Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (35-18 FT) in Hindi: तेलुगु टाइटंस vs बंगाल वॉरियर्स

8



तेलुगु टाइटंस


35



4



बंगाल वॉरियर्स


18


स्कोर कार्ड

प्रोकबड्डी सीज़न-4 में हैदराबाद लेग के दूसरे दिन के आख़िरी मैच में मेज़बान तेलुगु टाइटंस ने बंगाल वॉरियर्स को 35-18 से शिकस्त देते हुए इस सीज़न की पहली जीत दर्ज की। शुरू से ही मेज़बान टीम ने अपनी पकड़ मज़बूत रखी थी, और पहले ही हाफ़ में बंगाल पर बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ़ में भी टीइंटस ने इसी प्रदर्शन को बरक़रार रखा, राहुल चौधरी और संदीप धुल की जोड़ी के सामने बंगाल वॉरियर्स ने घुटने टेक दिए। राहुल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 अंक इस मैच में हासिल किए और उनका शानदार साथ निभाया संदीप धुल ने, जिन्होंने 8 टैकल अंक हासिल किए। राहुल चौधरी को बेस्ट रेडर जबकि संदीप धुल को बेस्ट डिफ़ेंडर से नवाज़ा गया।

इसी के साथ तेलुगु टाइटंस ने इस सीज़न की पहली जीत हासिल की है, इस मैच के हीरो रहे राहुल चौधरी 40' एक और अंक हासिल किया राहुल चौधरी ने और इस मैच में एक और हासिल किया सुपर-10, प्रो कबड्डी इतिहास में 19वीं बार सुपर-10 किया है राहुल ने 40' बंगाल को एक अंक बोनस का 39' राहुल चौधरी ने एक और अंक लिया और ये 9वां प्वाइंट राहुल के लिए 39' आख़िरी दो मिनट का खेल बाक़ी, एक और अंक लिया टाइटंस ने 38' राहुल चौधरी की रेड, शानदार रेड दो अंक हासिल किया 38' एक अंक मिला बंगाल को, संदीप धुल पहली बार आउट 37' निलेश सालुंके की करो या मरो की रेड, एक अंक और मिला टाइटंस को 37' मोनू गोयत की रेड, और एक अंक मिला संदीप को किया टच, एक अंक बंगाल को सिर्फ़ 4 मिनट का खेल बाक़ी और मेज़बान टाइटंस 15 अंक आगे हैं, सीज़न-3 में पहली जीत के बेहद क़रीब तेलुगु टाइटंस टेक्निकल टाइम आउट... 36' राहुल चौधरी आए हैं रेड के लिए टाइटंस की तरफ़ से, समय बीताते हुए अब राहुल 36' श्रीकांत की रेड बंगाल के लिए, पकड़े गए और एक अंक मिला टाइटंस को, अब 15 अंक से मेज़बान आगे 35' एक और अंक बंगाल ने अंक तोहफ़े के तौर पर, गिरिश की ग़लती और एक अंक टाइटंस को 35' एक अंक और मिला बंगाल को, लेकिन वक़्त तेज़ी से बीत रहा है, अब सिर्फ़ 5 मिनट का खेल बाक़ी 33' रवि दलाल की रेड बंगाल के लिए, लेकिन पकड़े गए रवि, एक अंक और मिला टाइटंस को, संदीप धुल का शानदार टैकल 32' राहुल चौधरी की करो या मरो रेड और बेहतरीन रेड, सुपर रेड चौधरी की, और बंगाल ऑलआउट 31' नितिन मदने की करो या मरो की रेड और पकड़े गए नितिन, एक और अंक मिला टाइटंस को, बंगाल के लिए बढ़ती हुई मुश्किलें 29' निलेश सुलंके की रेड और दो अंक लेकर आए, बेहतरीन रेड 29' एक अंक और मिला टाइटंस को 28' रवि दलाल की रेड बंगाल के लिए, ख़ाली रेड 27' संदीप नरवाल आए हैं अब रेड पर टाइंटस के लिए, ख़ाली गई रेड 26' राहुल चौधरी रेड पर गए हैं और पकड़े गए राहुल, एक और अंक बंगाल को 26' रवि दलाल की अब बंगाल के लिए करो या मरो की रेड, एक अंक बोनस मिला रवि को 25' निलेश सलुंके की करो या मरो की रेड और एक शानदार टैकल विनोद का, एक और अंक मिला बंगाल को 24' राहुल चौधरी टाइंटस के लिए 13वीं रेड पर, लेकिन इस बार ख़ाली गई रेड 23' नितिन मदने की करो या मरो की रेड, शानदार टैकल किया विनोद ने, एक और अंक टाइटंस को 23' टाइंटस के लिए राहुल चौधरी की रेड, एक अंक हासिल किया राहुल चौधरी ने, बेहतरीन फ़ुटवर्क राहुल का, महेंद्र राजपूत को किया हैंड टच 22' निलेश सुलंके की रेड टाइटंस के लिए, और निलेश को निलेश शिंदे ने पकड़ा, एक और अंक बंगाल को, अब फ़ासला कम होता हुआ सिर्फ़ 5 अंक का 21' शुरुआत में ही एक अंक मिला बंगाल को, राहुल चौधरी रेड करने जा रहे थे और पीछे से संदीप भी आ गए, एक टेक्निकल प्वाइंट मिल गया बंगाल को, दोनों ही खिलाड़ी ने मिड लाइन पार कर ली थी सेकंड हाफ़ शुरू.... हाफ़ टाइम के बाद तेलुगु टाइंटस का शानदार प्रदर्शन, क्या सेकंड हाफ़ में बंगाल करेगी वापसी ? 20' एक अंक मिला पहले हाफ़ के आख़िरी कुछ सेकंड्स में, टेक्निकल प्वाइंट मिला बंगाल को, लेकिन अभी भी मेज़बान के पास 7 अंको की बढ़त 20' रवि दलाल की रेड लेकिन तुरंत लौटे 19' संदीप नरवाल की रेड टाइंटस के लिए, ख़ाली गई रेड 18' महेंद्र राजपूत की रेड बंगाल के लिए और शानदार टैकल संदीप का, एक अंक और टाइटंस को 18' संदीप की नरवाल की ये पहली रेड, और अंक हासिल किया 17' नितिन मदने गए बंगाल के लिए रेड करने और हैंड टच किया एक अंक और मिला बंगाल को 17' निलेश सलुंके की रेड टाइंटस के लिए और एक अंक हासिल किया सलुंके ने 15' विशाल माणे का शानदार टैकल और राहुल चौधरी को किया बाहर, एक अंक मिला बंगाल को 14' नितिन मदने की रेड और संदीप नरवाल को किया टच, एक अंक मिला बंगाल को 14' रवि दलाल की रेड बंगाल के लिए, संदीप धुल का कमाल का टैकल एक अंक और मिला टाइटंस को, अब 12-4 से मेज़बान आगे 13' एक अंक और मिला टाइटंस को, विनोद ने किया टैकल, राहुल चौधरी अंदर 13' निलेश सुलंके की करो या मरो की रेड, निलेश शिंदे का शानदार टैकल, एक अंक मिला बंगाल को 12' नितिन मदने एक बार फिर आए हैं बंगाल के लिए रेड करने, नाकामयाब 12' इरान के मोहम्मद आए हैं टाइटंस के लिए रेड करने, ख़ाली गई रेड 10' नितिन मदने की करो या मरो की रेड, एक अंक ले गए बंगाल के लिए नितिन 10' राहुल चौधरी की रेड और पकड़े गए, निलेश सोलंके का शानदार टैकल और एक अंक मिला बंगाल को 8' तेलुगु टाइटंस की रेड और एक अंक दिया रेफ़री ने, लेकिन निलेश सोलंके ने अंपायर से रिव्यू मांगा है, अंपायर ने रिव्यू नाकामयाब बताया और एक अंक मिला टाइटंस को, अब दोनों ही टीमों के पास रिव्यू ख़त्म 7' मोनू गोयत आख़िरी खिलाड़ी बंगाल के लिए और इसी के साथ बंगाल ऑल आउट, एक अंक मिला बोनस के तौर पर मोनू गोयत को 4' राहुल चौधरी की रेड और एक बार फिर अंक किया हासिल, लेकिन राहुल ने रिव्यू मांगा है, उन्हें लगता है कि उन्होंने 2 अंक हासिल किए, अगर रिव्यू क़ामयाब हुआ तो बंगाल ऑल आउट हो जाएगा, रिव्यू नाक़ामयाब, एक अंक ही मिला टाइटंस को 4' महेंद्र राजपूत आए हैं रेड के लिए बंगाल की ओर से, और शानदार टैकल किया टाइटंस ने, 5-0 से आगे मेज़बान 3' टाइटंस के लिए करो या मरो की रेड के साथ राहुल चौधरी, सी अरुण को किया आउट और अब टाइटंस 4-0 से आगे 3' मेज़बानों की शानदार शुरुआत, संदीप धुल का टैकल और एक अंक और मिला टाइटंस को 2' एक और अंक हासिल किया तेलुगु ने, अब 2 अंको से आगे 2' टाइंटस ने खोला खाला, 1-0 से आगे हुए टाइटंस 1' टाइटंस के लिए आए हैं पहली रेड के लिए कप्तान राहुल चौधरी, और राहुल की रेड भी कई ख़ाली 1' बंगाल के लिए रेड करने के लिए आए हैं रवि दलाल, ख़ाली गई पहली रेड मैच शुरू... टॉस के लिए दोनों ही टीमों के कप्तान आ चुके हैं, टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी ने जीता टॉस और लिया है कोर्ट मेज़बान टीम और बंगाल के खिलाड़ी दंगल में पहुंच चुके हैं, अपने घर में तेलुगु का ये दूसरा मुक़ाबला और अब तक जीत के इंतज़ार में हैं टाइटंस। बस कुछ ही पलों का इंतज़ार बाक़ी और फिर मेज़बान टाइटंस के सामने दंगल में होंगे बंगाल के वॉरियर्स और इन दोनों के बीच होगा असली पंगा।

दंगल में असली पंगा शुरू होने से पहले ही ट्विटर पर जारी है वॉर...

नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के हैदराबाद लेग का दूसरा दिन है। जहां दूसरे मुक़ाबले में मेज़बान तेलुगु टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स रात 9 बजे होंगे आमने-सामने। इस सीज़न में तेलुगु टाइटंस अभी भी जीत का खाता खोलने के लिए बेक़रार हैं। प्वाइंट टेबल में टाइटंस आख़िरी पायदान पर खड़े हैं। अब खेले गए तीन मुक़ाबलों में तेलुगु को सभी के सभी में हार का सामना करना पड़ा है। अपने घर में पहला मुक़ाबला तेलुगु ने पटना पाइरेट्स के ख़िलाफ़ रविवार को खेला था, जहां पटना के हाथों उन्हें टूर्नामेंट की तीसरी हार झेलनी पड़ी थी। तो वहीं बंगाल वॉरियर्स भी 4 मैचों में सिर्फ़ एक जीत के साथ सातवें स्थान पर हैं। यानी ये मुक़ाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है, और इस मैच में अगर टाइटंस को किसी से सबसे ज़्यादा उम्मीदें हैं तो वह होंगे संदीप नरवाल, जिन्होंने पटना के ख़िलाफ़ पहले हाफ़ में कमाल का प्रदर्शन किया था। तो वहीं बंगाल को ऑलराउंडर निलेश शिंडे पर होगा भरोसा। तो बस रहिए तैयार अब से कुछ ही देर में आपके सामने पल पल की अपडेट्स के साथ होंगे हाज़िर।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now