Pro Kabaddi 2016: पुनेरी पलटन और दिल्ली दंबग के बीच मुक़ाबला हुआ टाई

7



पुनेरी पलटन


27



2



दबंग दिल्ली


27


स्कोर कार्ड

मुंबई लेग का ये आख़िरी मुक़ाबला था, जहां पुनेरी पलटन ने शुरुआत तो शानदार की, लेकिन दूसरे हाफ़ में दिल्ली दंबग ने वापसी करते हुए पुनेरी पलटन को बैकफ़ुट पर धकेल दिया था। मंजीत चिल्लर और दीपक निवास हुड्डा के आखिरी मिनटों में लिए दो प्वाइंट ने उन्हें लगातार दूसरी हार से बचा लिया। लेकिन दिल्ली के लिए दो मैचों के बाद भी अब तक जीत का खाता नहीं खुला है। इस मैच से फ़िलहाल इतना ही, एक बार फिर कल के मैच के साथ हम होंगे हाज़िर जो खेला जाएगा जयपुर में। तब तक के लिए आप रखिए अपना ख़्याल और हमें दीजिए इजाज़त।

पुनेरी पलटन के रेडर दीपक नूवास हुड्डा को बेस्ट रेडर का अवार्ड दिया गया, जबकि मोमेंट ऑफ़ द मैट का अवार्ड मिला दिल्ली के दीपक नरवाल को, जब उन्होंने सुपर रेड करते हुए तीन अंक बटोरे थे और दिल्ली को वापस लाया था मुक़ाबले में। मैन ऑफ़ द मैट का अवार्ड मिला दिल्ली के मेराज शेख को, जो सबसे ज़्यादा देर तक मैट पर रहे। एक बेहतरीन मुक़ाबले का गवाह बना प्रो कबड्डी सीज़न-4 में आज मुंबई, जहां पुनेरी पलटन और दिल्ली दबंग के बीच ये मुक़ाबला टाई हो गया। पहले हाफ़ में पुनेरी पलटन का पलड़ा भारी था, लेकिन दूसरे हाफ़ में दिल्ली ने बेहतरीन वापसी की और आख़िरी मिनट में दो अंकों से आगे थे लेकिन आख़िरी कुछ सेकंड्स में चूक हुई और मैच टाई हो गया। 40' मेराज शेख करो या मरो की रेड में आते हुए, अगर शेख की रेड ख़ाली गई तो मैच टाई, लेकिन मंजीत चिल्लर ने टैकल किया और इसी के साथ सीज़न-4 का पहला टाई मुक़ाबला, दिल्ली और पुनेरी दोनों के 27-27 अंक 40' मंजीत चिल्लर की रेड, गए और तुंरत वापस आ गए, अपने डिफेंस पर किया भरोसा 40' काशी की रेड और कोई अंक नहीं, रेड खा़ली 39' मंजीत चिल्लर पुनेरी के लिए अहम रेड के लिए आए हैं, और एक प्वाइंट हासिल किया, बी सुरेश को किया आउट 39' एक और अंक दिल्ली को, दिल्ली अब दो अंक से आगे और डेढ़ मिनट बाक़ी 38' दीपक नरवाल आए हैं दिल्ली के लिए और आते ही रेड किया, सुपर रेड... 3 अंक दिए रेफ़री ने, पुनेरी ने रिव्यू मांगा है, कमाल का प्रदर्शन दिल्ली दीपक नरवाल का, क्या यह मैच का टर्निंग प्वाइंट तो नहीं? 3 अंक दिल्ली को, अब दिल्ली एक अंक से आगे, दो मिनट बाक़ी 38' पुनेरी के लिए दीपक नुवास हुड्डा की रेड और बेहतरीन प्रदर्शन, मेराज शेख़ को टच किया, एक अंक पुनेरी को सिर्फ़ तीन मिनट का वक़्त बचा है और एक बेहतरीन मैच चलता हुआ, अभी टेक्वनिकल टाइम आउट 37' दिल्ली के लिए काशी की करो या मरो की रेड, और पकड़े गए काशी, पुनेरी फिर आगे, बेहतरीन मुक़ाबला सिर्फ साढ़े तीन मिनट बाक़ी और फासला सिर्फ एक अंक का 36' सचिन शिंगारे का शानदार टैकल और नितिन तोमर आउट, एक अंक दिल्ली को, स्कोर फिर बराबर 34' एक और अंक पुनेरी के पास, एक बार फिर पुनेरी आगे 34' सोनू नरवाल की बेहतरीन रेड और हासिल किए दो अंक, स्कोर बराबर 33' दिल्ली के लिए अब काशी आए हैं रेड के लिए, लेकिन ख़ाली गई रेड 33' अजय ठाकुर की जगह सोनू नरवाल को अंदर लाया पुनेरी ने और रेड के लिए आए हैं दीपक नूवास हुड्डा, नाक़ामयाब रहे दिल्ली की ज़ोरदार वापसी और अब दो अंको से आगे, टेक्निकल टाइम आउट 32' मंजीत आख़िरी खिलाड़ी रेड के लिए गए, और काशी का बेहतरीन एंकल होल्ड, दिल्ली को 3 अंक, दिल्ली फिर आगे 31' काशी की रेड दिल्ली के लिए और एक अंक हासिल किया काशी ने, पुनेरी के लिए ऑल आउट का ख़तरा 31' मंजीत चिल्लर की रेड पुनेरी के लिए और दो अंक लेकर लौटे मंजीत, शानदार रेड 30' अब रेड करने के लिए आए हैं मेराज और बेहतरीन रेड, स्कोर दिल्ली के लिए बराबर किया शेख ने 30' अजय ठाकुर एक और रेड के लिए आते हुए करो या मरो की ये रेड, अजय ठाकुर को शानदार टैकल किया मेराज ने और एक अंक 29' अजय ठाकुर की रेड पुनेरी के लिए, लेकिन नाक़ामयाब 29' दिल्ली की ओर से मेराज शेख की शानदार रेड, एंक अंक मिला 27' दीपाक निवास हुड्डा पुनेरी पलटन के लिए रेड करते हुए, एक अंक मिलता हुआ टच प्वाइंट से, पुनेरी अब 18-15 से आगे 27' दिल्ली की ओर से भुपेंद्र की रेड, कोशिश काफ़ी लेकिन नहीं मिला कोई अंक 25' दिल्ली दबंग के लिए एक अंक मिला और अब फ़ासला दिल्ली ने 2 अंक का कर दिया है 24' पुनेरी पलटन के लिए मंजीत चिल्लर रेड के लिए गए और क़ामयाब, एक अंक और पुनेरी को 23' एक अंक पुनेरी पलटन को मिलता हुआ, पुनेरी अब 16-14 से आगे 22' दिल्ली के लिए करो या मरो की रेड और रेडर क़ामयाब, एक अंक दिल्ली को 22' पुनेरी के लिए दीपक नूवास हुड्डा रेड के लिए आए हैं, पिछली दोनों रेड दीपक की ख़ाली गई थी और ये भी ख़ाली 21' मेराज शेख़ पहली रेड करने आए हैं, दिल्ली के लिए दूसरा हाफ़ शुरू अजय ठाकुर को पुनेरी पलटन ने पहले हाफ़ के बिल्कुल आख़िरी लम्हों में लाया, ये एक रणनीति भी हो सकती है, देखना है सेकंड हाफ़ में क्या करते हैं अजय ठाकुर पहला हाफ़ ख़त्म, ज़ोरदार मुक़ाबला जारी, 15-13 से पुनेरी पलटन आगे 18' जोगिंद्र का शानदार टच प्वाइंट, पुनेरी को एक अंक मिला 17' दिल्ली को काशी ने दिलाया बेहतरीन अंक नितिन तोमर को किया आउट, धीरे धीरे दिल्ली की वापसी 16' दिल्ली दबंग की ओर से सुपर टैकल और दो अंक मिलते हुए दिल्ली को अब फ़ासला 4 अंको का 15' जोगिंद्र का शानदार एंकल होल्ड और एक और अंक मिलता हुआ पुनेरी को 15' एक और अंक जाता हुआ पुनेरी के पास, दीपक नूवास हुड्डा ने दिलाया अंक 14' पुनेरी पलटन की शानदार वापसी एक और अंक हासिल किया 14' डी सुरेश कुमार की ग़लती और सोनू नरवाल को मिला एक और अंक, पुनेरी पलटन को एक अंक 13' दबंग दिल्ली ऑलआउट, और इसी के साथ पुनेरी पलटन को बढ़त 13' एक और अंक पुनेरी पलटन को, ऑलआउट का ख़तरा 12' नितिन तोमर का शानदार फ़्रॉग जंप और पुनेरी को दिलाया एक अंक 11' काशी का शानदार प्रदर्शन, मंजीत चिल्लर को किया टैकल, ये सुपर टैकल था, 3 अंक मिले 10' पुनेरी पटलट ने स्कोर किया बराबर, एक अंक मिला 10' सुरेश की ग़लती और एक प्वाइंट और मिला पुनेरी को, वापसी करती हुई पुनेरी फ़ासला बल 1 अंक का 9' पुनेरी पलटन को मिला एक और प्वाइंट 9' दीपक ने एक और अंक दिलाया पुनेरी को, मेराज शेख़ को किया आउट 8' पुनेरी पलटन की ओर से दीपक नूवास हुड्डा ने टीम का खाता खुलवाया, दिल्ली अभी भी 5-1 से आगे 7' दीपक के लिए करो या मरो की रेड और इस रेड में एक अंक हासिल किया टेक्निकल टाइम आउट, 6 मिनट के बाद दिल्ली 4-0 से आगे 4' दिल्ली का शानदार प्रदर्शन जारी, मंजीत चिल्लर को किया टैकल, स्कोर 4-0 4' दिल्ली के लिए दीपक रेड के लिए पहुंचे हैं और एक बोनस अंक हासिल किया 2' दिल्ली को एक और अंक मिला, 2-0 से आगे 2' दबंग दिल्ली का खाता खुला, काशी ने दिलाया पहला प्वाइंट 1' दिल्ली की तरफ़ से दीपक नरवाल रेड करने आए हैं, उनकी रेड भी गई ख़ाली 1' पुनेरी पलटन की ओर से पहली रेड सोनू नरवाल करने आए हैं, ख़ाली गई रेड दिल्ली दबंग ने दीका टॉस और पहले कोर्ट लिया है, यानी पहली रेड करेंगे पुनेरी पलटन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज राष्ट्रगान के लिए आईं, और अब खेल बस शुरू होने वाला है पुनेरी पलटन और दिल्ली दबंग के बीच अब तक 6 मुकबाले हुए हैं, जिनमें दोनों ही टीमों ने 3-3 जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी असली पंगा लेने के लिए दंगल में आ चुके हैं। आपको याद दिला दें कि आज से प्रो कबड्डी में महिला मुक़ाबले भी शुरू होने जा रहे हैं, जो आज रात 9 बजे से खेले जाएंगे।

बस अब कुछ ही लम्हों का इंतज़ार बाक़ी है जब दिल्ली के दबंग और पुनेरी की पलटन असली पंगा लेने होंगे आमने-सामने

नमस्कार स्वागत है आप सभी का स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4 के लाइव अपडेट्स में, प्रो कबड्डी का आज चौथा दिन है, जहां मुंबई में आज के मुक़ाबले के साथ ख़त्म हो जाएगा पहला लेग। आज एक ही मुक़ाबला खेला जाना है, जो होगा रात 8 बजे और इस मैच में आमने सामने होंगे पुनेरी पलटन और दिल्ली दबंग। पुनेरी पलटन के लिए ये होम लेग है और अब तक इस टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा है, एक रात पहले जहां इस टीम ने मुंबई को करारी शिकस्त देकर इतिहास रचा था तो अगले ही दिन यानी पिछली रात मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स के हाथों एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा था। पुनेरी पलटन की ताक़त हैं स्टार रेडर अजय ठाकुर जिन्होंने यू मुंबा के ख़िलाफ़ धमाकेदार खेल दिखाया था, लेकिन पटना के ख़िलाफ़ अजय ठाकुर फ़्लॉप रहे जिसका असर टीम पर साफ़ पड़ा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उम्मीद होगी कि आज ये टीम एक बार फिर अपने पूरे दमखम के साथ उतरेगी। तो वहीं दिल्ली दबंग ने टूर्नामेंट का आग़ाज़ हार के साथ किया, जहां उनको बंगाल वॉरियर्स ने मात दी थी। लिहाज़ा आज होने वाले इस मैच में दिल्ली की टीम वापसी के इरादे के साथ उतरेगी। एक रोमांचक मुक़ाबले की सभी को उम्मीद है। जो खेला जाएगा अब से कुछ देर बाद रात 8 बजे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications