पुनेरी पलटन36 |
बेंगलुरु बुल्स33 |
लाइव स्कोर कार्ड
बुधवार को दिल्ली लेग के खेले गए आखिरी दिन के पहले मुक़ाबले में पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स हुए आमने सामने। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमें काफी संभल कर खेल रही थी और पहले पांच मिनट में पुणे बुल्स पर हावी थी पर मैच के 14वें मिनट में पुणे को ऑलआउट कर बुल्स ने वापसी की और हाफ टाइम तक एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए स्कोर 12-21 का रहा, जिसमें बुल्स 9 पॉइंट से लीड कर रही थी। पुणे ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी की और बुल्स को 27वें और 33वें मिनट में दो बार ऑल आउट किया और लीड बना ली। मैच के खत्म होने तक पुणे ने बुल्स पर 3 पॉइंट की बढ़त बनाई रखी और मैच खत्म होने तक स्कोर 36-33 रहा। पुणे ने 3 पॉइंट की बढ़त बनाई रखी और इस मुकाबले को जीत लिया, इस मैच के बेस्ट रेडर रहे दीपक निवास हुड्डा, 9 रेड पॉइंट के साथ, बेस्ट डिफेंडर रहे मंजीत चिल्लर, 11 टैकल पॉइंट के साथ, मैन ऑन द मैट रहे दीपक निवास हुड्डा, मोमेंट ऑफ द मैच का पुरूसकार अजय ठाकुर को मिला। 40' नितिन रेड पर, वक़्त बिताते हुए, और इसी के साथ पुणे ने जीत हासिल की और सेमीफ़ाइनल के दरवाजे पर खड़े हुए 40' करो या मरो रेड पर, बुल्स के खिलाड़ी, पकड़े गए, एक पॉइंट पुणे को 39' दीपक करो या मरो रेड पर, पकड़े गए, एक पॉइंट बुल्स को मिला 39' रोहित रेड पर, डैश कर दिये गए, बाहर किया रोहित को, मंजीत का 10 टैकल पॉइंट 38' नितिन रेड पर, वक़्त बिताते हुए, पॉइंट की कोशिश नहीं, खाली हाथ लौटे 37' नितिन रेड पर, पकड़े गए, एक पॉइंट बुल्स को मिला 37' एक पॉइंट नारा ने दिलाया बुल्स को रेड में, दीपक को किया बाहर 36' मंजीत रेड पर, वक़्त बिताते हुए, खाली रेड, कोई अंक नहीं 35' अजय रेड पर, एक पॉइंट लेकर लौटे, आशीष को किया बाहर 35' एक बोनस पॉइंट मिला बुल्स को, लीड को धीरे धीरे कम करती हुई बुल्स 34' रोहित रेड पर, एक बोनस पॉइंट लेकर लौटे 34' रोहित रेड पर, पॉइंट की कोशिश, पकड़े गए, बुल्स दूसरी बार हुई ऑल आउट 33' एक रेड पॉइंट लेकर लौटे दीपक, बुल्स पर फिर से ऑलआउट का खतरा एक खिलाड़ी बचे हैं 32' दीपक रेड में, दो पॉइंट हासिल करके लौटे, पुणे की लीड बढ़ती हुई 32' बेहतरीन टैकल मंजीत का, एक पॉइंट मिला पुणे को डिफेंस में 31' दीपक की कामयाब रेड, एक पॉइंट हासिल किया, नारा को बाहर करके 30' सोमवीर को बाहर कर, एक पॉइंट बुल्स ने हासिल किया, स्कोर बराबर 29' अजय आए हैं करो या मरो रेड पर, 2 पॉइंट लेकर लौटे अजय, पुणे आ गई है लीड में अब 28' नितिन रेड पर, छठी रेड है, पॉइंट की कोशिश, खाली रेड, कोई अंक नहीं 28' दीपक फिर से रेड पर पुणे के लिए, खाली रेड, कोई अंक नहीं 27' दीपक एक रेड पॉइंट लेकर लौटे, बुल्स पर ऑल आउट का खतरा, बुल्स ऑल आउट हुए, पुणे एक अब पॉइंट पीछे 26' बुल्स की करो या मरो रेड, योगेश रेड पर, पकड़े गए, एक पॉइंट हासिल किया पुणे को 25' सुरेंदर नारा रेड पर, खाली रेड, कोई अंक नहीं वक़्त बिता रहे हैं मैट पर 24' मंजीत रेड पर, पकड़े गए, एक पॉइंट हासिल किया बुल्स ने 24' रोहित रेड पर, पकड़े गए, लगातार पांच पॉइंट, बुल्स पर ऑल आउट का खतरा, एक पॉइंट पुणे को 23' पावन की करो या मरो रेड, लगातार चार पॉइंट हासिल किया पुणे ने हाफ टाइम के बाद 23' दीपक पुणे के लिए रेड पर, एक पॉइंट लेकर लौटे 22' नितिन तोमर रेड पर, एक रेड पॉइंट लेकर लौटे नितिन 21' बुल्स की रेड मंजीत ने पकड़ा योगेश को, एक पॉइंट पुणे को मिला हाफ टाइम तक स्कोर 12-21, बुल्स 9 पॉइंट से लीड करती हुई 20' अजय रेड पर, टैकल किए गए, बुल्स को पॉइंट मिला, लीड बढ़ती हुई 19' जोगिंदर को टैप किया, योगेश ने, एक पॉइंट मिला बुल्स को 18' पुणे के लिए दीपक रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खाली रेड, कोई अंक नहीं 17' करो या मरो रेड पर नितिन तोमर, बेहतरीन डिफेंस, नितिन को पकड़ा, एक पॉइंट मिला बुल्स को 17' एक एक पॉइंट दोनों टीमों को मिला रेड और डिफेंस में 16' बुल्स को एक पॉइंट मिला रेड में, लीड बढ़ती हुई 16' दीपक रेड पर, एक पॉइंट लेकर लौटे 15' एक टैकल पॉइंट हासिल किया, पुणे हुई ऑल आउट, बुल्स की लीड काफी बढ़ती हुई 14' रोहित ने जोगिंदर को किया बाहर, अब पुणे पर ऑल आउट का मौका 13' अजय रेड पर, पकड़े गए, लीड ले लिया बुल्स ने अजय को पकड़ कर 13' करो या मरो रेड पर रोहित, एक पॉइंट लेकर लौटे, स्कोर हुआ बराबर 12' आशीष रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 11' 2 सुपर टैकल हासिल किया, बुल्स ने, स्कोर के नजदीक आती हुई 10' बुल्स पर ऑलआउट का खतरा, एक पॉइंट पुणे को मिला 9' मोहित रेड पर, दो पॉइंट लेकर लौटे 8' योगी आए हैं बुल्स के लिए रेड पर, करो या मरो की रेड, एक पॉइंट पुणे को 8' दीपक आए हैं करो या मरो रेड पर, पकड़े गए, सुपर टैकल, 2 पॉइंट हासिल किया बुल्स ने 7' मोहित रेड पर, खाली रेड, रही कोई अंक नहीं 7' प्रमोद रेड पर, सुपर टैकल का मौका, खाली हाथ लौटे 5' नितिन फिर से रेड पर, तीसरी रेड में नितिन, एक रेड पॉइंट लेकर लौटे 4' करो या मरो रेड पर बुल्स के खिलाड़ी, डैश कर दिये गए एक पॉइंट पुणे को 4' नितिन तोमर पुणे के लिए रेड पर, बोनस की कोशिश, एक बोनस पॉइंट लेकर लौटे 3' दीपक ने पुणे के लिए रेड की, जीवा का किया शिकार, एक पॉइंट हैंड टच में 3' पावन आए हैं रेड पर, खाली रेड गई 2' रोहित रेड पर, एक पॉइंट लेकर लौटे रोहित, स्कोर बराबर 2' पुणे की तरफ से दीपक आए हैं रेड पर, एक रेड पॉइंट लेकर लौटे, मोहित को किया बाहर 1' बुल्स की पहली रेड लेकर आशीष आए हैं, खाली रेड उनकी भी 1' पुणे की पहली रेड, अजय ठाकुर रेड पर, खाली रेड, कोई अंक नहीं बुल्स ने टॉस जीत कर कोर्ट चुना है दोनों ही टीमें मैट पर आ चुकी हैं और कुछ ही देर में शुरू होने वाला है असली पंगा आज राष्ट्रगान गाने के लिए मैट पर आ रही हैं मशहूर अदाकारा ऋचा चड्ढा नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के दिल्ली लेग का चौथा और आखिरी दिन है। आज यहां दो मुक़ाबले खेले जाने हैं जहां पहले मुक़ाबले में आमने सामने होंगे पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स तो वहीं दूसरा मुक़ाबला दबंग दिल्ली और यू मुम्बा के बीच होगा। रात 8 बजे खेला जाने वाला ये मुक़ाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। सोशल मीडिया पर पुणे के लिए 75% समर्थक हैं जबकि बुल्स को मात्र 25% समर्थन ही मिल पाया है।
अब बात ज़रा पहले मुक़ाबले की कर ली जाए तो अपना पिछला मुक़ाबला मेजबान दबंग दिल्ली को 5 पॉइंट्स से हराकर जहां पुणे इस मैच में जीत के साथ उतरेगी वहीं बुल्स ने अपना आखिरी मुक़ाबला यू मुम्बा को 1 पॉइंट्स से हराया था। पुणे को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए आज का मैच जीतना बेहद ज़रूरी है वहीं बुल्स के लिए सेमी की दौड़ खत्म हो चुकी है। वहीं आज के मैच में सबकी नज़रें पुणे के मंजीत चिल्लर और दीपक निवास हुड्डा पर रहेंगी, तो बुल्स की तरफ से रोहित कुमार पर भी अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार रहेगा। पुनेरी पलटन और बेंगलुरू बुल्स के बीच अब तक 7 मुक़ाबले खेले गए हैं जिनमें 3 पुनेरी पलटन ने जीता है, और 4 मुक़ाबलो ंमें बाज़ी बेंगलुरू बुल्स ने मारी है।