना को मिलता हुआ 16' पटना को एक और अंक मिलता हुआ और अब बढ़त का फ़ासला 3 अंक का होता हुआ 15' पटना ने तुरंत अंक वापस हासिल किया और दो अंको से बढ़त बरक़रार रखी 15' प्रदीप नरवाल की ये रेड और जोगिंद्र नरवाल का शानदार टैकल, प्रदीप आउट 14' पटना पाइरेट्स की रेड, ख़ाली गई रेड 14' अजय ठाकुर की रेड, ठाकुर ने आज अब तक रेड से प्वाइंट्स हासिल नहीं कर पाए हैं पटना पाइरे़ट्स अभी तक बढ़त बनाए हुए 13' टेक्निकल टाइम आउट लिया गया, पटना 7-5 से आगे 12' सुरजीत ने पटना के लिए रेड करने गए और एक और प्वाइंट दिलाए 12' पुनेरी पलटन की ओर से रेड और अंक किया हासिल, बढ़त कम की पुनेरी ने 10' पटना के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, एक और अंक हासिल किया, बढ़त बढ़ाई 9' पटना के लिए करो या मरो की रेड, सुरजीत गए, और शानदार रेड एक प्वाइंट दिलाया 8' पुनेरी पलटन की शानदार रेड और स्कोर किया बराबर 4' अंदर आते ही फ़ज़ेल ने दिलाया पटना को एक और अंक 4' प्रदीप नरवाल ने पटना को एक और अंक दिलाया और फ़ज़ेल को अंदर लाए 2' पटना की बढ़त ज़्यादा देर नहीं रही और तुरंत ही बराबर किया पुनेरी ने, 1-1 से बराबर, फ़ज़ेल आउट 2' पटना के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल ने दिलाया पटना को प्वाइंट, मंजीत चिल्लर को किया आउट 1' रोहन मंडल की पहली रेड पटना की ओर से, ख़ाली गई ये भी रेड 1' पुनेरी पलटन की ओर से पहली रेड अजय ठाकुर, ख़ाली गई रेड पटना पाइरेट्स के लिए रेड को लीड करेंगे प्रदीप नरवाल इंतज़ार हुआ ख़त्म और अब दोनों ही टीमें आ चुकी हैं, पटना पाइरेट्स के पहले 7 खिलाड़ी मैदान पर मौजूद बस अब कुछ मिनटों का इंतज़ार और फिर मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स होंगे अपने अभियान का आग़ाज़ करने, लेकिन सोशल मीडिया पर पंगा जारी है।
पटना के लिए इस बार रेड में अगर किसी से उम्मीद होगी तो वह हैं प्रदीप नरवाल, रोहित कुमार और संदीप नरवाल इस सीज़न में नहीं हैं लिहाज़ा प्रदीप नरवाल को आज आगे से लीड करना होगा।
नमस्कार स्वागत है आप सभी का स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4 के लाइव अपडेट्स में, प्रो कबड्डी का आज तीसरा दिन है, जहां मुंबई में आज होगा असली पंगा क्योंकि रात 9 बजे दूसरे मुक़ाबले में अपने अभियान का आग़ाज़ करेंगे मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स औऱ उनके सामने होगी पुनेरी पलटन, जिन्होंने कल यू मुंबा पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया था।
पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच प्रो कबड्डी में 7 बार पंगा हुआ है, जिसमें 5 में बाज़ी पटना के पाइरेट्स के हाथों लगी है और दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे हैं। यानी पलटन अभी तक पाइरेट्स से हर पंगे में फ़ेल ही रहे हैं। लेकिन क्या कल की तरह आज भी इस पलटन का इरादा कुछ और है, इसका इंतज़ार रहेगा। पुनेरी पलटन ने कल मुंबई को शिकस्त देकर प्रो कबड्डी में इतिहास रच दिया था और इसका श्रेय जाता है अजय ठाकुर को, जिनसे आज पटना के पाइरेट्स को होशियार रहने की ज़रूरत होगी। अजय ठाकुर के अलावा मंजीत चिल्लर और दीपक निवास हूडा से भी पाइरेट्स को बचकर रहना होगा। पलटन के लिए जोगिंदर नरवाल और रविंद्र पहल भी बेहतरीन लय में नज़र आ रहे हैं। तो वहीं मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स अपने पिछले सीज़न के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। नीलामी में उन्होंने अपने दो खिलाड़ी, बेहतरीन अनुभव वाले राजेश मंडल और पिछले सीज़न के बेहतरीन युवा रेडर प्रदीप नरवाल को भी रीटेन किया है। हालांकि पिछले सीज़न के MVP रोहित कुमार का इस सीज़न में उनके साथ न होना पटना के लिए एक झटका ज़रूर है। लेकिन इस टीम ने इस बार अपना डिफेंस काफ़ी मज़बूत किया है। यू मुम्बा के बुलडोजर कहे जाने वाले फजेल अतराचली को सीज़न-3 के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम में शामिल किया गया है। फजेल का औसत बेहतरीन है और वो हर मैच में औसतन 3 टैकल करते हैं। पटना ने पूर्व बंगाल वॉरियर्स डिफ़ेंडर बाजीराओ होडागे को भी टीम का हिस्सा बनाया है। धर्मराज चेरालाथन को उनके बेहतरीन अनुभव और मुश्किल हालत में ठंडे दिमाग रखने के लिए टीम में रखा गया है। यानी एक बेहतरीन मुक़ाबले का हम सभी को है इंतज़ार, तो बस अबसे कुछ ही देर में रात 9 बजे शुरू होगा पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच असली पंगा, पल पल की खबर के लिए बने रहिए स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ। हम हाजिर होंगे कुछ ही देर में आपके लिए लाइव अपडेट्स लेकर।