तेलुगु टाइटन्स32 |
पुनेरी पलटन29 |
लाइव स्कोर कार्ड
शुक्रवार को बेंगलुरु लेग के आखिरी दिन के खले गए पहले मुकाबले में तेलुगु और पुणे आमने सामने हुई पुणे की तरफ से आज उनके कप्तान मंजीत चिल्लर टीम में नहीं खेल पाए मैच की शुरुआत से ही पुणे ने तेलुगु पर दबाव बनाये रखा और बढ़त बनाई राखी, हाफ टाइम तक स्कोर 15-17 था और पुणे 2 अंकों से बढ़त बनाये हुई थी, पर मैच के दुसरे हाफ में तेलुगु ने बेहतरीन खेल दिखाया और पलटवार किया तेलुगु ने फिर लगातार लीड बने राखी और दुसरे हाफ के ख़त्म होने तक स्कोर को आगे बनाये रखा मैच के ख़त्म होने तक तेलुगु ने 3 पॉइंट से जीत हासिल की 40' आखिरी रेड पुणे की, और मैच की भी आखिरी रेड है ये, पुणे की जीत पक्की है, एक पॉइंट हासिल किया रेड में, और इसी के साथ तेलुगु की जीत, 33 पॉइंट से इस मुकाबले को जीत लिया है तेलुगु ने 40' आखिरी रेड तेलुगु की, बेहतरीन टैकल पुणे का पर वक़्त उनके हाथ से निकल चुका है, एक पॉइंट हासिल किया 39' एक बेहतरीन टैकल तेलुगु का, एक पॉइंट हासिल किया और लीड को और मज़बूत किया 39' अजय की महत्वपूर्ण रेड, बेहतरीन टैकल तेलुगु का एक पॉइंट किया हासिल इस अहम मोड़ पर 38' निलेश की रेड तेलुगु के लिए, पॉइंट की कोशिश रहेगी, वक़्त बिता कर खाली हाथ लौटे 38' बेहतरीन टैकल तेलुगु का, एक पॉइंट हासिल किया और बढ़त को और आगे बढाया 37' दीपक रेड पर पुणे की तरफ से, एक पॉइंट हासिल किया रेड में, लीड को किया कम 37' तेलुगु की रेड, खली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं मिला टीम को 36' दीपक की रेड, कोई अंक नहीं खली हाथ लौटे टाइम आउट लिया गया दोनों ही टीमों की तरफ से 36' राहुल रेड पर पकडे गए, एक पॉइंट हासिल किया पुणे ने लीद को कम करने कोशिश 35' बेहतरीन टैकल [पुणे का, एक पॉइंट हासिल किया, राहुल को कोर्ट के बाहर किया 35' राहुल रेड पर तेलुगु के लिए, एक बेहतरीन रेड पॉइंट के साथ वापस लौटे 34' एक पॉइंट हासिल किया तेलुगु ने, बेहतरीन टैकल के रूप में, लीड को बढ़ाते हुए 34' तेलुगु की रेड, निलेश रेड पर, बेहतरीन टैकल पुणे का एक पॉइंट हासिल किया पुणे ने टाइम आउट लिया गया है पुणे के कोच की तरफ से, स्कोर 24-22 है तेलुगु 2 पॉइंट से लीड करती हुई 33' संदीप रेड पर आये हैं, तेलुगु की तरफ से, पॉइंट की कोशिश, कोई अंक नहीं 32' दीपक रेड पर पुणे के लिए, कोई अंक नहीं 32' एक टेक्नीकल पॉइंट हासिल किया पुणे ने 31' करो या मरो रेड पर पुणे के खिलाडी, एक टच पॉइंट हासिल किया 31' करो या मरो रेड पर, तेलुगु के खिलाडी, एक पॉइंट लेकर गए 30' पुणे की रेड, खली गई, कोई अंक नहीं 27' दोनों टीमों की खली रेड, किसी को कोई अंक नहीं 25' तेलुगु की खली रेड 25' बेहतरीन टैकल तेलुगु का, एक पॉइंट हासिल किया राहुल चौधरी का तेलुगु के लिए 400 रेड पॉइंट 25' बेहतरीन टैकल तैतंस का, पुणे हुई आल आउट और तेलुगु ने बने लीड 24' करो या मरो रेड पर पुणे के खिलाडी, एक पॉइंट हासिल किया तेलुगु ने डिफेन्स में 24' करो या मरो रेड पर अजय, बेहतरीन टैकल पकडे गए, एक पॉइंट मिला तेलुगु को 23' पुणे की तरफ से अजय रेड पर, खली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 23' तेलुगु की तरफ से हुई रेड, खली गुई रेड, कोई अंक नहीं खली हाथ लौटे 22' बेहतरीन टैकल पुणे का, एक पॉइंट हासिल किया पुणे ने रेड में 22' करो या मरो रेड पर, पकडे गए, एक टैकल पॉइंट मिला तेलुगु को 21' तेलुगु की खली रेड हाफ टाइम के बा, दोनों ही टीमों का ज़बरदस्त मुकाबला चलता हुआ 21' हाफ टाइम के बाद पहली रेड पुणे की, खालीं रेड, कोई अंक नहीं मिला हाफ टाइम के बाद स्कोर 15-17 पुणे दो अंको से बढ़त बनाये हुए हैं इस गेम में 20' दोनों टीमों की खली रेड, किसी को कोई अंक नहीं 19' निलेश रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 18' एक रेड पॉइंट हासिल किया तेलुगु ने, लीद और भी कम होती हुई 17' एक रेड पॉइंट हासिल किया तेलुगु ने लीद को धीरे धीरे कम करते हुए 17' पुणे की रेड, बहारीन टैकल तेलुगु का, संदीप को बाहर किया, एक पॉइंट हासिल किया 16' बेहतरीन टैकल पुणे का, एक पॉइंट हासिल किया पुणे ने टैकल में 15' खली रेड पुणे की, कोई अंक नहीं मिला, खली हाथ लौटे 15' बेहतरीन टैकल तेलुगु का, एक पॉइंट हासिल किया लीद को कम करने की कोशिश 14' करो या मरो रेड पर्रहुल, एक पॉइंट हासिल किया पुणे ने, राहुल बाहर हुए 14' पुणे की रेड, जसमेर रेड पर, खाली रेड, कोई अंक नहीं 13' बेहतरीन टैकल पुणे का एक पॉइंट हासिल किया 13' राहुल रेड पर तेलुगु के लिए, खाली रेड, कोई अंक नहीं 12' बेहतरीन टैकल पुणे का, एक टैकल पॉइंट हासिल किया पुणे ने लीद बढती हुई 11' पुणे की तरफ से रेड पर जस्मीर, बेहतरीन टैकल तेलुगु का एक पॉइंट हासिल किया 11' सुकेश रेड पर तेलुगु की तरफ से, बोनस की कोशिश, खली रेड जी 9' दोनों ही टीमों की खाली रेड, किसी को कोई अंक नहीं 8' पुणे की रेड, बेहतरीन टैकल तेलुगु का, एक टैकल पॉइंट हासिल किया 8' एक रेड पॉइंट हासिल किया तेलुगु ने, स्कोर आगे बढ़ता हुआ 6' एक रेड पॉइंट हासिल किया पुणे ने, बेहतरीन रेड 6' बेहतरीन टैकल पुणे का, आल आउट हुई तेलुगु 5' एक रेड पॉइंट मिला पुणे को, बढ़त और भी बढती हुई 5' राहुल ने एक रेड पॉइंट दिलाया, आल आउट का खतर अभी भी बरकरार 4' तेलुगु पर आल आउट का खतरा, एक और रेड पॉइंट मिला पुणे को 4' करो या मरो रेड में, एक पॉइंट मिला पुणे को 3' एक रेड पॉइंट हासिल किया तेलुगु ने 2' दोनो टीमों ने एक एक अंक हासिल किया 1' एक रेड पॉइंट हासिल किया पुणे ने 1' टाइटन की पहली रेड, एक पॉइंट हासिल किया पहली रेड में आज राष्ट्रगान गाने के लिए आये हैं मशहूर गायक और संगीतकार रघु दिक्षित दोनों ही टीमें मैदान पर आ चुकी हैं, अबसे कुछ ही देर में शुरू होगा असली पंगा इन दोनों के बीच खेले गए सात मुकाबलों में चार में टाइटन्स को जीत मिली है जबकि दो मुक़ाबला पुणे के नाम रहा है, वहीं एक मुक़ाबला टाई पर ख़त्म हुआ।नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के बैंगलोर लेग का चौथा और आख़िरी दिन है। आज बैंगलोर लेग के आख़िरी दिन दो मैच खेला जाएगा। आज पहले मुक़ाबले में जहां आमने सामने होंगे तेलुगु टाइटन्स और पुनेरी पलटन तो दूसरा मुक़ाबला मेज़बान बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच है। अब ज़रा बात पहले मैच की कर ली जाए तो, तेलुगु टाइटन्स अंक तालिका में 24 अंको के साथ पांचवें स्थान पर काबिज़ है, जबकि 28 प्वाइंट्स लेकर पुनेरी पलटन तीसरे पायदन पर हैं। अपने पिछले मैच में जहां तेलुगु टाइटन्स ने मेज़बान बेंगलुरु बुल्स को 8 पॉइंट से हराया था वहीं पुनेरी पलटन का आखिरी मुक़ाबला बंगाल के साथ टाई रहा था। एक तरफ जीत के हौसले के साथ टाइटन्स की टीम मैदान में आएगी वहीं दूसरी तरफ पुणे की टीम भी इस मुक़ाबले को जीतना चाहेगी। पिछले तीनों सीज़न टाइटन्स के लिए बेहद निराशाजनक रहे हैं। जब भी बेहतर प्रदर्शन की ज़रूरत थी ये टीम असफल रही है। इस टीम ने नीलामी में अपने कप्तान राहुल चौधरी और सुकेश हेगड़े को रीटेन किया है। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन रेडिंग की है। टीम को और मजबूत बनाने के लिए टाइटन्स ने नीलामी में अब तक के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर संदीप नरवाल को टीम में लिया है। 23 वर्षीय ये खिलाड़ी अब तक के सबसे बेहतरीन खोज रही है। संदीप ने कुल 46 मैचों में 119 डिफेंस पॉइंट्स और 147 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। संदीप धुल और जसमेर सिंह गुलिया के आने से ये टीम काफी संतुलित हो गई है। माना जा रहा है कि ये इस सीज़न कि सबसे बेहतरीन टीम हो सकती है। स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी में पुणे की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही थी। पर अब उनका सितारा बुलंद होता नज़र आ रहा है क्योंकि पिछले सीज़न में उन्होंने तीसरे स्थान पर सफर ख़त्म किया था। जो उनका अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है जिसे वो सीज़न 4 में जारी रखना चाहेंगे। इस बार नीलामी में उन्होंने काफी सोच समझ कर खिलाड़ियों को अनुबंधित किया है। और सबसे बड़ी बात ये है कि अपने दो बड़े स्टार्स को रीटेन किया है जिनमें मंजीत चिल्लर और दीपक निवास हूडा हैं जिन्होंने पिछले सीज़न में उन्हें सेमीफ़ाइनल तक पहुंचाया था। जहां एक तरफ मंजीत ने खुद को बेहतरीन रूप से साबित किया है वहीं दूसरी ओर हूडा धीरे-धीरे ही सही पर एक बड़े मैच विनर बन कर उभरे हैं। अपने खेले गए 41 मैचों में इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 216 रेड पॉइंट्स और 41 सफल टैकल्स किए हैं। पर इस बार इन्होंने महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में दबंग दिल्ली के कप्तान रविंदर पहल को टीम में चुना है। पहल ने 34 मैचों में 104 कामयाब टैकल किए हैं। पहल के साथ साथ पुणे ने बेंगलुरु बुल्स के सीज़न-2 से स्टार खिलाड़ी जोगिंदर नरवाल को भी टीम में शामिल किया है।.@Telugu_Titans are in hot form but @PuneriPaltan won’t be easy opponents! Who’ll take home the #AsliPanga tonight? pic.twitter.com/Oa4QtTtGzz
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 15, 2016
.@Telugu_Titans are closing in on @PuneriPaltan in the Matchday Panga! Who’s going to nick this one? #AsliPangapic.twitter.com/RBFRPnQv3h — ProKabaddi (@ProKabaddi) July 15, 2016
Advertisement