तेलुगु टाइटन्स35 |
पुनेरी पलटन40 |
पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटन्स को यहाँ 40-35 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया, राहुल चौधरी और दीपक हूडा का शानदार प्रदर्शन लेकिन दीपक का प्रदर्शन टीम के जीत में काफी अहम साबित हुआ।
40' रुपेश को बाहर किया पुनेरी ने और अब उनका जीतना तय है 39' दीपक हूडा का डू और डाई रेड और बोनस के साथ दो डिफेंडरों को बाहर किया, शानदार बचाव और पुनेरी पलटन अब 39-35 से आगे 39' डू और डाई रेड में राहुल चौधरी और उन्होंने दो पॉइंट हासिल किया, मैच जबरदस्त मोड़ पर अब अजय ठाकुर और संदीप नरवाल को येलो वार्ड और दोनों दो-दो मिनट के लिए बाहर हुए, पुनेरी और तलुगु को एक-एक पॉइंट मिला आखिरी ढाई मिनट बाकी और क्या तेलुगु अपने घर में तीसरे स्थान पर सीजन खत्म करेगी या पुनेरी उन्हें हराएगी? 37' दीपक हूडा का एक और सफल रेड और पुनेरी तीन अंकों से आगे 37' राहुल चौधरी का एक और सफल रेड और तेलुगु अब दो पॉइंट पीछे 36' राहुल का एक और सफल रेड और प्रमोद नरवाल बाहर 36' दीपक निवास हूडा ने दो पॉइंट हासिल किया और तेलुगु टाइटन्स ऑल आउट, रोमांचक मैच में पुनेरी पलटन अब 34-30 से आगे 35' इस बार राहुल चौधरी बाहर हुए रेड में और स्कोर फिर से बराबर 35' राहुल चौधरी ने रेड में जोगिन्दर नरवाल को बाहर किया, तेलुगु फिर से आगे 34' दीपक निवास हूडा का सुपर 10 और स्कोर अब बराबरी पर आ गया है 34' निलेश सालुंखे को बाहर किया पुनेरी के डिफेन्स ने और अंतर सिर्फ एक अंक का अब 33' अजय ठाकुर का एक और सफल रेड और अब सिर्फ दो पॉइंट पीछे पुनेरी 32' अजय ठाकुर का सफल रेड और तेलुगु की बढ़त अब फिर से तीन अंकों की 31' राहुल चौधरी ने सोमवीर शेखर को आउट किया और ये राहुल का 13वां पॉइंट 30' दीपक हूडा का एक और सफल रेड और पुणे अब तीन अंकों से पीछे 28' नितिन तोमर अपने रेड में असफल और तेलुगु टाइटन्स 28-24 से आगे 28' निलेश सालुंखे अपने रेड में बाहर हुए और पुणे वापसी करते हुए 28' दीपक हूडा का एक और सफल रेड 27' पुनेरी पलटन एक बार फिर ऑल आउट और अब तेलुगु टाइटन्स 27-22 से आगे 27' राहुल ने रेड में एक और पॉइंट हासिल किया 26' जोगिन्दर नरवाल ने अपने रेड में पॉइंट हासिल किया और पुणे को ऑल आउट होने से बचाया 26' राहुल ने एक और पॉइंट हासिल किया और पुनेरी एक बार फिर ऑल आउट की कगार पर 25' अजय ठाकुर का सफल रेड और एक पॉइंट हासिल किया 25' राहुल चौधरी ने अपने रेड में एक और पॉइंट हासिल किया और तेलुगु 22-19 से आगे 25' दीपक निवास हूडा अपने रेड में बाहर और तेलुगु को दो अंकों की बढ़त 24' राहुल चौधरी का रिव्यु और ये सफल रहा, तेलुगु टाइटन्स अब बढ़त में 23' राहुल चौधरी ने रेड में एक और पॉइंट हासिल किया और स्कोर फिर से बराबर 23' नितिन तोमर को रेड में बाहर किया तेलुगु ने और बढ़त को कम किया 22' निलेश सालुंखे को बहार किया पुनेरी के डिफेन्स ने और पुणे दो अंकों से आगे 22' दीपक हूडा ने संदीप को बाहर किया, संदीप का एक और सफल प्रयास डिफेन्स में, पुनेरी फिर से बढ़त में 21' राहुल चौधरी ने अपने रेड में दीपक हूडा को बाहर किया और पुनेरी पलटन ऑल आउट, स्कोर बराबर हाफ टाइम के समय पुनेरी पलटन को मामूली बढ़त, क्या दूसरे हाफ में ये बढ़त ज्यादा होगी या तेलुगु टाइटन्स वापसी की ओर है अग्रसर 20' हाफ टाइम से पहले का आखिरी रेड, राहुल का एक और सफल रेड और अब पुनेरी 3 अंकों से आगे लेकिन सिर्फ दीपक हूडा बचे हैं कोर्ट में 20' दीपक हूडा का एक और सफल रेड और पुनेरी को चार अंकों की बढ़त 20' राहुल चौधरी रेड में और यहाँ एक पॉइंट हासिल किया उन्होंने, स्कोर अब 16-13 पुणे के पक्ष में 19' डू और डाई रेड में नितिन तोमर और उन्हें यहाँ टैकल कर दिया तेलुगु के डिफेन्स ने, बचने का पूरा प्रयास किया था लेकिन नाकाम 18' अतुल अपने रेड में बाहर हुए लेकिन लॉबी में चले गए पुनेरी के डिफेंडर, यहाँ रिव्यु लिया गया है और अतुल का सुपर रेड करार दिया गया, स्कोर अब 16-11 से पुणे के पक्ष में 17' संदीप नरवाल अपने रेड में बाहर हुए और पुणे की डिफेन्स जबरदस्त फॉर्म में 16' नितिन तोमर डू और डाई रेड में और उन्हें तेलुगु के डिफेन्स ने टैकल किया 15' राहुल चौधरी को जोगिन्दर नरवाल ने बाहर किया, तेलुगु को झटका लगा 13' निलेश सालुंखे को जबरदस्त तरीके से बाहर किया पुनेरी के डिफेन्स ने और अब पुणे की बढ़त 13-7 13' नितिन तोमर ने अपने रेड में एक पॉइंट हासिल किया 12' डू और डाई रेड में निलेश सालुंखे और उन्होंने एक पॉइंट हासिल किया, स्कोर अब 11-7 पुणे के पक्ष में 11' दीपक निवास हूडा ने एक और रेड पॉइंट हासिल किया और पुनेरी की बढ़त 5 अंकों की हुई 9' राहुल चौधरी ने अपने रेड में दो पॉइंट हासिल किये और अब पुनेरी पलटन 10-5 से आगे, रिव्यु में राहुल को सुपर रेड मिला और यहाँ अब तेलुगु 4 पॉइंट पीछे 8' तेलुगु टाइटन्स को दीपक निवास हूडा ने किया ऑल आउट और अब पुनेरी 10-3 से आगे 8' राहुल चौधरी ने बोनस हासिल किया और प्रो कबड्डी में उनके 500 पॉइंट पूरे हुए 7' दीपक निवास हूडा ने निलेश सालुंखे को अपने रेड में बाहर किया, पुणे को 6-2 की बढ़त 7' संदीप नरवाल ने अपने रेड में टच पॉइंट हासिल किया, तेलुगु अब दो अंक पीछे 5' दीपक निवास हूडा ने रेड में पॉइंट हासिल किया और पुणे को 3 अंकों की बढ़त 5' डू और डाई रेड में आये थे रुपेश तोमर और उन्हें पुनेरी के डिफेन्स ने बाहर किया 3' नितिन तोमर ने डू और डाई रेड में पॉइंट हासिल किया, पुनेरी को बढ़त मिली 2' निलेश सालुंखे ने अपने रद में बोनस हासिल किया लेकिन रेडिंग में बाहर हुए, दोनों टीमों ने खाता खोला टॉस जीतकर तेलुगु टाइटन्स ने कोर्ट चुना है और मैच शुरू नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में जहाँ आज दो बड़े मुकाबले खेले जाने हैं। फाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स आमने-सामने होंगी, वहीं तीसरे स्थान के लिए तेलुगु टाइटन्स और पुनेरी पलटन आपस में भिड़ने वाले हैं।
लीग स्टेज में पुनेरी पलटन ने अपने 14 मैचों में 6 में जीत हासिल की और दो मैच ड्रॉ करवाए। आखिरी दिन जीत हासिल कर उन्होंने यू मुम्बा को पछाड़ा और सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर तेलुगु टाइटन्स लगातार 9 मैचों में अजेय रहकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। मंजीत छिल्लर की वापसी और पुनेरी के अथक प्रयास के बावजूद पटना पाइरेट्स ने सेमीफाइनल में उन्हें कोई मौका नहीं दिया। इस सीजन के पहले मैच में पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटन्स को 28-24 से हराया था लेकिन बेंगलुरु लेग में तेलुगु ने पहली हार का बदला लेते हुए 32-29 से जीत हासिल की थी। तेलुगु के कप्तान राहुल चौधरी ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और आज पुनेरी को सबसे ज्यादा खतरा उन्हीं से होगा। पुणे के डिफेन्स में जोगिन्दर नरवाल, सोनू नरवाल और रविंदर पहल जैसे खिलाड़ी हैं और उन्हें आज अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। इस सीजन के तीसरे सबसे जबरदस्त रेडर दीपक निवास हूडा से पुनेरी को काफी उम्मीदें होंगी। तेलुगु टाइटन्स को अपने डिफेंडरों - संदीप नरवाल और संदीप धुल से आशाएं होंगी कि वो टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दें। भारत के नक़्शे पर पुनेरी पलटन (56%) का समर्थन, तेलुगु टाइटन्स (44%) से थोड़ा आगे है।
रात 8 बजे हैदराबाद के गच्चीबाउली स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। तो तैयार हो जाइये इस रोमांचक मुकाबले के लिए और हम पल-पल की खबरों के साथ आपके लिए हाज़िर हैं।