तेलुगु टाइटन्स28 |
बेंगलुरु बुल्स30 |
लाइव स्कोर कार्ड
मंगलवार को हैदराबाद लेग में खेले गए साउथ इंडियन डार्बी मैच में बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटन्स को 2 पॉइंट से हारा दिया। पहले सात मिनट तक दोनों ही टीमें 7-7 पॉइंट के साथ बराबरी पर चल रही थी, पर हाफ टाइम खत्म होने तक बुल्स 5 पॉइंट से आगे थे। दूसरे हाफ में ज़बरदस्त वापसी की टाइटन्स ने और बुल्स को 36वें मिनट में ऑल आउट भी किया और मैच में फिर से वापसी की पर आखिरी समय तक बढ़त नहीं बना पाये, मैच के खत्म होने के बाद बुल्स 2 पॉइंट से आगे रही। इस मैच के बेस्ट रेडर रोहित कुमार जिन्होंने 11 रेड पॉइंट हासिल किए, बेस्ट डिफ़ेंडर रहे विनोद 4 टैकल पॉइंट के साथ, मैन ऑफ द मैट राहुल चौधरी और सुरेन्द्र को नाड़ा मोमेंट ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला साउथ इंडियन डार्बी में बुल्स को मिली जीत, 2 पॉइंट से बाज़ी मारी बुल्स ने और टाइटन्स को हराया 40' आखिरी रेड, बुल्स 3 पॉइंट से आगे हैं, टाइटन्स को एक पॉइंट मिला 40' टाइटन्स की आखिरी रेड एक पॉइंट मिला 39' दोनों टीम की खाली रेड कोई नाक नहीं किसी को 38' बुल्स ऑल आउट हुए, तेलुगू नजदीक आते हुए बुल्स के 37' तेलुगु को भी रेड में मिला एक पॉइंट 37' बुल्स को एक पॉइंट 36' राहुल ने एक रेड पॉइंट हासिल किया, बुल्स ने एक पॉइंट दिया 36' रोहित अंदर आए और रेड पर गए, खाली रेड, कोई अंक नहीं लेंगे बोनस मिला रोहित को 35' बुल्स का सुपर टैकल, संदीप बाहर 2 पॉइंट मिला बुल्स को रोहित अंदर 34' बुल्स को एक पॉइंट 34' संदीप ने फिर से रेड में एक पॉइंट दिलाया टाइटन्स को 33' संदीप नरवाल आए रेड पर, और कामयाब हुए, एक पॉइंट लेकर गए 33' निलेश ने टाइटन्स को दिलाया एक पॉइंट 32' पावन रेड पर टाइटन्स की तरफ से, विनोद बाहर हुए, बुल्स को मिला एक पॉइंट 32' राहुल आए रेड पर, बुल्स का अच्छा डिफेंस, राहुल बाहर 2 पॉइंट मिला बुल्स को सुपर टैकल का 31' बुल्स के 3 ही खिलाड़ी मैदान पर हैं, कोई अंक नहीं मिला 31' संदीप नरवाल रेड पर, सुपर टैकल का मौका, खाली रेड, कोई अंक नहीं टाइम आउट लिया है तेलुगु के कोच ने, बुल्स अभी भी 4 पॉइंट से आगे 30' दोनों ही टीम की खाली रेड, रोहित पहली बार मैच में बाहर हुए हैं 29' सुपर टैकल मौजूद है, राहुल रेड पर, खाली रेड 28' तेलुगु को रेड में मिला एक पॉइंट 27' दोनों ही टीमों की खाली रेड, कोई अंक नहीं 26' राहुल ने लगातार 2 रेड में 2 पॉइंट हासिल किए 25' करो या मरो की रेड रोहित की, एक पॉइंट हासिल किया रोहित ने 25' राहुल आए रेड पर और लिया एक पॉइंट 24' निलेश गए हैं रेड पर, वो भी खाली रेड करके लौटे 24' रोहित गए रेड पर खाली गई रे, कोई नाक नहीं मिला 23' दोनों ही टीमों को मिला एक एक पॉइंट 23' करो या मरो की रेड, पकड़े गए बुल्स को डिफेंस में मिला एक पॉइंट 22' रोहित फिर से रेड पर, खाली रेड रोहित की कोई अंक नहीं 22' निलेश गए हैं रेड पर, खाली रेड, कोई अंक नहीं 21' राहुल गए रेड पर टाइटन्स की तरफ से खाली रेड 21' हाफ टाइम के बाद बुल्स की पहली रेड, रोहित रेड पर, खाली गई रेड, एक बोनस पॉइंट मिला हाफ टाइम हुआ है और बुल्स अभी बढ़त बनाए हुए हैं मैच में, रोहित बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 20' दोनों ही टीमों की खाली रेड, हाफ टाइम हुआ बुल्स 5 पॉइंट से आगे हैं,बुल्स का बेहतरीन प्रदर्शन जारी 19' तेलुगु को मिला एक रेड पॉइंट 19' रोहित ने एक आसान रेड पॉइंट हासिल किया संदीप धुल बाहर 18' बुल्स को डिफेंस में मिला एक पॉइंट 17' रोहित रेड पर गए, खाली गई रेड कोई अंक नहीं 17' टाइटन्स को मिला एक रेड पॉइंट, निलेश ने दिलाया एक पॉइंट 16' टाइटन्स ऑल आउट हुए, मोहित ने मारी बाज़ी 15' बुल्स को रेड में एक पॉइंट, टाइटन्स पर ऑल आउट का खतरा 15' मोहित ने टैकल पॉइंट में बुल्स को एक पॉइंट दिलाया 14' बुल्स को 2 पॉइंट हासिल हुआ रेड में 14' दोनों ही टीमों की खाली रेड, किसी को कोई नाक नहीं 13' बुल्स की तरफ से रोहित रेड पर, खाली गई रेड, कोई अंक नहीं 13' तेलुगु की खाली रेड, कोई अंक नहीं मिला 12' बुल्स का बेहतरीन डिफेंस, एक पॉइंट हासिल किया, मूकबका बराबर 12' रोहित करो या मरो रेड पर, 1 पॉइंट चुरा ले गए रोहित 11' राहुल चौधरी रेड पर, खाली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 11' रोहित रेड पर अब तक 4 पॉइंट ले चुके हैं रोहित, कोई अंक नहीं मिला, खाली रेड 9' दोनों ही टीमों की खाली रेड, किसी को कोई पॉइंट नहीं 8' तेलुगु को पॉइंट मिला राहुल ने दिलाया है पॉइंट 8' रोहित ने एक बोनस पॉइंट हासिल किया 7' नीलेश ने तेलुगु को एक पॉइंट दिलाया, करो या मरो की रेड में, मोहित चिल्लर बाहर हुए 7' रोहित रेड पर आए हैं, बुल्स की खाली रेड, कोई अंक नहीं 6' राहुल चौधरी रेड पर, तेलुगु की तरफ से, खाली रेड राहुल की, कोई अंक नहीं टेक्निकल टाइम आउट लिया गया है बुल्स द्वारा 6' बुल्स की तरफ से रोहित फिर से रेड पर, एक पॉइंट हासिल किया, सुरजीत बाहर 5' तेलुगू को भी एक पॉइंट, विनोद ने विनोद का शिकार किया, एक पॉइंट मिला 5' संदीप नरवाल आए हैं रेड पर और नाड़ा को बाहर करते एक पॉइंट लिया 4' बुल्स की तरफ से रोहित रेड पर, खाली रेड कोई अंक नहीं 4' राहुल ने रेड में एक पॉइंट हासिल किया, तेलुगु फिर से आगे 3' नीलेश रेड पर गए हैं, खाली रेड टाइटन्स की, कोई अंक नहीं 3' रोहित रेड पर बुल्स की तरफ से, 2 पॉइंट हासिल किया रोहित ने 2' तेलुगु को डिफेंस में भी एक पॉइंट हासिल हुआ 2' तेलुगु को रेड में एक पॉइंट हासिल हुआ 1' रोहित आए हैं बुल्स की तरफ से रेड करने, खाली गई रेड 1' टाइटन्स की पहली रेड, राहुल गए हैं रेड पर शेर की तरह खाली रेड, कोई अंक नहीं बुल्स ने टॉस जीता और तेलुगु को रेड के लिए आमंत्रित किया है इन दोनों टीमों के मैच को साउथ इंडियन डार्बी के नाम से भी जाना जाता है बस अबसे कुछ ही देर बाद दोनों ही टीमें और मशहूर कलाकार रकुलप्रीत राष्ट्रगान गाने के लिए मैदान में होंगे अब तक इन दोनों टीमों के बीच में कुल सात मुक़ाबले हुए हैं जिसमें चार मुकाबलों में बेगलुरु बुल्स ने बाज़ी मारी है वहीं तेलुगु के हाथ सिर्फ दो ही जीत लगी है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था।
आज कबड्डी के इस दंगल में राष्ट्रगान गाने के लिए आ रही हैं मशहूर कलाकार रकुलप्रीत
नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के हैदराबाद लेग का तीसरा दिन है। आज हैदराबाद लेग में एक ही मैच खेला जाएगा, और इस मुक़ाबले में आमने सामने होंगे तेलुगु टाइटन्स vs बेंगलुरु बुल्स। पॉइंट्स टेबल में जहां बुल्स 13 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर तो वहीं दूसरी ओर तेलुगु टाइटन्स 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर जमी हुई है। अपने पिछले मैच में जहां बुल्स ने पुणे को 2 पॉइंट से हराया था वहीं तेलुगु टाइटन्स ने अपने खेले गए आख़िरी मैच में बंगाल वारियर्स को 17 अंको से पराजित किया था।