पटना पाइरेट्स37 |
पुनेरी पलटन33 |
पहला सेमीफ़ाइनल
हैदराबाद में खेले गए पहले सेमीफ़ाइनल में पटना पाइरेट्स ने शानदार खेल दिखाया और पुनेरी पलटन को 37-33 से शिकस्त देते हुए लगातार दूसरी बार फ़ाइनल में जगह बनाई। मैच के असली हीरो रहे फ़ज़ेल अत्राचली जिन्होंने अहम मौक़ो पर तीन टैकल करते हुए फ़ज़ेल ने पुनेरी पलटन को बैकफ़ुट पर धकेला। फ़ज़ेल का शानदार साथ निभाया कुलदीप ने जिन्होंने 5 टैकल अंक लिया। पुनेरी ने पटना को टक्कर शानदार दी, पहले हाफ़ में 3 अंक आगे रहने के बाद दूसरे हाफ़ में पटना पिछड़ती हुई दिख रही थी। पुनेरी के लिए दीपक निवास हुड्डा की रेड और मंजीत चिल्लर के डिफ़ेंस की जोड़ी शानदार चल रही थी। लेकिन आख़िरी 4 मिनटों में राजेश मोंडल और परदीप नरवाल की शानदार रेड ने पटना को बढ़त दिलाई और फिर उसे जीत में बदल दिया। पटना प्रो कबड्डी सीज़न-4 के फ़ाइनल में पहुंची पटना पाइरेट्स... 40' पुनेरी ऑलआउट, और इसी के साथ पटना आगे 39' परदीप की रेड और एक अंक ले आए 39' सोनू की रेड और दो अंक ले गए सोनू, स्कोर फिर बराबर 38' फ़ज़ेल का शानदार टैकल, और अब पटना को बढ़त, पुनेरी पर ऑलआउट का ख़तरा 37' परदीप की रेड, और ख़ाली गई रेड 37' राजेश मोंडल की शानदार रेड और दो अंक ले आए, स्कोर फिर बराबर 36' परदीप की रेड और पकड़े गए परदीप, मंजीत की वापसी 36' नितिन तोमर की रेड और हादी का टैकल, अब पटना एक अंक पीछे 35' परदीप की फिर रेड और दीपक का बड़ा शिकार, किया अंतर अब दो अंक का 35' परदीप की रेड और एक बार फिर मंजीत का किया शिकार 35' नितिन तोमर की रेड और कुलदीप का शिकार 34' परजीप की रेड और इस बार परदीप ने मंजीत का किया शिकार, एक और अंक मिला पटना को 34' दीपक की रेड एक बार फिर, ख़ाली गई इस बार रेड 33' दीपक की रेड और एक और अंक मिला 33' परदीप की रेड और एक अंक ले आए 32' इसी के साथ पटना ऑलआउट 31' कुलदीप की रेड और मंजीत का शानदार टैकल, एक अंक पुनेरी को मिला 31' फ़ज़ेल को पीला कार्ड दिखाया और दो मिनट के लिए बाहर किए गए, और एक टेक्वनिकल प्वाइंट पुनेरी को दिया, और अब पटना को सुपर टैकल नहीं मिलेगा 31' एक और सुपर टैकल पटना का, फ़ज़ेल का सुपर टैकल, दो अंक आगे अब पटना 30' राजेश मोंडल आए हैं करो या मरो की रेड में, और पकड़े गए राजेश 29' कुलदीप की रेड, और इस बार भी समय बरबाद करते हुए आए, करो या मरो के लिए दोनों टीम खेलती हुई 27' अजय ठाकुर की करो या मरो की रेड और सुपर टैकल, पटना 4 अंक से आगे 27' परदीप नरवाल की इस बार करो या मरो की रेड और मंजीत चिल्लर का शानदार टैकल 26' पुनेरी की रेड और शानदार सुपर टैकल परदीप का इस बार, दो अंक मिले 26' अबुलफ़ज़ल की रेड और दीपक का किया शिकार 25' सुरजीत की रेड और पकड़े गए, स्कोर फिर बराबर 25' दीपक की करो या मरो की रेड और बाजी राव का किया शिकार 24' राजेश मोंडल की करो या मरो की रेड, और इस बार पकड़े गए राजेश, जोगिंद्र का शानदार टैकल, अंतरअब सिर्फ़ दो अंक का रह गया 23' दीपक की करो या मरो की रेड और कुलदीप का किया शिकार 22' राजेश मोंडल की करो या मरो की रेड, और एक अंक ले गए राजेश 22' दीपक की रेड और ये भी ख़ाली 21' राजेश मोंडल की रेड, और ख़ाली गई रेड दूसरा हाफ़ शुरू... 20' नितिन तोमर की रेड और हादी का शानदार टैकल, पहले हाफ़ के बाद पटना 3 अंक आगे 20' सुरजीत की रेड और तुरंत वापस लौट 19' परदीप नरवाल की रेड, करो या मरो की रेड और पकड़ा गए, एक और अंक मिला पुनेरी को 18' दीपक निवास हुड्डा की रेड और एक अंक ले गए दीपक, कुलदीप का किया शिकार 18' परदीप नरवाल की रेड, और समय बरबाद कर रहे हैं, कोई अंक नहीं 17' राजेश मोंडल की रेड और सुपर टैकल किया मंजीत चिल्लर ने, एक अंक मिला पुनेरी को 16' एक और अंक पटना को मिला, पुनेरी के लिए सोनू की रेड और बिना टच किए लॉबी में गए, और एक अंक और मिला पटना 15' अजय ठाकुर की रेड और शानदार टैकल फ़ज़ेल अत्राचली का, एक और शिकार 14' राजेश मोंडल की रेड, और करो या मरो की रेड में ले गए अंक, पटना अब 4 प्वाइंट्स आगे, रनिंग किक और नितिन तोमर का शिकार 14' कुलदीप की रेड पटना के लिए अब, लेकिन समय बरबाद करके आ गए, कोई अंक नहीं 13' एक और सुपर टैकल, शानदार वापसी, एक बार फिर फज़ेल का टैकल, दो अंक मिले, पटना अब दो अंक से आगे 13' दीपक की रेड और सुपर टैकल किया पटना ने, स्कोर फिर बराबर 12' सुरजीत नरवाल की रेड और एक अंक बोनस का ले गए 12' प्रमोद नरवाल की रेड, और ये सुपर रेड, तीन अंक ले गए पुनेरी पलटन 11' परदीप नरवाल की रेड और मंजीत चिल्लर का शिकार, स्कोर फिर बराबर 10' राजेश मोंडल की रेड पटना के लिए और पकड़े गए राजेश, पुनेरी फिर आगे 9' नितिन तोमर की रेड और कुलदीप का किया शिकार, एक बार फिर स्कोर बराबर 9' सुरजीत नरवाल की रेड और एक अंक ले गए बोनस के तौर पर 8' दीपक की करो या मरो की रेड, और एक अंक ले गए, स्कोर फिर बराबर 7' परदीप नरवाल की रेड, और बार ख़ाली गई रेड 6' सुरजीत की रेड और शानदार डुबकी, दो खिलाड़ियों का किया शिकार, पटना फिर आगे 5' परदीप नरवाल की रेड और डुबकी मारने की कोशिश में पकड़ा गए, बड़ा शिकार किया मंजीत चिल्लर ने, पुनेरी आगे 4' दीपक निवास हुड्डा की करो या मरो की रेड, और एक अंक ले गए दीपक, चेरालाथन का किया शिकार, स्कोर बराबर 3' राजेश मोंडल की रेड और बोनस अंक के साथ साथ नितिन तोमर का किया शिकार, 2-1 से अब पटना आगे 2' नितिन तोमर की रेड और एक अंक बोनस का मिला 2' सुरजीत की रेड और ये भी ख़ाली गई, अब तक किसी ने खाता नहीं खोला 1' पटना से पहली रेड के साथ आए हैं राजेश मोंडल, और ये रेड भी ख़ाली गई 1' अजय ठाकुर की पहले रेड पुनेरी के लिए आ रहे हैं, और ख़ाली गई रेड मैच शुरू... राष्ट्रगान के बाद अब दोनों कप्तान टॉस के लिए आ गए हैं, पटना ने जीता टॉस और पहले कोर्ट लिया है दोनों ही टीमों मैदान में आ चुकी हैं, और अब से कुछ ही पलों में राष्ट्रगान के लिए आने वाली हैं ख़ूबसूरत अदाकारा चित्रांग्दा सिंह। बस कुछ देर का इंतज़ार और फिर पहला सेमीफ़ाइनल होगा शुरू, जहां आज राषट्रगान के लिए आ रही हैं मशहूर और ख़ूबसूरत अदाकारा चित्रांग्दा सिंह।
नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 में आज सीज़न-4 को दो फ़ाइनलिस्ट मिल जाएंगे, क्योंकि हैदराबाद में आज खेला जाना है दोनों सेमीफ़ाइनल। जहां पहले सेमीफ़ाइनल में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन होंगे आमने सामने, तो रात 9 बजे दूसरे सेमीफ़ाइनल में जयपुर पिंक पैथर्स की टक्कर होगी तेलुगु टाइटंस के साथ।
गत चैंपियन पटना पाइरेट्स लीग चरण में पूरी तरह हावी रही और अंक तालिका में 52 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रही। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अंतिम दिन इंतजार करना पड़ा, उसने सीजन 2 की चैंपियन यू मुंबा को हराकर अपनी जगह पक्की की। पहला सेमीफाइनल तो पिछले सत्र के सेमीफाइनल के समान रहा। पटना ने तब पुणे- आधारित फ्रैंचाइज़ी को हराया। पहली बार सेमीफाइनल मंजीत छिल्लर की टीम को 21-40 की करारी शिकस्त झेलना पड़ी, लेकिन जोगिन्दर नरवाल, सोनू नरवाल और नितिन तोमर से करार करने के बाद टीम बहुत मजबूत हो गई है। पटना पाइरेट्स का लक्ष्य यू मुंबा के बाद पहली टीम बनने का होगा जो लगातार दो बार फाइनल में पहुंची हो। उसका मकसद दूसरी बार खिताब पर कब्ज़ा करने का होगा। मंजीत चिल्लर की वापसी और दीपक निवास हूडा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पटना के फज़ल अत्राचली व धर्मराज चेरालाथन को सचेत रहना होगा। पटना पाइरेट्स अपने सितारा खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम देने में कामयाब रही है। परदीप नरवाल और राजेश मोंडल का मकसद शानदार प्रदर्शन करके जोगिन्दर व रविंदर पहल को परेशां करने का होगा।
पटना के खिलाफ पुणे का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबले हुए हैं, जिसमें पलटन कभी जीत नहीं दर्ज कर सकी। उसे 7 मैचों में शिकस्त झेलना पड़ा। पटना पाइरेट्स वह टीम है जो सबसे ज्यादा बार सेमी-फाइनल में हारी है। वह दो बार सेमीफाइनल में हार चुकी है। यह मुकाबला काफी कांटेदार होने की पूरी उम्मीद है। यानी आज भी एक बेहद रोमांचक मैच की होगी उम्मीद, तो बस हो जाइए तैयार एक रोमांचक और ज़ोरदार मुक़ाबले के लिए जो होगा रात 8 बजे शुरू लेकिन लाइव अपडेट्स के साथ हम अभी से हैं तैयार, बने रहिए हमारे साथ।