Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (36-28 FT): तेलुगु टाइटन्स ने दबंग दिल्ली को हराया

13565374_10208736017832126_1486869154_n



तेलुगु टाइटंस


36



13576480_10208736017992130_1510509436_n



दबंग दिल्ली


28


स्कोर कार्ड

मंगलवार को बंगाल लेग के खेले गए आखिरी दिन के पहले मुक़ाबले में तेलुगु टाइटन्स और दबंग दिल्ली हुए आमने सामने। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमें काफी संभाल कर खेल रही थी पर हाफ टाइम से ठीक एक मिनट पहले दिल्ली अपना सय्यम खो बैठी और 8-8 से बराबर में टाइटन्स को 6 पॉइंट की लीड देते हुए हाफ टाइम तक स्कोर 14-6 कर दिया। दिल्ली ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी की और कप्तान मेराज ने टाइटन्स को अल्ल आउट तक भी पहुंचाया पर टाइटन्स के स्टार खिलाड़ी राहुल ने अपनी टीम को लगातार लीड में रखा और दूसरे हाफ के खत्म होने तक टाइटन्स ने 8 पॉइंट की बढ़त बनाई रखी और इस मुकाबले को जीत लिया, इस मैच के बेस्ट रेडर राहुल चौधरी, 14 रेड पॉइंट के साथ, बेस्ट डिफेंडर रहे जसमेर सिंह, 5 टैकल पॉइंट के साथ, मैन ऑन द मैट रहे जसमेर सिंह, मोमेंट ऑफ द मैच का पुरूसकार राहुल चौधरी को मिला। 40' एक रेड पॉइंट लिया सुकेश ने रेड में लिया और जीत हासिल की टाइटन्स ने 40' मेराज शेख रेड पर, और बेहतरीन डिफेंस संदीप का, एक पॉइंट हासिल किया टाइटन्स ने 39' दोनों टीम की खाली रेड, किसी को कोई अंक नहीं 38' बेहतरीन टैकल टाइटन्स का, एक पॉइंट हासिल किया डिफेंस में 37' बेहतरीन टैकल किया दिल्ली ने, एक पॉइंट हासिल किया, टाइटन्स के नजदीक आते हुए 37' मेराज रेड पर, पॉइंट की कोशिश, डैश किए गए मेराज, एक पॉइंट मिला टाइटन्स को 37' मेराज फिर से रेड में, 2 पॉइंट रेड में और 2 पॉइंट ऑल आउट का लेकर लौटे मेराज, टाइटन्स हुए ऑल आउट 36' राहुल रेड पर, 2 पॉइंट मिला टाइटन्स को ऑल आउट से बचे 35' मेराज के पास मौका है टाइटन्स को ऑल आउट करने का, 2 पॉइंट लेकर लौटे मेराज, एक खिलाड़ी बचा टाइटन्स का 34' राहुल रेड पर, टाइटन्स पर ऑल आउट का खतरा, तीन ही खिलाड़ी हैं उनके पास, खाली हाथ लौटे 34' सिलवामनी रेड पर आए हैं दिल्ली के लिए, रेफरल मांगा गया है टाइटन्स के जरिये, एक पॉइंट मिला दिल्ली को 33' सुपर टैकल किया टाइटन्स ने, 2 पॉइंट हासिल हुआ टाइटन्स को 32' राहुल रेड पर, एक पॉइंट हासिल किया रेड पर 32' सिलवामनी की रेड, सुपर रेड कर के लौटे, टाइटन्स के तीन खिलाड़ी बाहर 30' दोनों टीम की खाली रेड 29' करो या मरो रेड पर दिल्ली के मेराज, पकड़े गए, एक पॉइंट टाइटन्स को 29' राहुल अंदर आए हैं और रेड पर भी गए, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे 28' करो या मरो रेड प्रपंजन की, बेहतरीन टैकल दिल्ली का एक पॉइंट हासिल किया, एक टेक्निकल पॉइंट टाइटन्स को 28' मेराज फिर से रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे 27' करो या मरो रेड पर सिलवामनी, संदीप नरवाल ने ग़लती की, 2 पॉइंट लेकर लौटे रेड में 26' संदीप नरवाल रेड पर, खाली रेड, कोई अंक नहीं मिला 26' मेराज रेड पर, उनकी 11वीं रेड, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे 25' राहुल रेड पर, बेहतरीन टैकल किया दिल्ली के डिफेंस ने, रेफरी के फैसला पेंडिंग है, 3 पॉइंट मिला टाइटन्स को, सुपर रेड मिली, राहुल की आज के मुक़ाबले की दूसरी सुपर रेड, और सुपर टेन भी मिला 25' प्रपंजन की रेड, पकड़े गए, दोनों ही टीमों को मिला एक पॉइंट 24' मेराज रेड पर दिल्ली के लिए, एक रेड पॉइंट लेकर लौटे, संदीप को किया बाहर 23' काशी रेड पर, टैकल किए गए, एक पॉइंट टाइटन्स को मिला 23' एक बेहतरीन टैकल दिल्ली का प्रपंजन को किया बाहर, एक पॉइंट मिला दिल्ली को डिफेंस में 22' दोनों ही टीमों की खाली रेड, किसी को कोई अंक नहीं मिला 21' मेराज रेड पर, अपनी टीम को कुछ देर के लिए ऑल आउट से बचाने की कोशिश, पर ऑल आउट हुए दिल्ली 21' हाफ टाइम के बाद टाइटन्स पहली रेड, पॉइंट की कोशिश, एक पॉइंट लेकर लौटे, संकेत को लगी चोट, दिल्ली पर ऑल आउट का खतरा हाफ टाइम के खत्म होने के बाद स्कोर 14-8 है, टाइटन्स दिल्ली से 6 पॉइंट से आगे है, मैच काफी रोमांचक मोड़ पर है, दूसरे हाफ में दिल्ली वापसी करना चाहेगी 20' दोनों टीमों की खाली रेड, किसी को कोई अंक नहीं 19' काशी रेड पर, डैश किया टाइटन्स ने एक पॉइंट मिला 18' राहुल रेड पर टाइटन्स के लिए, पॉइंट की कोशिश, सुपर रेड राहुल की, 2पॉइंट हासिल करके लौटे 18' एक पॉइंट हासिल किया टाइटन्स ने रेड में 17' काशी रेड पर, पॉइंट की कोशिश, 2 पॉइंट लेकर गए काशी, स्कोर बराबर 16' टाइटन्स के लिए प्रपंजन रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खाली रेड, कोई अंक नहीं 16' मेराज रेड पर, पॉइंट की कशिश, खाली रेड, कोई अंक नहीं 15' दोनों टीमों की खाली रेड, कोई अंक नहीं किसी को 14' रेड करने आए राहुल, डैश कर दिये गए, राहुल, एक एक पॉइंट दोनों को मिला 14' करो या मरो रेड पर दिल्ली के खिलेडी, एक पॉइंट मिला टाइटन्स को डिफेंस में 13' काशी रेड पर, पॉइंट की कोशिश, किक की कोशिश, खाली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 12' संदीप नरवाल रेड पर टाइटन्स के लिए, पॉइंट की कोशिश, एक पॉइंट लिया बोनस के रूप में 12' मेराज रेड पर, बेहतरीन डैश किया मेराज को, एक पॉइंट टाइटन्स को मिला, स्कोर बराबर 11' नीलेश आए हैं रेड पर, बेहतरीन टैकल किया नीलेश को, संकेत ने, एक पॉइंट दिल्ली को 11' काशी रेड पर दिल्ली के लिए, कोई अंक नहीं खाली रेड 10' संदीप की खाली रेड, कोई अंक नहीं 9' मेराज परसूट की कोशिश में, पर खाली हाथ लौटे शेख, कोई अंक नहीं स्कोर बराबर 8' करो या मरो रेड पर सिलवामनी, एक पॉइंट हासिल किया डिफेंस में टाइटन्स ने 8' करो या मरो रेड पर राहुल, बेहतरीन टैकल दिल्ली का एक पॉइंट हासिल किया 7' काशी की रेड, टच की अपील की है, रेफरी का फैसला पेंडिंग, एक पॉइंट मिला दिल्ली को, टच पॉइंट में 6' राहुल करो या मरो रेड पर, एक पॉइंट फिर से हासिल किया हैंड टच में 6' काशी रेड पर, पॉइंट की भरपूर कोशिश, खाली रेड, कोई अंक नहीं 5' राहुल रेड पर, टाइटन्स के लिए, बोनस की कोशिश, खाली रेड, कोई अंक नहीं 5' मेराज आए हैं रेड पर दिल्ली क एलिए, 2 पॉइंट हासिल किए मेराज ने अपनी दूसरी रेड पर, स्कोर बराबर 4' नीलेश आए हैं रेड पर टाइटन्स के लिए, पॉइंट्स की कोशिश, खाली हाथ लौटे 4' दिल्ली के लिए सिलवामनी रेड पर, फिर से खाली हाथ लौटे 3' करो या मरो रेड पर राहुल टाइटन्स का, एक रेड पॉइंट लेकर लौटे 3' करो या मरो रेड पर काशी, संदीप का बेहतरीन टैकल, एक पॉइंट टाइटन्स को 2' नीलेश आए हैं टाइटन्स के लिए रेड पर, पॉइंट की कोशिश, ये भी खाली हाथ लौटे, अब तक कोई पॉइंट नहीं 2' दिल्ली के लिए कप्तान मेराज आए हैं रेड पर, खाली गई ये भी रेड 1' राहुल आए हैं टाइटन्स के लिए पहली रेड पर, बोनस की कोशिश, खाली हाथ लौटे 1' दिल्ली की पहली रेड, सिलवामनी आए हैं रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खाली रेड तेलुगु ने टॉस जीत कर कोर्ट चुना है दोनों ही टीमें मैट पर आ चुकी हैं और साथ राष्ट्रगान गाने के लिए डॉक्टर पलाश भी मैट पर मौजूद हैं, बस अबसे कुछ ही देर में शुरू होगा असली पंगा नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के बंगाल लेग का आख़िरी दिन है। आज बंगाल लेग के आख़िरी दिन दो मैच खेला जाएगा। आज पहले मुक़ाबले में जहां आमने सामने होंगे तेलुगु टाइटन्स और दबंग दिल्ली तो दूसरा मुक़ाबला है मेजबान बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच। सोशल मीडिया पर इन दोनों टीमों के बीच जहां टाइटन्स के 73% फैंस हैं वहीं दिल्ली को 27% समर्थन मिला है

अब ज़रा बात पहले मैच की कर ली जाए तो, तेलुगु टाइटन्स अंक तालिका में 32 अंको के साथ तीसरे स्थान पर काबिज़ है, जबकि 20 प्वाइंट्स लेकर दबंग दिल्ली सातवें पायदन पर हैं। यानि आज का मुक़ाबला तीसरे और सातवें पायदान की टीम के बीच में है। आज राष्ट्रगान के लिए कबड्डी के मैट पर आएंगे पॉप सिंगर डॉक्टर पलाश

दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में जीत हासिल की है और इसी जीत के हौसले साथ वो इस मुक़ाबले में खेलने उतरेंगे।

पिछले तीनों सीज़न टाइटन्स के लिए बेहद निराशाजनक रहे हैं। जब भी बेहतर प्रदर्शन की ज़रूरत थी ये टीम असफल रही है। इस टीम ने नीलामी में अपने कप्तान राहुल चौधरी और सुकेश हेगड़े को रीटेन किया है। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन रेडिंग की है। टीम को और मजबूत बनाने के लिए टाइटन्स ने नीलामी में अब तक के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर संदीप नरवाल को टीम में लिया है। 23 वर्षीय ये खिलाड़ी अब तक के सबसे बेहतरीन खोज रही है। संदीप ने कुल 46 मैचों में 119 डिफेंस पॉइंट्स और 147 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मुक़ाबले हुए हैंं जिनमें आज तक दिल्ली ने जीत का स्वाद नहीं चखा है, 6 में जीत तेलुगु को मिली है तो एक मैच ड्रॉ रहा है। क्या आज वह दिन होगा जब दिल्ली तेलुगु को शिकस्त देकर इतिहास रचेगा। संदीप धुल और जसमेर सिंह गुलिया के आने से ये टीम काफी संतुलित हो गई है। माना जा रहा है कि ये इस सीज़न कि सबसे बेहतरीन टीम हो सकती है।
सीज़न-3 में दिल्ली ने आखिरी स्थान पर अपना सफर ख़त्म किया था। जैसा की उम्मीद किया गया था टीम ने 17 बदलाव किए हैं। पिछले सीज़न से उन्होंने अपने दो खिलाड़ी रीटेन किए हैं जो रेडर काशीलिंग अड़के और सेलवामनी कुमार हैं। इनके अलावा टीम में पूर्व पटना रेडर दीपक नरवाल भी हैं। 20 वर्षीय ये खिलाड़ी इस टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
दिल्ली की इस सीज़न की सबसे बड़ी खरीद तेलुगू टाइटन्स के ऑलराउंडर मेराज शेख हैं। जो इस पूरे टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी हैं। जिनके नाम 30 डिफ़ेंड और 56 रेड पॉइंट्स हैं। इन खिलाड़ियों को देखते हुए दिल्ली के लिए ये सीज़न अच्छा हो सकता है।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications