Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (35-23): जयपुर को हराकर तेलुगु सेमीफ़ाइनल में पहुंची




तेलुगु टाइटंस


35





जयपुर पिंक पैंथर्स


23


स्कोर कार्ड

दिल्ली लेग के पहले दिन आज दो मुक़ाबले खेले गए, जहां मेज़बान दबंग दिल्ली ने 41-20 से बंगाल वॉरियर्स को शिकस्त दी, तो दूसरे अहम मुक़ाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-23 से मात देकर तेलुगु टाइटंस ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई। इस मैच के हीरो एक बार फिर रहे राहुल चौधरी जिन्होंने सीज़न-4 का पांचवां सुपर-10 हासिल करते हुए 11 अंक हासिल किए और तेलुगु को जीत दिलाई। राहुल चौधरी को बेस्ट रेडर का अवॉर्ड दिया गया। दिल्ली लेग का कल दूसरा दिन है जहां सिर्फ़ एक मुक़ाबला खेला जाएगा, पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच। टूर्नामेंट के हिसाब से इस मैच का कोई बहुत बड़ा महत्व तो नहीं, लेकिन पटना की नज़र इस मैच को जीतकर अपने घर में मिली दिल्ली से हार का बदला ज़रूर लेना चाहेंगे। आज के लिए इतना ही, हमें दीजिए इजाज़त, कल फिर होगी मुलाक़ात। जयपुर, पटना और टाइटंस सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई हैं, राहुल चौधरी को मिले 11 रेड प्वाइंट्स 40' आज की आख़िरी रेड, पकड़ाए गए रेडर लेकिन फिर भी जीत टाइटंस की और इसी के साथ तेलुगु टाइटंस ने बनाई सेमीफ़ाइनल में जगह 40' परवीन की रेड जयपुर के लिए, और एक अंक ले गए 40' निलेश शलुंके की रेड टाइटंस के लिए, और ख़ाली गई रेड 39' एक और अंक मिला जयपुर को, महिपाल की रेड और संदीप का किया शिकार 39' रुपेश की रेड और पकड़े गए, एक अंक मिला जयपुर को 38' तुषार पाटिल की रेड और संदीप नरवाल का शानदार टैकल, एक और अंक मिला टाइटंस को 38' विनोद की जगह रुपेश तोमर को टाइटंस ने बदला है, और आते ही रेड किया, लेकिन अंक नहीं मिला 37' राजेश नरवाल की रेड और जसमेर का शानदार टैकल, एक और अंक मिला टाइटंस को 36' तुषार की रेड और एक और अंक लिया वह भी राहुल चौधरी का शिकार 36' राहुल चौधरी की रेड और एक और बोनस अंक मिला राहुल को 35' एक बार फिर तुषार रेड के लिए आए हैं, शानदार रेड, टच प्वाइंट के साथ साथ बोनस भी ले गए, बेहतरीन प्रदर्शन तुषार का 34' तुषार पाटिल की रेड और एक अंक और ले गए तुषार, संदीप का किया शिकार 33' राहुल चौधरी की एक और रेड और सुपर रेड, दो का शिकार और एक बोनस अंक, टाइटंस को मिला 3 अंक 32' राहुल चौधरी की रेड और एक अंक और ले गए राहुल 31' एक और अंक मिला जयपुर को, तुषार पाटिल ले गए एक अंक और 30' राजेश नरवाल की रेड और जसमेर का शानदार टैकल, एक और अंक मिला टाइटंस को 29' राहुल चौधरी की रेड और एक अंक बोनस के तौर पर ले गए राहुल 28' निलेश शलुंके की करो या मरो की रेड और पकड़े गए निलेश, एक और अंक जयपुर को मिला 28' राजेश नरवाल की रेड और विनोद का किया शिकार, एक अंक मिला जयपुर को 27' परवीन नरवाल की करो या मरो की रेड, और पकड़ा गए एक और अंक मिला टाइटंस को 26' राहुल चौधरी की करो या मरो की रेड और राहुल ने दोनों खिलाड़ियों का शिकार किया और एक बार फिर जयपुर ऑलआउट 25' रण सिंह की रेड और ख़ाली गई रेड 24' एक और अंक मिला टाइटंस को 22' लगातार दो अंक मिलता हुआ जयपुर पहले रण सिंह ने दो अंक लाया और फिर सुपर टैकल भी किया, एक से तीन खिलाड़ी अब जयपुर के पास 22' निलेश की रेड और एक और अंक ले गए, टाइंटस पर एक बार फिर ऑलआउट का ख़तरा 21' एक बार फिर शानदार टैकल निलेश का, तुषार पाटिल का किया शिकार, एक और अंक टाइटंस को 21' राहुल चौधरी की रेड, और ख़ाली गई रेड दूसरा हाफ़ शुरू... टाइटंस अगर आज जीती तो पटना और जयपुर के बाद सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी पहले हाफ़ के बाद टाइटंस के पास 10 अंको की बढ़त 20' हाफ़ टाइम से पहले की आख़िरी रेड में निलेश शलुंके की, और शानदार सुपर रेड, तीन अंक ले गए निलेश और इसी के साथ पहला हाफ़ ख़त्म 20' महिपाल की रेड जयपुर के लिए, ख़ाली गई रेड 19' जयपुर की ओर से रेड और टैकल किए गए, एक और अंक मिला टाइटंस को 18' राहुल चौधरी एक बार फिर आए हैं रेड के लिए, और ख़ाली गई रेड 17' निलेश शलुंके की करो या मरो की रेड, और पकड़े निलेश, एक अंक मिला जयपुर को 17' जयपुर से तुषार पाटिल की रेड, और संदीप का शानदार टैकल, एक और अंक मिला टाइटंस को 16' राहुल चौधरी एक बार फिर रेड में, इस बार अंक नहीं मिला 16' अमित नागर की रेड और एक अंक बोनस का ले गए 15' जयपुर ऑलआउट, बोनस अंक जयपुर को मिला और 3 अंक टाइटंस को मिला 14' राहुल की करो या मरो की रेड, और राहुल कामयाब, राहुल की 100वीं रेड प्वाइंट सीज़न 4 में, एक और अंक तेलुगु को 13' जयपुर को एक अंक मिला, संदीप की डैश करने की कोशिश, रेफ़री ने एक अंक जयपुर को दिया, तेलुगु का चैलेंज रेडर आउट, रिव्यू की मांग, अगर रिव्यू कामयाब हुआ तो एक अंक टाइटंस को मिलेगा और रेडर बाहर होंगे, अगर रिव्यू नाकाम तो जयपुर को एक अंक, रिव्यू क़ामयाब, एक और अंक तेलुगु को, और जयपुर को ऑलआउट का ख़तरा, तेलुगु को टेक्निकल प्वाइंट, रण सिंह ने देरी से रेड किया था 13' राजेश नरवाल की रेड और संदीप नरवाल का शानदार टैकल, एक और अंक मिला तेलुगु को 12' अंदर आते ही रादुल की रेड, और आते ही रण सिंह का किया शिकार, तेलुगु को बढ़त 11' तुषार पाटिल की करो या मरो की रेड और लॉबी में चले गए तुषार, और एक अंक तेलुगु को मिला, राहुल अंदर 10' संदीप नरवाल की रेड, जयपुर का 6 का डिफ़ेंस, कोई अंक नहीं मिला 9' निलेश शलुंके की करो या मरो की रेड, अमित और रण का शानदार टैकल, राहुल के बाद निलेश भी बाहर, जयपुर को एक अंक की बढ़त 8' जयपुर से अजय कुमार की रेड और ख़ाली गई रेड 7' महिपाल की करो या मरो की रेड, और टैकल किए गए, जसमेर का शानदार टैकल, स्कोर बराबर 6' तेलुगु के लिए संदीप की रेड, काफ़ी तेज़ रेड, लेकिन अंक नहीं मिला 5' निलेश शलुंके की रेड और राजेश नरवाल का किया शिकार, एक अंक मिला तेलुगु को 4' राहुल चौधरी करो या मरो की रेड में, और कोई अंक नहीं मिला, लिहाज़ा राहुल बाहर, एक और अंक जयपुर को मिला 3' महिपाल की रेड और शनदार रेड, संदीप धुल का बड़ा शिकार 3' जयपुर की करो या मरो की रेड के साथ तुषार पाटिल, और बड़ा शिकार किया, संदीप नरवाल को किया आउट, स्कोर बराबर 1' राहुल चौधरी की रेड और आते ही रेड प्वाइंट ले गए राहुल, तेलुगु ने खोला खाता 1' जयपुर से पहली रेड के साथ आए हैं राजेश नरवाल, ख़ाली गई रेड मैच शुरू... जयपुर ने आज जसवीर और शब्बीर को आराम दिया है... दोनों ही टीमें दंगल में आ चुकी हैं, तेलुगु की नज़र आज जीत के साथ सेमीफ़ाइनल की तीसरी टीम बनने पर होगी। बस कुछ पलों का इंतज़ार और फिर एक बड़ा मुक़ाबला होगा शुरू... नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के दिल्ली लेग का पहला दिन है। आज दूसरे मुक़ाबले में आमने सामने होंगे तेलुगु टाइटंस और जयपुर पिंक पैंथर्स। नंबर-2 पर मौजूद जयपुर की नज़र जहां इस मुक़ाबले को जीतकर पहला स्थान लेने की होगी, तो तेलुगु टाइटंस जयपुर को शिकस्त देते हुए सेमीफ़ाइनल में स्थान पक्का करने के इरादे से उतरेंगे।

अगर प्वाइंट टेबर पर नज़र डालें तो इस मैच की अहमियत मालूम हो जाती है, पटना और जयपुर जहां पहले ही सेमीफ़ाइनल में जगह बना चुके हैं, तो अब तीसरी और चौथी टीम की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है। आज अगर तेलुगु जीत जाते हैं तो फिर कुछ हद तक तीसरी टीम की तस्वीर साफ़ हो जाएगी। इस मैच पर मुम्बा, पुनेरी और बेंगलुरू की भी नज़र है, जिसकी वजह है ये अंक तालिका।

जयपुर की उम्मीदें जहां एक बार फिर जसवीर और राजेश नरवाल पर होंगी, तो तेलुगु टाइटंस को भरोसा है अपने स्टार रेडर राहुल चौधरी और डिफेंडर संदीप नरवाल पर। इन दोनों की जोड़ी अगर चल गई तो फिर जयपुर को शिकस्त देने में ज़्यादा दिक्कत नहीं आएगी। यानी आज भी एक बेहद रोमांचक मैच की होगी उम्मीद, तो बस हो जाइए तैयार एक रोमांचक और ज़ोरदार मुक़ाबले के लिए जो होगा रात 9 बजे शुरू लेकिन लाइव अपडेट्स के साथ हम अभी से हैं तैयार, बने रहिए हमारे साथ।